Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में डेंगू हो जाए तो क्या करें और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें सावधानियां

Dengue During Pregnancy: गर्भवती महिलाओं को डेंगू के लक्षण दिखने पर जांच जरूर करानी चाहिए और उचित इलाज लेना चाहिए, जानें जरूरी सावधनियां।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में डेंगू हो जाए तो क्या करें और क्या नहीं? डॉक्टर से जानें सावधानियां


Dengue During Pregnancy: डेंगू का बुखार एक वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मानसून के दौरान होने वाली आम समस्या है और गर्भवती महिलाओं के लिए गंभीर हो सकती है। डेंगू बुखार से बचने के लिए बारिश के दौरान और उसके बाद के मौसम में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। कई बार गर्भवती महिलाएं डेंगू बुखार के लक्षणों को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसा करना सेहत के लिए बहुत आम है और सभी को प्रभावित कर सकता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए यह विशेष रूप से गंभीर हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, प्रेग्नेंसी में डेंगू होने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

प्रेग्नेंसी में डेंगू होने पर क्या करें और क्या नहीं?

प्रेग्नेंसी में डेंगू की समस्या ज्यादा गंभीर हो सकती है। इसकी वजह से गर्भवती महिला के साथ गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत को भी खतरे हो सकते हैं। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "डेंगू बुखार एजिप्टी एडीज नामक मादा मच्छरों के काटने से होता है। डेंगू संक्रमण होने पर मरीज को तेज बुखार, शरीर में कमजोरी और डायरिया, मतली और उल्टी की समस्या होती है, लेकिन कुछ मामले एसिम्पटोमेटिक भी हो सकते हैं। गर्भवती महिलाओं को डेंगू के लक्षण दिखने पर जांच जरूर करानी चाहिए और उचित इलाज लेना चाहिए। इलाज में देरी इस स्थिति में गंभीर हो सकती है।"

Dengue During Pregnancy Tips To Manage And precautions

प्रेग्नेंसी में डेंगू होने पर क्या करें-

  • डॉक्टर से मिलें: डेंगू का जल्द से जल्द पता लगाना और इलाज शुरू करना जरूरी है। लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर जांच कराएं।
  • आराम करें: अपने शरीर को आराम दें ताकि वह संक्रमण से लड़ सके।
  • तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं: शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए पानी, नारियल पानी, और शोरबा (सूप) का सेवन करें।
  • हल्का और पौष्टिक भोजन खाएं: ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें जो आपके पेट को परेशान न करें और पोषण दें।
  • बुखार कंट्रोल: बुखार कम करने के लिए हल्के कपड़े पहनें और शरीर को गीले कपड़े से पोंछें।

इसे भी पढ़ें:  Fact Check: क्या डेंगू जीवन में सिर्फ एक बार होता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

प्रेग्नेंसी में डेंगू होने पर क्या न करें?

  • खुद से दवा न लें: गर्भावस्था के दौरान कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। कुछ दवाएं आपके और आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
  • पैनिक न करें: डेंगू गंभीर हो सकता है, लेकिन उचित देखभाल के साथ, ज्यादातर लोग ठीक हो जाते हैं। इस स्थिति में पैनिक करने से बचें।
  • घरेलू नुस्खे से बचें: डेंगू होने पर गर्भवती महिलाओं को बिना किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह के घरेलू उपचार नहीं अपनाना चाहिए।

प्रेग्नेंसी में डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षण अन्य वायरल संक्रमणों के जैसे ही होते हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को इन लक्षणों का ध्यान जरूर रखना चाहिए-

  • तेज बुखार (104°F या उससे अधिक)
  • तेज सिरदर्द
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • आंखों के पीछे दर्द
  • थकान
  • उल्टी या जी मिचलाना
  • स्किन पर लाल चकत्ते
  • योनि से हल्का रक्तस्राव

इसे भी पढ़ें:  क्या डेंगू की वजह से बाल झड़ने लगते हैं? जानें इसके कारण और बचाव

प्रेग्नेंसी में डेंगू होने पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इससे बचने के लिए पर्याप्त रेस्ट और हेल्दी डाइट का सेवन जरूर करें। इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घर के आसपास पानी जमा होने न दें और लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

प्रेग्नेंसी में बैक्टीरियल वेजिनोसिस (वजाइनल इंफेक्शन) क्यों होता है? जानें इसके कारण

Disclaimer