Doctor Verified

क्या सिर्फ वेपिंग से होती है Popcorn Lungs की समस्या? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और लक्षण

पॉपकॉर्न लंग्स एक गंभीर बीमारी है, जो अक्सर वेपिंग के कारण होती है। जानें इस समस्या के अन्य कारण और संकेत।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिर्फ वेपिंग से होती है Popcorn Lungs की समस्या? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और लक्षण


How Do You Clear Popcorn Lungs: सेहत से जुड़ी ज्यादातर समस्याओं के संकेत बाहरी तौर पर नजर आ जाते हैं। लेकिन, वहीं कई स्वास्थ्य समस्याएं ऐसी हैं, जिनके संकेत का पता बाहरी रूप से नहीं चल पाता है। क्योंकि इनके संकेत शुरुआत में नजर नहीं आते हैं या डेली लाइफस्टाइल से जुड़े होते हैं। ऐसी ही सेहत से जुड़ी एक स्वास्थ्य समस्या है पॉपकॉर्न लंग्स। यह नाम सुनने में काफी अजीब लग सकता है। यह समस्या वेपिंग के कारण लोगों को ज्यादा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके अन्य कारण क्या होते हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ अंकित भाटिया से बात की।

01 - 2025-04-18T074939.339

पॉपकॉर्न लंग्स क्या है? What Is Popcorn Lungs

'पॉपकॉर्न लंग्स' फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसे ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटेरान्स नाम से भी जाना जाता है। यह गंभीर होने के साथ लंबे समय तक रहने वाली बीमारी है। इसमें फेफड़ों में मौजूद एयर ट्यूब्स सिकुड़ने और खराब होने लगती हैं। जिस कारण सांस से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। इस बीमारी का पहली बार पता तब चला जब एक फैक्ट्री के कर्मचारियों ने डायसिटाइल नामक मक्खनी स्वाद वाले रसायन को सांस के जरिए अंदर लिया, जिसका इस्तेमाल कभी माइक्रोवेव पॉपकॉर्न में किया जाता था।

इसे भी पढ़ें- क्या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या (स्कोलियोसिस) आपके फेफड़ों को प्रभावित कर सकती है? डॉक्टर से जानें

पॉपकॉर्न लंग्स के क्या कारण हैं? Causes of Popcorn Lungs

वेपिंग के अलावा पॉपकॉर्न लंग्स के ये कारण भी हो सकते हैं-

  • जहरीली गैस में सांस लेना (जैसे, क्लोरीन, अमोनिया, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड) आदि। अगर आप किसी भी प्रकार से इन गैस के संपर्क में आते हैं, तो आपको पॉपकॉर्न लंग्स का खतरा हो सकता है।
  • रेस्पिरेटरी वायरल इंफेक्शन को भी ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटेरान्स का कारण माना जाता है। इन इंफेक्शन में आरएसवी, इन्फ्लूएंजा, एडेनोवायरस शामिल हैं।
  • ऑटोइम्यून डिजीज से ग्रस्त लोगों को ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटेरान्स का खतरा हो सकता है।
  • जिन लोगों का लंग्स या बोन मेरो ट्रांसप्लांट हुआ है, उन्हें ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटेरान्स का खतरा हो सकता है।

पॉपकॉर्न लंग्स के क्या संकेत होते हैं? What are the signs of popcorn lungs

एक्सपर्ट के मुताबिक ब्रोंकियोलाइटिस ओब्लिटेरान्स में ये संकेत नजर आ सकते हैं-

  • ऐसे में व्यक्ति को लगातार सूखी खांसी हो सकती है।
  • सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
  • ऐसे में व्यक्ति को घरघराहट भी हो सकती है। इसे लोग अक्सर अस्थमा समझ लेते हैं, लेकिन इनहेलर से इस समस्या में सुधार नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें- क्या टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

एक्सपर्ट टिप

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, इस समस्या का कोई परमानेंट इलाज नहीं है, लेकिन शुरुआत में ही इसके लक्षणों को समझक बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।
  • अगर आप केमिकल वेपर के संपर्क में आते हैं या फ्लेवर्ड वेप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके खतरे से बचने के लिए चेकअप जरूर करवा लें।
  • इसके खतरे से बचने के लिए स्मोकिंग करना हमेशा के लिए छोड़ दें। क्योंकि, स्मोकिंग से लंग्स इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।

Read Next

क्या घुटने के दर्द से परेशान लोगों को वॉक करनी चाहिए? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer