Doctor Verified

क्या बासी थूक लगाने से डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं? डॉक्टर से जानें सच

हमारे आसपास कई तरह से अंधविश्वास फैले हुए हैं, जैसे कि कई लोग डार्क सर्कल होने पर बासी थूक लगाते हैं और उन्हें लगता है कि इससे डार्क सर्कल की समस्या कम हो सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में बासी थूक लगाने से डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं या ये सिर्फ एक अंधविश्वास है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बासी थूक लगाने से डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं? डॉक्टर से जानें सच


हमारे समाज में अंधविश्वास की जड़ें बहुत गहरी हैं। हर क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या व्यक्तिगत जीवन कुछ ऐसे विश्वास प्रचलित हैं जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता, लेकिन फिर भी लोग उन्हें सच मान बैठते हैं। खासकर सेहत से जुड़े अंधविश्वास लोगों के जीवन और शरीर पर गलत असर डाल सकते हैं। इन्हीं में से एक अजीबो-गरीब विश्वास है बासी थूक यानी सुबह की पहली लार को डार्क सर्कल्स पर लगाना। सोशल मीडिया, लोककथाओं और घरेलू नुस्खों में कई लोग यह दावा करते हैं कि सुबह उठते ही बिना कुल्ला किए या ब्रश किए मुंह की लार को आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे (dark circle ko kaise kam kare) कम हो जाते हैं। कुछ इसे दादी-नानी का नुस्खा बताते हैं तो कुछ इसे नेचुरल इलाज मानते हैं।

लेकिन सवाल यह है कि क्या इस दावे में कोई सच्चाई है? क्या वाकई बासी थूक लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो सकते हैं? या यह एक ऐसा अंधविश्वास है जो बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण के बस पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है? सेहत और खानपान से जुड़े ऐसे ही मिथकों और अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस के बारे में बताने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स की मदद से ऐसे ही अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्य बताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। क्या बासी थूक लगाने से डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं? इसे बारे में सही जानकारी के लिए हमने डॉ. शिवम स्किन सेंटर और इटरनल हॉस्पिटल जयपुर के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. शिवम गोयल (Dr. Shivam Goyal, Consultant Dermatologist & Hair Transplant Specialist, Dr. Shivam’s Skin Centre & Eternal Hospital Jaipur) से बात की-

क्या है सुबह की लार का यह नुस्खा?

सुबह उठते ही मुंह की पहली लार को बिना ब्रश किए, बिना कुल्ला किए उंगली पर लेकर आंखों के नीचे लगाने का सुझाव कई घरेलू नुस्खों में दिया गया है। दावा है कि लार में विशेष एंजाइम होते हैं जो त्वचा को साफ करने, सूजन कम करने और काले घेरों को हल्का करने में मदद करते हैं। कुछ लोग इसे 'नेचुरल आयुर्वेदिक उपाय' मानते हैं, परंतु क्या वास्तव में ऐसा कोई वैज्ञानिक आधार मौजूद है?

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को मेंहदी लगाने से क्यों मना किया जाता है? ये अंधविश्वास है या इसके पीछे है साइंस

क्या बासी थूक लगाने से डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं - Does Early Morning Saliva Cure Dark Circles

डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. शिवम गोयल बताते हैं कि सुबह की लार में बैक्टीरिया और विषाक्त तत्व हो सकते हैं, जो मुंह में रातभर जमा होते हैं। इसे आंखों के पास की नाजुक त्वचा पर लगाना इंफेक्शन या एलर्जी का कारण बन सकता है। यह उपाय न केवल अप्रभावी है, बल्कि नुकसानदायक भी हो सकता है। यह दावा पूरी तरह से अंधविश्वास पर आधारित है। सोशल मीडिया पर फैले इन नुस्खों से सावधान रहने की जरूरत है। वैज्ञानिक प्रमाण के बिना किसी भी उपाय को अपनाना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि हमारे पास कई ऐसे केस आते हैं जहां आंखों के पास जलन, रैशेज या इंफेक्शन की शिकायत होती है और जब कारण पूछें तो मरीज बताते हैं कि उन्होंने कोई घरेलू नुस्खा अपनाया था। लार वाला नुस्खा उनमें आम है।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या बुखार में नहाने से सच में शरीर का तापमान और बढ़ जाता है? जानें क्या कहता है साइंस

आजकल YouTube, Instagram, WhatsApp और Facebook जैसे प्लेटफार्मों पर खुद को स्किन एक्सपर्ट या हर्बल डॉक्टर बताने वाले कई लोग इन नुस्खों को प्रचारित कर रहे हैं। लाखों व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स देख कर आम लोग भ्रमित हो जाते हैं। ये वीडियो अक्सर वैज्ञानिक तथ्यों का उपयोग नहीं करते, बल्कि भावनात्मक या पारंपरिक बातें कहकर लोगों को लुभाते हैं।

अंधविश्वास कैसे फैलते हैं?

भारत में पारंपरिक ज्ञान और घरेलू नुस्खों की गहरी पैठ है और इनमें से कई उपाय कारगर हो सकते हैं, लेकिन जब इन्हें वैज्ञानिक आधार के बिना फैलाया जाता है, तो यह अंधविश्वास का रूप ले लेते हैं। 'सुबह की लार से डार्क सर्कल्स ठीक करने' जैसे उपाय उसी श्रेणी में आते हैं, जिनके कोई प्रमाण नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: अंधविश्वास या साइंस: क्या वाकई पपीता और अनानास खाने से गर्भपात होता है? डॉक्टर से जानें

dark circle ko kaise kam kare

डार्क सर्कल्स क्यों होते हैं? - What are the main causes of dark circles

डार्क सर्कल्स का कोई एक कारण नहीं होता, बल्कि कई कारण मिलकर डार्क सर्कल्स की समस्या समय के साथ बढ़ती है।

  • नींद की कमी
  • तनाव और थकान
  • अनुवांशिक कारण
  • एलर्जी या स्किन की (dark circle kyo hote hai) समस्या
  • उम्र बढ़ने से त्वचा का पतला होना
  • शरीर में पानी की कमी

डार्क सर्कल को कैसे सही करें? - how to fix dark circles naturally

अगर आप डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो ये कुछ नेचुरल तरीके फायदे (dark circle ko kaise sahi karen) कर सकते हैं?

  • रोजाना 7–8 घंटे की नींद लें
  • आंखों को दिन में 2 बार ताजे ठंडे पानी से धोएं
  • विटामिन K और E युक्त क्रीम का उपयोग करें
  • तनाव कम करें, ध्यान और प्राणायाम करें
  • धूप में चश्मा पहनें
  • अगर समस्या बनी रहे तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें।

निष्कर्ष

सुबह की लार से डार्क सर्कल्स का इलाज करने का दावा वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं है। यह एक अंधविश्वास है, जो भ्रम फैला रहा है और लोगों को गलत दिशा में ले जा रहा है। स्वास्थ्य के मामलों में घरेलू नुस्खों को अपनाने से पहले हमेशा किसी प्रमाणित डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • आंखों के नीचे काले घेरे किसकी कमी से होते हैं? 

    आंखों के नीचे काले घेरे अक्सर शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण होते हैं, खासकर आयरन, विटामिन B12, विटामिन K और विटामिन D की कमी से। नींद की कमी, थकान, तनाव, एलर्जी, ज्यादा स्क्रीन टाइम और आनुवांशिक कारण भी इसके पीछे हो सकते हैं। जब शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण नहीं मिलता, तो त्वचा पतली हो जाती है जिससे काले घेरे नजर आते हैं। 
  • डार्क सर्कल कैसे ठीक करें? 

    डार्क सर्कल ठीक करने के लिए सबसे पहले पर्याप्त नींद (7–8 घंटे) लेना जरूरी है। आंखों पर ठंडे टी बैग्स या खीरे के स्लाइस रखने से सूजन और कालापन कम होता है। आंखों की नियमित मसाज बादाम या नारियल तेल से करें। तनाव कम करने के लिए ध्यान और योग अपनाएं। सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ऐसा इसलिए, क्योंकि धूप से डार्क सर्कल बढ़ सकते हैं।
  • स्किन को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए? 

    स्किन को हेल्दी रखने के लिए सबसे पहले बैलेंस डाइट लेना जरूरी है, जिसमें फल, सब्जियां, सूखे मेवे शामिल हो। रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें और तनाव से बचें। स्किन को रोज साफ करें, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं। हफ्ते में एक-दो बार स्क्रबिंग से डेड स्किन हटाएं। धूम्रपान और शराब से बचें, क्योंकि ये त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। 

 

 

 

Read Next

आपकी नींद को किस तरह से प्रभावित करता है अल्जाइमर रोग, डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS