Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को मेंहदी लगाने से क्यों मना किया जाता है? ये अंधविश्वास है या इसके पीछे है साइंस

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को मेंहदी न लगाने की सलाह दी जाती है। प्रेग्नेंसी में मेंहदी लगाने से जुड़ा हमारे समाज में कई तरह के अंधविश्वास फैले हुए हैं, आइए जानते हैं उनके पीछे की सच्चाई के बारे में- 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को मेंहदी लगाने से क्यों मना किया जाता है? ये अंधविश्वास है या इसके पीछे है साइंस


भारत में कोई त्योहार हो या फिर शादी-विवाह का सीजन हो महिलाओं का मेहंदी लगाना एक रिवाज बन गया है। भारत में किसी भी खास मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है। फिर चाहे लड़की की शादी हो या लड़के की, कोई त्योहार हो या व्रत आपको अधिकतर महिलाओं और लड़कियों के हाथों में मेंहदी रची हुई दिख जाएगी। लेकिन, आपने अक्सर ये भी सुना होगा कि अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है तो उसे मेंहदी नहीं लगानी चाहिए। अलग-अलग राज्यों और जगहों पर प्रेग्नेंसी के दौरान मेंहदी लगाने को लेकर अलग-अलग धारणाएं और अंधविश्वास है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको आयुर्वेद और डॉक्टर के नजरिए से जानने की कोशिश करेंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान क्या सच में मेंहदी लगाने से मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है या ये सिर्फ अंधविश्वास है।

आपको बता दें कि हमारे समाज में इसी तरह के कई अंधविश्वास और मिथक फैले हुए हैं। इसलिए, सेहत और खानपान से जुड़े ऐसे ही मिथकों और अंधविश्वास के पीछे छिपे साइंस के बारे में बताने के लिए ओन्लीमायहेल्थ "अंधविश्वास या साइंस" सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के तहत हम आपको भारत में फैले ऐसे ही अंधविश्वासों से जुड़े साइंस और वैज्ञानिक तथ्य बताने की पूरी कोशिश करेंगे। आज के इस सीरीज में हम प्रेग्नेंसी के दौरान मेंहदी लगानी चाहिए या नहीं?

प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगाने से जुड़े अंधविश्वास

बचपन से हम सभी अपने घरों में मां, बहन, भाभी और दादी सभी को तीज-त्योहारों पर मेहंदी लगाते हैं। लेकिन, अगर घर में कोई महिला प्रेग्नेंट हो तो उसे मेहंदी लगाने से मना किया जाता है। अगर आप उनसे पूछे की प्रेग्नेंसी में मेंहदी क्यों नहीं लगानी चाहिए, तो सभी का जवाब अलग-अलग होता है। कोई प्रेग्नेंसी में मेंहदी न लगाने का कारण भूत या बुरे साय से जोड़ देता है, जबकि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि प्रेग्नेंसी में मेंहदी लगाने से इसकी छाप बच्चे पर पड़ सकती है। इसके अलाव, भी कई तरह की मान्यताएं हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हाथ में मेहंदी लगाने से मना करती हैं, या उसे अशुभ के साथ जोड़ती हैं।

इसे भी पढ़ें: मेहंदी लगाने के बाद हाथों में हो जाती है एलर्जी तो अपनाएं ये 5 टिप्स, जलन और खुजली से मिलेगी राहत

डॉक्टर के हिसाब से क्या प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगा सकते हैं?

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के मेहंदी लगाने से जुड़ी कई अलग-अलग राय है, लेकिन आमतौर पर गर्भावस्था में मेहंदी न लगाने की सलाह दी जाती है। दिल्ली के आनंद निकेतन में स्थित गायनिका: एवरी वुमन मैटर क्लीनिक की सीनियर कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन के अनुसार, "आजकल जितने भी मेहंदी के प्रोडक्ट्स मार्केट में मिलते हैं, उनमें अलग-अलग तरह के केमिकल मिलते हैं और ये केमिकल प्रेग्नेंसी के दौरान आपके शरीर पर किस तरह असर दिखाएंगे इस बारे में कह पाना मुश्किल होता है। इसलिए, प्रेग्नेंसी के दौरान मेहंदी न लगाना सही माना जाता है, ताकि इसके केमिकल के कारण आपके शरीर पर होने वाले किसी भी तरह के नकारात्मक प्रभाव से बचाव संभव हो।"

आयुर्वेद के अनुसार प्रेग्नेंसी में मेहंदी लगानी चाहिए या नहीं?

रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा के अनुसार, "आज के समय में मार्केट में जो मेहंदी मिल रही है, वो सिंथेटिक आ रही है, जिसके इस्तेमाल से स्किन एलर्जी या कुछ अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान मेहंदी लगाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि खुद ही मेहंदी की पत्तियों को कूटकर इस्तेमाल करें। लेकिन, आर्टिफिशियल या मार्केट में मिलने वाली केमिकल वाली मेंहदी का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल आपकी स्किन से जुड़ी समस्याओं को ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसलिए, प्रेग्नेंसी में आप मेहंदी को अपने हाथों पर लगा सकते हैं, लेकिन केमिकल वाली मेहंदी का इस्तेमाल करने से बचें, घर की पीसी मेहंदी का ही उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: मेहंदी के पत्तों के पानी से धोएं बाल, दूर होंगी बालों से जुड़ी कई समस्याएं

क्या कहती है स्टडी

रिसर्च जर्नल ऑफ फार्माकोलॉजी और फार्माकोडायनामिक्स की एक स्टडी के अनुसार, मेहंदी की जड़ का अर्क प्रेग्नेंसी के दौरान हानिकारक हो सकता है। दरअसल इसके अर्क का इस्तेमाल कुछ प्रेग्नेंट चूहों पर किया गया है। इस अर्क के इस्तेमाल से चूहों में गर्भपात की समस्या को देखा गया है। स्टडी के अनुसार, यह अर्क अंडाशय के कामकाम में रुकावट डालता है और अंडाणु के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है। लेकिन, इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि ये स्टडी मेहंदी की जड़ के अर्क पर की गई है, न कि हाथों पर लगाने वाली साधारण मेहंदी, जो इसकी पत्तियों से तैयार की जाती है। इसलिए, इस बात का ठोस प्रमाण तो नहीं है कि हाथों पर लगाने वाली मेहंदी प्रेग्नेंट महिलाओं को नुकसान पहुंचाती है, लेकिन फिर भी मेंहीद में केमिकल मिलाए जाते हैं, तो आपके स्किन और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

Read Next

क्या एक्टोपिक प्रेग्नेंसी को दोबारा होने से रोका जा सकता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer