Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में मां और गर्भस्‍थ श‍िशु के ल‍िए हान‍िकारक है डेंगू फीवर, जानें इसके 5 स्‍वास्‍थ्‍य जोख‍िम

Dengue Fever: प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर के कारण मां और गर्भस्‍थ श‍िशु की सेहत ब‍िगड़ सकती है। डेंगू फीवर के कारण जान भी जोख‍िम में पड़ सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में मां और गर्भस्‍थ श‍िशु के ल‍िए हान‍िकारक है डेंगू फीवर, जानें इसके 5 स्‍वास्‍थ्‍य जोख‍िम


Dengue Fever in Pregnancy: मच्‍छरों के कारण इंसानों में कई तरह की बीमार‍ियां होती हैं ज‍िनमें से एक है डेंगू। एडीज मच्‍छर से डेंगू फैलता है। डेंगू के कारण व्‍यक्‍त‍ि को बुखार आता है। यह एक जानलेवा बीमारी भी साब‍ित हो सकती है। प्रेग्नेंसी के दौरान डेंगू फीवर होने कई कारण हो सकते हैं। गर्म और ठंडे मौसम में मच्‍छरों की प्रजनन दर बढ़ जाती है। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि में मच्‍छर ज्‍यादा सक्र‍िय हो जाते हैं और इंफेक्‍शन फैल सकता है। अगर गर्भवती मह‍िला, क‍िसी संंक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि के संपर्क में आती है, तो उसे भी डेंगू इंफेक्‍शन हो सकता है। डेंगू के कारण गर्भवती मह‍िलाओं की इम्‍यून‍िटी घट जाती है ज‍िससे अन्‍य बीमार‍ियां हो सकती हैं। अगर डेंगू फीवर के दौरान ख्‍याल न रखा जाए, तो इसका बुरा असर गर्भस्‍थ श‍िशु की सेहत को भी प्रभाव‍ित कर सकता है। इस लेख में जानेंगे प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर होने के जोख‍िम और बचाव के तरीके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की। 

dengue in pregnancy

प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर से होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य जोख‍िम- Risks of Dengue Fever in Pregnancy

प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर से होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य जोख‍िम इस प्रकार हैं- 

  1. डेंगू फीवर से गर्भपात का जोख‍िम बढ़ जाता है। प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर होने के कारण समय से पूर्व प्रसव की समस्‍या हो सकती है। डेंगू फीवर के कारण प्री-टर्म लेबर का जोख‍िम बढ़ सकता है।
  2. प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर होने के कारण गर्भाशय में सूजन और अन्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। 
  3. डेंंगू फीवर के कारण, होने वाली मां ही नहीं, बल्‍क‍ि गर्भस्‍थ श‍िशु की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। डेंगू फीवर के कारण नवजात श‍िशु का वजन, जन्‍म के समय कम हो सकता है। 
  4. ज‍िन मांओं को ड‍ि‍लीवरी या प्रेग्नेंसी के दौरान, डेंगू फीवर होता है, उनके बच्‍चों में जन्‍मजात समस्‍याएं हो सकती हैं। कुछ मामलों में, श‍िशु के अंगों को भी डेंगू प्रभाव‍ित कर सकता है। 
  5. डेंगू फीवर की गंभीरता के कारण, श‍िशु की मृत्‍यु का जोख‍िम बढ़ जाता है। खासकर अगर इंफेक्‍शन, प्रेग्नेंसी के आख‍िरी चरण में हुआ हो। 

इसे भी पढ़ें- डेंगू बुखार क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर से बचने के उपाय- Prevention Tips For Dengue Fever in Pregnancy

प्रेग्नेंसी के दौरान डेंगू फीवर से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतना चाह‍िए। कुछ आसान उपाय हैं ज‍िनकी मदद से प्रेग्नेंसी में डेंगू फीवर से बचा जा सकता है- 

  • सोते समय मच्‍छरदानी का इस्‍तेमाल करें। इससे मच्‍छरों से बचाव होगा। मच्‍छर से बचने के ल‍िए क्रीम या लोशन का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।
  • घर के आसपास चेक करें क‍ि कहीं पानी न जमा हो। मच्‍छर ऐसी जगहें इकट्ठा हो जाते हैं जहां पानी मौजूद होता है।  
  • घर और आस-पास के क्षेत्र को साफ रखें। बर्तन और अन्य चीजों को साफ रखें। 
  • स्वस्थ आहार लें और हाइड्रेशन का ख्‍याल रखें, ताकि आपकी इम्‍यू‍न‍िटी मजबूत हो सके।
  • अगर डेंगू के लक्षण जैसे बुखार, दर्द या त्वचा पर चकत्ते दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

image credit: healthxchange.sg

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में एचपीवी वैक्सीन लगवा सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer