Doctor Verified

डेंगू के ये लक्षण द‍िखने पर हो जाएं सतर्क, यह है बीमारी की गंभीर स्‍टेज

डेंगू के शुरुआती लक्षणों जैसे तेज बुखार, बदन दर्द व खून की कमी को नजरअंदाज न करें। समय पर इलाज से गंभीर स्टेज से बचा जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डेंगू के ये लक्षण द‍िखने पर हो जाएं सतर्क, यह है बीमारी की गंभीर स्‍टेज


डेंगू एक तरह का वायरल इंफेक्‍शन है, जो एड‍िस मच्‍छर के काटने से फैलता है। शुरुआत में इसके लक्षण हल्‍के होते हैं। डेंगू होने पर स‍िरदर्द, थकान या बुखार होना आम है, लेक‍िन समय पर ध्‍यान न द‍िया जाए, तो डेंगू के लक्षण गंभीर रूप ले लेते हैं और तेज बुखार, ब्‍लड प्रेशर ग‍िरना और अंगों पर बुरा असर पड़ने जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं। ऐसे में समय पर इलाज और लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। इस लेख में हम डेंगू के गंभीर लक्षणों के बारे में बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ. सीमा यादव से बात की।

1. ब्‍लड प्रेशर का ग‍िरना- Low Blood Pressure

डॉ. सीमा यादव ने बताया क‍ि गंभीर डेंगू में ब्लड प्रेशर तेजी से गिर सकता है, जिससे चक्कर, बेहोशी जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। यह स्‍थ‍ित‍ि गंभीर है और इस स्‍थ‍िति‍ में तुरंत हॉस्‍प‍िटल जाना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- OMH Hyperlocal: बिहार में साल दर साल क्यों बढ़ रही है मच्छरों से जुड़ी बीमारियां? जानें इसके कारण डॉक्टरों से

2. ब्‍लीड‍िंग- Bleeding

नाक, मसूड़ों या त्वचा पर छोटे-छोटे धब्बे और ब्‍लीड‍िंग होना गंभीर डेंगू का लक्षण (Dengue Ka Lakshan) है। यह प्लेटलेट्स की कमी और ब्‍लीड‍िंग की संभावना बढ़ने का संकेत देता है। ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित र‍िपोर्ट में बताया गया है क‍ि इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि गंभीर डेंगू में ब्‍लीड‍िंग हो सकती है, जिसके कारण शॉक, अंगों का फेल होना और ज्‍यादा खून बहने की समस्‍या हो सकती है।

3. कमजोरी और थकान- Extreme Weakness And Fatigue

dengue-ke-lakshan

डेंगू की गंभीर स्‍टेज में इम्‍यून‍िटी पॉवर कम हो जाती है। मरीज को थकान, कमजोरी और काम करने में समस्‍या महसूस होती है। यह संकेत है क‍ि अंगों को पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन और पोषण नहीं म‍िल रहा है।

4. बार-बार उल्टी होना- Persistent Vomiting And Nausea

डेंगू के गंभीर स्टेज में मरीज को बार-बार उल्टी और लगातार मतली हो सकती है। यह संकेत है कि शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और पानी की कमी हो रही है। अगर ड‍िहाइड्रेशन की स्‍थ‍िति‍ लंबे समय तक रहती है, तो अंगों की कमजोरी का खतरा बढ़ जाता है।

5. पेट में तेज दर्द होना- Severe Abdominal Pain

ज्‍यादा पेट दर्द गंभीर डेंगू का लक्षण है। पेट में लगातार या बढ़ता हुआ दर्द, कभी-कभी अंगों के चारों ओर फैलता है और यह संकेत देता है कि इंफेक्‍शन गंभीर स्टेज में पहुंच चुका है। इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष:

डेंगू के शुरुआती लक्षण हल्के हो सकते हैं, लेकिन अगर गंभीर संकेत नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बार-बार उल्टी, पेट दर्द, ब्‍लीड‍िंग, बहुत कमजोरी और ब्लड प्रेशर में गिरावट गंभीर डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। समय पर इलाज के साथ जान बचाना संभव है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्म या ठंडा! हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए किस पानी से नहाएं?

Disclaimer

TAGS