Doctor Verified

क्या भैंस का दूध पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है? जानें दिल के मरीजों को इसे क्यों नहीं पीना चाहिए

भैंस का दूध पीने से कुछ लोग इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इनमें फैट की मात्रा ज्यादा होती है। लेकिन, क्या है यह फैट शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ा सकता है। आइए, जानते हैं इस बारे में दिल के डॉक्टर से।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या भैंस का दूध पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है? जानें दिल के मरीजों को इसे क्यों नहीं पीना चाहिए


हाई कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना धमनियों की सेहत को प्रभावित कर सकता है। इससे दिल पर प्रेशर पड़ता है और हार्ट अटैक की समस्या हो सकती है। पर समझने वाली बात यह है कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ता कैसे है? दरअसल, जब भी हम ट्रांस फैट या अनहेल्दी फैट से भरपूर चीजों का सेवन करते हैं तो इनसे निकलने वाले लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन शरीर में जमा होने लगते हैं, खासकर कि यह धमनियों की दीवारों पर जमा हो जाते हैं और फिर ब्लड सर्कुलेशन के रास्ते को सकड़ा करने लगते हैं। इस दौरान दिल को शरीर को ब्लड पंप करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है जिसससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डाइट की एक बड़ी भूमिका होती है और डाइट का ही एक हिस्सा है दूध। तो आज हम बात करेंगे कि भैंस का दूध हाई कोलेस्ट्ऱॉल की वजह बन सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने Dr. Sanjay Bhat, Sr. Consultant - Interventional Cardiology, Aster CMI Hospital, Bangalore से बात की।

क्या भैंस का दूध पीने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है-Does buffalo milk increase cholesterol?

Dr. Sanjay Bhat कहते हैं कि ''भैंस का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन इसमें गाय के दूध की तुलना में फैट और कोलेस्ट्रॉल भी ज्यादा होता है।'' भैंस के दूध में ज्यादातर संतृप्त वसा होती है, जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) यानी लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन को बढ़ा सकती है। जब LDL कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, तो यह धीरे-धीरे रक्त वाहिकाओं को ब्लॉक कर सकता है और हृदय में रक्त प्रवाह को कम कर सकता है। इससे हृदय को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और दिल का दौरा या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

नियमित रूप से भैंस का दूध पीना कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है

इसलिए इस दौरान हृदय रोगियों के लिए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखना बेहद जरूरी हो जाता है। नियमित रूप से भैंस का दूध पीना उनके लिए सुरक्षित नहीं हो सकता क्योंकि यह आहार में संतृप्त वसा (saturated fat) की मात्रा बढ़ा देता है। हालांकि, भैंस के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन होते हैं, लेकिन इसका हाई फैट हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए इन लाभों को कम कर सकती है। इससे वजन भी बढ़ सकता है, जिससे हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल में भुने हुए चने का सेवन कितना फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए दूध पीने का सही तरीका

डॉ. संजय बताते हैं दूध शरीर के लिए हर प्रकार से जरूरी है क्योंकि ये प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा सोर्स है। लेकिन, अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो आपको दूध पीना बंद करने की बजाय इसे पीने के तरीके में बदलाव करना चाहिए। जैसे कि आप गाय का दूध पी सकते हैं या फिर टोन्ड दूध पी सकते हैं। आमतौर पर हृदय रोगियों के लिए दूध बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें फैट और कोलेस्ट्रॉल कम होता है। स्किम्ड दूध (Skimmed milk) या बादाम या ओट मिल्क जैसे पौधों से प्राप्त दूध भी एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। तो आप पूरी तरह से दूध छोड़ने की जगह इन विकल्पों का चुनाव करें।

high cholesterol

हर किसी के लिए नुकसानदेह नहीं है भैंस के दूध

जिन लोगों को हृदय रोग का खतरा नहीं है, उनके लिए भैंस का दूध अभी भी स्वास्थ्यवर्धक हो सकता है, क्योंकि यह ऊर्जा और पोषण प्रदान करता है। इसके अलावा यह विटामिन ए, डी और बी12 से भरपूर है। इसका कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों को हेल्दी रखने के साथ इन्हें मजबूती देता है। इसके अलावा इसमें ओमेगा-ओमेगा-6 होता है जो कि दिल की सेहत को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह डाइजेशन को बेहतर बनाने के साथ और मसल बिल्डिंग में मदद करता है। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि कम उम्र में आपकी हड्डियां ऑस्टियोपोरोसिस की शिकार न हो तो आप इस दूध को पी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ग्रीन टी पीने से घटेगा कोलेस्ट्रॉल और बढ़ेगी दिल की सेहत, एक्सपर्ट से जानें फायदे

लेकिन हृदय रोगियों के लिए, इससे बचना या कम फैट वाले विकल्पों का सेवन करना बेहतर है। डाइट में भैंस के दूध को शामिल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना हमेशा सबसे अच्छा कदम होता है। इस तरह, आप हृदय स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित रूप से दूध का आनंद ले सकते हैं।

FAQ

  • दूध पीन के क्या-क्या नुकसान होता है?

    दूध पीने के वैसे कोई नुकसान नहीं हैं लेकिन जिन लोगों को दूध नहीं पचता, उनके लिए दूध पीना नुकसानदेह हो सकता है। इससे ब्लोटिंग, गैस, मतली और उल्टी हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों कों इससे गंभीर एलर्जी हो सकती है।
  • 1 दिन में कितना दूध पीना चाहिए?

    NIH के अनुसार एक व्यस्क को 3 कप दूध पीना चाहिए। इसका मतलब है कि आपको 250-750 ml दूध जरूर पीना चाहिए। इसस कम दूध पीना, सेहत के लिए किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं है।
  • वजन बढ़ाने के लिए दूध कब पीना चाहिए?

    वजन बढ़ाने के लिए आपको दूध को रात में सोते समय पीना चाहिए। इससे वेट बढ़ाने में मदद मिलती है और आप आसानी से वेट गेन कर लेते हैं। इसके अलावा आप वेट बढ़ाने के लिए दूध में केला मिलाकर भी पी सकते हैं।

 

 

 

Read Next

हेल्दी पैंक्रियाज के लिए कौन सी सब्जियां फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें 

Disclaimer

TAGS