Can stage 4 colon cancer be completely cured : जीवनशैली, खानपान, वायु प्रदूषण और कई कारणों से भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोलन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोलोरेक्टल कैंसर या कोलन कैंसर एक घातक रोग है। द लैंसेट ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित एक स्टडी बताती है कि भारत में युवाओं में कोलन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में 2022 में कोलन कैंसर के 64,863 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, इस घातक बीमारी से 38,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। अगर कोलन कैंसर का पता स्टेज 1 या 2 में चलता है, तो इसका इलाज काफी आसान हो जाता है। लेकिन जब ये बीमारी अंतिम चरण यानी स्टेज 4 में होती है, तो मरीज के मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं।
जब लोग गूगल और विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोलन कैंसर से जुड़ी जानकारियां बढ़ते हैं, तो उनके मन में सवाल आता है कि क्या स्टेज 4 कोलन कैंसर का इलाज संभव है? क्या स्टेज 4 कोलन कैंसर का रोगी पूरी तरह ठीक हो सकता है? और कोलन कैंसर के होने पर रोगी के जीने की संभावना कितनी होती है? आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंडोमेड्रा अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग (Dr. Raman Narang, Medical & Radiation Oncologist) से बात की।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है
स्टेज 4 कोलन कैंसर क्या होता है- What is Stage 4 Colon Cancer
कोलन कैंसरतब होता है जब कोलन की आतंरिक परत में कोशिकाएं अनियंत्रित तौर पर बढ़ने लगती हैं। कोशिकाओं के अनियंत्रित तरीके से बढ़ने की स्थिति समय के साथ घातक हो जाती है और कैंसर का रूप ले लेती है। स्टेज 4 कोलन कैंसर, कोलन कैंसर की एक स्टेज है। जो यह दर्शाती है कि यह कितनी दूर तक फैल चुका है। डॉ. रमन नारंग के अनुसार, स्टेज 4 कोलन कैंसर का मतलब है कि कैंसर कोलन से आगे बढ़कर शरीर के अन्य भागों जैसे लिवर, फेफड़े और पेरिटोनियम में फैल चुका है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में metastatic colon cancer भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित
स्टेज 4 कोलन कैंसर के प्रमुख लक्षण- Symptoms of Stage 4 Colon Cancer
डॉ. रमन नारंग का कहना है कि कोलन कैंसर के लक्षण शुरुआती स्टेज में बहुत ही सामान्य स्थिति में होते हैं। लेकिन जब बात स्टेज 4 कोलन कैंसर की आती है, तो ये स्थिति गंभीर और आखिरी मानी जाती है। इस स्टेज में कोलन कैंसर से पीड़ित मरीज में विभिन्न लक्षण नजर आते हैंः
- मल में खून आना
- लगातार शारीरिक थकान और कमजोरी
- हमेशा पेट में दर्द होना
- बिना किसी कारण वजन कम होना
- लिवर में फैलने की स्थिति में पीलिया
- सांस का लगातार फूलना
किन अंगों तक फैलता है स्टेज कोलन कैंसर- which organs does stage colon cancer spread?
लिवर- कोलन कैंसर सबसे पहले लिवर को प्रभावित करता है।
फेफड़े- दूसरा सबसे प्रमुख अंग है।
पेरिटोनियम- ये पेट की झिल्ली को भी चपेट में ले सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
क्या स्टेज 4 कोलन कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है- Can stage 4 colon cancer be completely cured
डॉ. रमन नारंग का कहना है कि जब कोई व्यक्ति कोलन कैंसर या किसी भी अन्य प्रकार के कैंसर से प्रभावित होता है, तो उसके और परिवार वालों के दिमाग में पहला सवाल ही यही आता है कि क्या ये पूरी तरह से ठीक हो सकता है? स्टेज 4 कोलन कैंसर की स्थिति में इस सवाल का जवाब हां और ना होने ही हो सकता है। स्टेज 4 कैंसर का मतलब ये नहीं है इसका इलाज नहीं हो सकता है। आज मेडिकल साइंस में इलाज के ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जो स्टेज 4 कोलन कैंसर के सेल्स को खत्म कर सकते हैं और मरीज की सालों-साल तक जीने की उम्मीद दे सकते हैं।
- अनकोलॉजिस्ट की मानें, तो कोलन कैंसर के सेल्स अगर शरीर के सीमित जगहों पर फैले हुए हैं, तो इसे curative surgery और adjuvant therapy के जरिए पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
- स्टेज 4 कोलन कैंसर की स्थिति में डॉक्टर इसे क्रॉनिक बीमारी की तरह ट्रीट करते हैं। इसमें ट्यूमर को छोटा करना, लक्षणों को कम करना और मरीज का जीवन सुगम बनाना शामिल होता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
स्टेज 4 कोलन कैंसर में रोगी के जीने की संभावना कितनी होती है- What are the chances of survival for stage 4 colon cancer?
स्टेज 4 कोलन कैंसर में रोगी के जीने की संभावना इस स्थिति पर निर्भर करती है कि कैंसर के सेल्स कहां-कहां तक फैले हुए हैं। इस कैंसर का इलाज किन परिस्थितियों में किया जा रहा है, कीमोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी किस तरीके से मरीज के शरीर में रिस्पॉन्स कर रहे हैं। डॉक्टर बताते हैं कि अगर मरीज का शरीर सही तरीके से दवाओं, थेरेपी को अपना रहा है, तो उसके जीने की संभावना साल तक बढ़ जाती है। इसके अलावा स्टेज 4 कोलन कैंसर सिर्फ लिवर में सीमित मेटास्टेसिस है और इस स्थिति में मरीज की सर्जरी की जाती है, तो उसके जीवनकाल को 5 से 6 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
स्टेज 4 कोलन कैंसर कितने समय तक जीवित रह सकता है- How long can someone with Stage 4 colon cancer survive?
स्टेज 4 कैंसर में रोगी के जीने की संभावना कैंसर के फैलाव और इलाज में इस्तेमाल की जा रही थेरेपी पर निर्भर करती है। अगर स्टेज 4 कोलन कैंसर के इलाज में दी जा रही दवाएं, कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी सही तरीके से काम करती है, तो मरीज के जीवित रहने की संभावना 1 से 4 साल तक हो सकती है। कुछ मामलों में मरीज 5 से 6 साल तक भी जीवित रह सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है
निष्कर्ष
स्टेज 4 कोलन कैंसर निश्चित रूप कैंसर का एक खतरनाक स्टेज है, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि मरीज का जीवन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। आज मेडिकल साइंस में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जो न सिर्फ कोलन कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज रही है, बल्कि उन्हें जीने की नई उम्मीद भी दे रही है। कोलन कैंसर के स्टेज 4 में कुछ मरीजों की बीमारी पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। यदि समय पर इलाज मिल जाए और कैंसर सीमित फैला हो।
FAQ
कोलन कैंसर कैसे होता है?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलन कैंसर बृहदान्त्र (कोलन) की अंदरूनी परत में कोशिकाओं के अनियंत्रित तरीके से बढ़ने के कारण होता है। यह आमतौर पर पॉलीप्स से शुरू होता है, जो समय के साथ कैंसर में बदल सकते हैं। कोलन कैंसर मुख्य रूप से खराब खानपान, धूम्रपान और मोटापा के कारण होता है।क्या कोलन कैंसर सर्जरी के बिना ठीक हो सकता है?
नहीं, कोलन कैंसर या किसी भी अन्य प्रकार के कैंसर को बिना सर्जरी के ठीक करना असंभव है। कैंसर से ग्रस्त मरीज को ठीक करने के लिए कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी का सहारा लिया जाता है।क्या कोलन कैंसर स्टेज 4 इलाज योग्य है?
नहीं, कोलन कैंसर स्टेज 4 को पूरी तरह से इलाज के योग्य नहीं माना जा सकता है। हालांकि इसका इलाज है। डॉक्टर कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, सर्जरी और इम्यूनोथेरेपी से कोलन कैंसर स्टेज 4 में कैंसर सेल्स को फैलने से रोका जा सकता है। जिससे मरीज के जीने की संभावना 2 से 3 साल और कुछ मामलों में 5 से 6 साल तक बढ़ सकती है।