Symptoms Of Anal Cancer In Hindi: पेट साफ करते समय यदि खून दिखाई देना या जलन महसूस होती है तो इसको अनदेखा नहीं करना चाहिए। आपके शरीर के अन्य भागों की तरह ही मलद्वार या गुदा का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक होता है। गुदा क्षेत्र की कोशिकाओं में बदलाव की वजह कैंसर भी हो सकता है। यह एक दुर्लभ कैंसर माना जाता है। मलाशय (Rectum) के अंत में एक छोटी नली होती है उसे गुदा नलिका (Anal Canal) कहा जाता है। जब मल शरीर से बाहर निकलता है तो वह गुदा नलिका से होकर ही गुजरता है। गुदा कैंसर के कारण मल में रक्त और गुदा में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं। जैसे-जैसे यह बढ़ता है, एनल एरिया में गांठ का कारण बन सकता है। कई बार मरीज इसे बवासीर समझ लेते हैं। समय पर इस रोग की पहचान से कैंसर का इलाज कम समय में किया जा सकता है। इस लेख में महाराष्ट्र तलेगांव के टीजीएच ऑन्को लाइफ कैंसर सेंटर सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट कंसल्टेंट डॉ. मृणाल परब (Dr mrunal Parab, Consultant, Surgical Oncologist, TGh onco life Cancer Center, Talegaon) से जानते हैं कि गुदा कैंसर में मरीज को क्या लक्षण दिखाई देते हैं?
गुदा कैंसर के लक्षण - Symptoms Of Anal Cancer In Hindi
गुदा कैंसर (एनल कैंसर) के लक्षण शुरुआती चरण में हल्के हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ गंभीर हो जाते हैं। यहां एनल कैंसर के मुख्य लक्षणों की जानकारी दी गई है।
मलाशय और गुदा से ब्लीडिंग - Bleeding From Anus
गुदा कैंसर होने पर व्यक्ति को गुदा और मलाशय से ब्लीडिंग हो सकती है। मल त्याग करते समय या बाद में गुदा से ब्लीडिंग होती है। आमतौर पर इसे बवासीर समझ लिया जाता है। लेकिन, लंबे समय तक यह लक्षण दिखाई दे रहा है तो यह कैंसर का संकेत कर सकता है।
गुदा में सूजन - Swelling in Anus
गुदा के पास या आसपास सूजन हो सकती है। इसके अलावा, गुदा में गांठ बनने लगती हैं। यह एनल कैंसर का लक्षण हो सकता है।
गुदा से लिक्विड बहना - Liquid Release from Anus
गुदा से असामान्य लिक्विड निकलता रहता है। यह लिक्विज रक्त के साथ, बदबूदार, या गाढ़ा और चिपचिपा होता सकता है।
गुदा क्षेत्र में खुजली और जलन - Itching And Burning Sensation On Anus
कैंसर होने पर आप गुदा क्षेत्र में खुजली महसूस हो सकती है। गुदा क्षेत्र में बदलाव होने पर सूजन और असहजता हो सकती है। ऐसे में व्यक्ति को गुदा मार्ग में बार-बार खुजली का अहसास होता है।
वजन कम होना और थकान - Weight Loss and Tiredness
गुदा कैंसर में व्यक्ति को वजन कम होने का लक्षण दिखाई देता है। साथ ही, व्यक्ति को भूख कम लगती है। कई बार व्यक्ति को थकान और कमजोरी भी महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें : मल त्याग के दौरान होता है दर्द, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
Symptoms Of Anal Cancer In Hindi: एनल कैंसर होने पर कुछ व्यक्ति को पेट साफ करने में परेशानी होती है। जबकि, कुछ लोगों को कब्ज होती है और मल त्याग करने के तरीके में बदलाव करना पड़ता है। एनल कैंसर दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है। इसके लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। यदि, इसके लक्षण दो से तीन सप्ताह तक लगातार दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।