
Thyroid neuropathy symptoms: थायराइड, एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करती है। ये हार्मोनल गड़बड़ियां पैदा करती हैं जिससे मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी खराब हो जाता है। ऐसे में अक्सर मरीज अलग-अलग लक्षणों को महसूस करते हैं जैसे कि आज हम बात करेंगे कि थायराइड के मरीज अक्सर हाथ-पैरों में सुन्नता क्यों महसूस करते हैं। इसका कारण क्या है? यहां तक कि प्रेग्नेंसी में थायराइड से पीड़ित महिलाओं में भी ये लक्षण देखे जाते हैं लेकिन क्यों? जानते हैं Dr. N Sapna Lulla, Lead Consultant - Obstetrics & Gynaecology, Aster CMI Hospital, Bangalore से।
क्या थायराइड के कारण हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं?
Dr. N Sapna Lulla बताती हैं कि हां, थायराइड की समस्या हाथों-पैरों में सुन्नता (thyroid cause numbness in the hands and feet) पैदा कर सकती है। हाइपोथायरायडिज्म (hypothyroidism) में, जब थायरॉइड कम सक्रिय होता है, तो शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे तंत्रिकाओं और रक्त संचार पर असर पड़ सकता है। इससे हाथों-पैरों में सुन्नता, झुनझुनी या "सुई चुभने" जैसा एहसास हो सकता है। कभी-कभी, थायरॉइड के निम्न स्तर के कारण द्रव प्रतिधारण (fluid retention) और सूजन तंत्रिकाओं पर दबाव डाल सकती है, जिससे सुन्नता और बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: थायराइड की समस्या को अलविदा कहें! ये ड्राई फ्रूट्स आपकी सेहत को करेंगे दुरुस्त
क्या प्रेग्नेंसी में भी थायराइड की वजह से हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं?
डॉ. सपना बताती हैं कि प्रेग्नेंसी में थायराइड की वजह से कई बार महिलाओं को हाथ-पैर में सुन्नता की समस्या महसूस हो सकती है। यह संबंध गर्भावस्था के दौरान भी देखा जा सकता है, जब हार्मोनल परिवर्तन और वॉटर रिटेंशन का कारण बनते हैं और तंत्रिका कार्य को प्रभावित करते हैं।
थायराइड में हाथ-पैर सुन्न होने के अन्य कारण
थायराइड में हाथ-पैर सुन्न होने के कई अन्य कारण भी हैं जैसे कि न्यूरोपैथी। जब हमारे शरीर में थायराइड ग्रंथी सही से इस हार्मोन को नहीं प्रड्यूस कर पाती है को वॉटर रिटेंशन होता है जिससे नसों पर दबाव देखा जाता है। इसकी वजह से लोगों को झुनझुनी, अकड़न और सुन्नता महसूस हो सकती है। हाइपोथायरायडिज्म से लोगों को कार्पल टनल सिंड्रोम हो सकता है, जिसमें कलाई की नस संकुचित हो जाती है, जिससे विशेष रूप से हाथ में सुन्नता और दर्द होता है। इसी तरह जब ये पैरों में होता है तो ये टार्सल टनल सिंड्रोम की वजह से होता है जिससे टखने और पैर में जलन और सुन्नता महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें: कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या क्यों होती है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
इतना ही नहीं थायराइड के कुछ मरीजों को रेनॉड सिंड्रोम हो सकता है, जिसमें हाथ-पैर ठंडे हो जाते हैं और बार-बार सुन्न पड़ सकते हैं। इसके अलावा थायराइड के मरीजों में मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है जिससे हाथ-पैर ठंडे और सुन्न महसूस हो सकते हैं।
अगर आपको ये लक्षण महसूस होते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करना जरूरी है। थायरॉइड का उचित उपचार और निगरानी सुन्नता को कम करने और तंत्रिकाओं तथा हाथ-पैरों के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।
Read Next
बार-बार सिरदर्द और उल्टी का कारण कहीं दिमाग में फंगस तो नहीं? डॉक्टर से जानें कैसे होती है ये समस्या
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 22, 2025 10:30 IST
Published By : Pallavi Kumari