Doctor Verified

नवजात शिशु के सांस नली में सूजन के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

नवजात शिशुओं की इम्यूनिटी पावर बहुत कमजोर होती हैं। ऐसे में उनको रेस्पिरेटरी से संबंधित समस्याओं का जोखिम अधिक होता है। इस लेख में जानेंगे कि छोटे बच्चों को सांस नली में सूजन की समस्या क्यों होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात शिशु के सांस नली में सूजन के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें


नवजात शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है। ऐसे में बच्चों को वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का जोखिम अधिक होता है। वहीं, मौसम में बदलाव के चलते भी नवजात शिशुओं को सर्दी, जुकाम और अन्य रेस्पिरेटरी संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। नवजात शिशुओं के श्वसन तंत्र में सूजन एक गंभीर स्थिति हो सकती है, जो उनकी सांस लेने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। श्वसन तंत्र में सूजन का मतलब है कि उनके फेफड़े, श्वसन नलिकाएं या नाक के मार्ग में किसी प्रकार की जलन, संक्रमण या सूजन है। यह स्थिति माता-पिता के लिए चिंता का विषय हो सकती है, क्योंकि यह शिशु के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डाल सकती है। इस समस्या को ब्रोंकिओलाइटिस कहा जाता है। यह मुख्य रूप से ब्रोंकिओल्स (श्वसन नलिकाओं) में सूजन और संक्रमण के कारण होती है। ब्रोंकिओलाइटिस का सबसे सामान्य कारण रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (RSV) है। इस लेख में जानते हैं यशोदा अस्पताल की पीडियाट्रिक्स डॉ दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि नवजात शिशुओं के सांस नली में सूजन के क्या कारण हो सकते हैं?

नवजात शिशुओं में ब्रोंकिओलाइटिस क्यों होती है? - Bronchiolitis In Newborn Babies In Hindi

ब्रोंकिओलाइटिस एक वायरल संक्रमण है जो नवजात शिशुओं के फेफड़ों के ब्रोंकिओल्स (छोटे वायुमार्ग) को प्रभावित करता है। इस स्थिति में ब्रोंकिओल्स में सूजन आ जाती है और बलगम जमा होने लगता है। इस स्थिति से वायु का प्रवाह बाधित होता है। यह समस्या आमतौर पर 2 साल से कम उम्र के बच्चों, खासकर नवजात शिशुओं में पाई जाती है।

नवजात शिशुओं की सांस नली में सूजन के कारण - Causes Of Swelling In Respiratory In Newborn Baby In Hindi

नवजात शिशुओं में श्वसन तंत्र में सूजन के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें आफ ब्रोंकिओलाइटिस को भी शामिल कर सकते हैं। आगे जानते हैं ब्रोंकिओलाइटिस के क्या कारण हो सकते हैं।

रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (RSV)

RSV ब्रोंकिओलाइटिस का सबसे सामान्य कारण है। यह वायरस नवजात शिशुओं में श्वसन तंत्र को इंफेक्ट करता है, जिससे श्वसन नलिकाओं (रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट) में सूजन और जलन होने लगती है। RSV के मामले सर्दियों या बरसात के मौसम में अधिक होते हैं।

causes-of-swelling-in-respiratory-tract-in-newborn-babies-in

इम्यून सिस्टम कमजोर होना

नवजात शिशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली पूरी तरह से विकसित नहीं होती है। ऐसे में वह वायरस और संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने से बच्चा जल्दी-जल्दी बीमार पड़ता है।

अन्य वायरल संक्रमण

पैराइन्फ्लुएंजा वायरस, इन्फ्लुएंजा वायरस (फ्लू), एडेनोवायरस और राइनोवायरस नवजात शिशु की सांस नली को प्रभावित कर सकते हैं। ये वायरस भी ब्रोंकिओलाइटिस का कारण बन सकते हैं, खासकर जब शिशु का इम्यून सिस्टम कमजोर हो।

समय से पहले जन्म (प्रीमैच्योरिटी)

समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं का श्वसन तंत्र पूरी तरह से विकसित नहीं होता है, जिससे वे ब्रोंकिओलाइटिस और अन्य श्वसन समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं।

धुएं और प्रदूषण के संपर्क में आना

धूम्रपान, वायु प्रदूषण, या घर में कैमिकल के संपर्क में आने से शिशु के रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में जलन हो सकती है, जो ब्रोंकिओलाइटिस के जोखिम को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: जन्म के शुरुआती दिनों में बच्चों को हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

Swelling In Respiratory In Newborn Baby In Hindi: इस स्थिति में बच्चों को बार-बार छींक आना, जुकाम लगना, सांस लेने में परेशानी, बुखार, थकान और दूध पीने में आनाकानी करने जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। सांस नली में सूजन होने या इससे जुड़े लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इस तरह की समस्या आप तुरंत बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

बच्चों को रिश्तेदारों से मिलने वाले नोट और सिक्के भी पहुंचाते हैं सेहत को नुकसान, जानें डॉक्टर से

Disclaimer