Can Sperm Cause Itching And Burning In Hindi: आपने शायद ही कभी किसी को यह कहते सुना होगा कि उन्हें स्पर्म के कारण इचिंग और जलन का अहसास हो रहा है। जबकि, कई लोग को स्पर्म की वजह से इस तरह की समस्या होती है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह रेयर कंडीशन है, जब किसी को स्पर्म से परेशानी होती है। इसके बावजूद, इस स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्पर्म के कारण हो रही इचिंग और जलन भविष्य में जाकर बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकता है। इस तरह की परेशानी से कैसे बचा जा सकता है, इस बारे में जानने के लिए आवश्यक है कि हमें पता हो कि आखिर स्पर्म के कारण इचिंग और जलन क्यों होती है? इससे कैसे बचा जा सकता है। जानें, Gr. Noida west स्थित सर्वोदय अस्पताल के सलाहकार - यूरोलॉजी डॉ. मिथलेश यादव से।
स्पर्म से इचिंग और जलन के कारण- Causes Of Sperm Itching And Burning In Hindi
जैसा कि यह पहले ही बताया गया है कि ऐसा बहुत रेयर यानी दुर्लभ मामलों में दिखता है कि किसी को स्पर्म से इचिंग और जलन की दिक्कत हो रही है। लेकिन, इसे हम सीमन एलर्जी या सेमिनल प्लाजमा हाइपसेंसिटिविटी के नाम से जानते हैं। सवाल है, ऐसा क्यों हेता है? दरअसल, वीर्य में प्रोटीन हेता है। जब किसी को सीमन में मौजूद प्रोटीन से एलर्जी होती है, तो बॉडी सीमन के संपर्क में आते ही रिएक्ट करने लगता है। नतीजतन, व्यक्ति को खुजली और जलन जैसी दिक्कत हो सकती है। आपको बता दें कि यह सीमन एलर्जी की दिक्कत पुरुष और महिला दोनों को हो सकती है। हालांकि, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें: वजाइना में एलर्जिक रिएक्शन क्यों होता है? जानें 5 कारण और लक्षण
सीमन एलर्जी के लक्षण- Semen Allergy Symptoms In Hindi
सीमन एलर्जी होने पर इचिंग और जलन होना इसके सबसे सामान्य लक्षणों में से एक हैं। इसके अन्य लक्षणों की बात करें, तो वे इस प्रकार हैं-
- त्वचा का लाल होना
- सूजन आना
- सीमन के संपर्क में आते ही दर्द होना
- कुछ गंभीर मामलों में पित्त की समस्या होना और सांस उखड़ना
इसे भी पढ़ें: वजाइना से ब्लीडिंग होने के हो सकते हैं ये 10 कारण, गर्भाशय को हो सकता है नुकसान
सीमन एलर्जी का ट्रीटमेंट- Semen Allergy Treatment In Hindi
महिलाओं को सीमन एलर्जी को लेकर अधिक कॉन्शस रहना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई गंभीर मामलों में यह देखने में आता है कि अगर महिला को सीमन एलर्जी है, तो उन्हें कंसीव करने में दिक्कत आती है। आपको बता दें कि सीमन एलर्जी एक ऐसी चीज है, जिससे बचना मुश्किल है। अगर किसी को यह समस्या है, तो उन्हें डॉक्टर से अपनी जांच करवानी चाहिए। विशेषज्ञ इस बचाव के लिए कुछ मेडिसिन देते हैं, जिसे यौन संबंध बनाने से पहले लेना होता है। इसके अलावा, योनि को डिसेंसिटाइज किया जाता है। इस तरह की प्रक्रिया की मदद से योनि को वीर्य के प्रति असंवेदनशील बनाने में मदद की जाती है। इसके तहत, कुछ-कुछ समय के गैप में योनि में वीर्य की थोड़ी सी मात्रा डाली जाती है, जिससे सहनशीलता बढ़ सके।
इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स किया जा सकता है, जानिए एक्सपर्ट की राय
विशेषज्ञ की राय- Doctor Suggestions
यूं तो सीमन एलर्जी दुर्लभ स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। इसके बावजूद, इस तरह की कंडीशन के प्रति लापरवाही दिखाना सही नहीं है। अगर किसी को स्पर्म के संपर्क में आते ही रेडनसे, जनल और खुजली जैसी दिक्कतें होने लगती हैं, तो उन्हें तुरंत कुछ टेस्ट करवाने चाहिए। ध्यान रखें कि स्पर्म एलर्जी के कई लक्षण एसटीआई और यीस्ट इंफेक्शन जैसे नजर आते हैं। इसलिए, स्पर्म एलर्जी की पुष्टि के लिए आवश्यक है कि स्किन टेस्ट करवाएं। वहीं, जब भी यौन संबंध स्थापित करें, तो कंडोम का इस्तेमाल अवश्य करें। यह न सिर्फ अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाता है, बल्कि इसकी वजह से सीमन एलर्जी जैसी समस्याओं में भी कारगर तरीके से काम करता है।
All Image Credit: Freepik