Can Prostate Infection Cause Erectile Dysfunction In Hindi: प्रोस्टेट इंफेक्शन जिसे हम प्रोस्टेटाइटिस के नाम से भी जानते हैं। यह एक खतरनाक स्थिति है। इस सिचुएशन में प्रोस्टेट ग्लैंड में सूजन आ जाती है और इसमें काफी तेज दर्द भी होता है। प्रोस्टेट इंफेक्शन होने पर पुरुषों को बार-बार पेशाब की दिक्कत होना, पेशाब के दौरान जलन, दर्द होना, पेशाब करने में दिक्कत होना, ग्रोइन एरिया में दर्द होना जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। आपको बता दें कि प्रोस्टेट इंफेक्शन एक तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन है। यही नहीं, प्रोस्टेट इंफेक्शन सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण एक से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकता है। इसलिए, बहुत जरूरी है कि आपको इस बीमारी से जुड़ी जरूरी पता होनी चाहिए। यहां यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि क्या प्रोस्टेट इंफेक्शन की वजह से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या भी हो सकती है? आइए, जानते हैं इस बारे में मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले का क्या कहना है।
क्या प्रोस्टेट इंफेक्शन की वजह से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है?- Can Prostate Infection Cause Erectile Dysfunction In Hindi
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि प्रोस्टेट इंफेक्शन गंभीर समस्या है। इसके होने पर पुरुषों को कई तरह की परेशानी होती है। चूंकि, इसकी वजह से प्रोस्टेट ग्लैंड में सूजन आ जाती है, जिससे दर्द बढ़ जाता है। ऐसे में उनकी सेक्स ड्राइव पर भी बुरा असर पड़ता है। डॉक्टर के शब्दों में इसे विस्तार से समझें, "प्रोस्टट इंफेक्शन में प्रोस्ट ग्लैंड बुरी तरह प्रभावित होता है, उसमें सूजन आ जाती है। क्रॉनिक प्रोस्टेटाइटिस सूजन की वजह से नाइट्रिक ऑक्साइड (एनओ) और साइक्लिक ग्वानोसिन मोनोफॉस्फेट (सीजीएमपी) का प्रोडक्शन कम हो जाता है। ये दोनों तत्व लिंग में इरेक्शन के लिए महत्वपूर्ण हैं।" डॉक्टर का आगे कहना है कि कई बार प्रोस्टेट इंफेक्शन यूटीआई के कारण होता है। यूटीआई का इंफेक्शन अगर समय रहते कंट्रोल न किया जाए, तो ऐसे में संक्रमण प्रोस्टेट तक चला जाता है। यूटीआई क्वालिटी लाइफ पर नेगेटिव असर डालता है, जिससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की शिकायत भी देखी जा सकती ह। यही नहीं, प्रोस्टेट इंफेक्शन में दर्द होना सबसे कॉमन दिक्कत है, जिस वजह से टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने लगता है। यह भी पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की एक बड़ा कारण हो सकता है। हालांकि, अन्य फैक्टर भी इसके पीछे जिम्मेदार होते हैं।
इसे भी पढ़ें: इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है और क्यों होता है? डॉक्टर से समझें कारण और इलाज
प्रोस्टेट इंफेक्शन से बचाव
विशेषज्ञों के अनुसार, इस समस्या से बचाव किया जाना संभव नहीं है। हां, आप चाहें, तो कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर इसके होने का जोखिम कम कर सकते हैं, जैसे-
- हमेशा सेफ सेक्स करने की कोशिश करें। हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें। ऐसे व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित करने से बचें, जिसे एसटीडी या प्रोस्टेट इंफेक्शन है।
- नियमित रूप से एसटीआई का टेस्ट जरूर करवाएं। इससे किसी भी तरह के सेक्शुअल इंफेक्शन के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
- अगर यूटीआई जैसा इंफेशन हुआ है, तो इसका निदान जरूर करें। ऐसा न हो कि ट्रीटमेंट अधूरा छोड़ दिया जाए। इससे इंफेक्शन अंदरूनी अंगों को प्रभावित कर सकता है। यह सही नहीं है।
- प्रोस्टेट इंफेक्श्न के रिस्क को कम करना है, तो हमेशा अपने वजन को निंयत्रण में रखें। ध्यान रखें कि मोटापा कई तरह की बीमारियों, जैसे डायबिटीज, थायराइड के होने के रिस्क को बढ़ाता है।
- प्रोस्टेट इंफेक्शन के जोखिम को कम करने के लिए तनाव के स्तर को मैनेज करना भी जरूरी है। जितना कम तनाव लेंगे, आपका स्वास्थ्य उतना सही रहेगा।
इसे भी पढ़ें: क्या प्रोस्टेट इंफेक्शन के कारण इंफर्टिलिटी हो सकती है? जानें डॉक्टर से
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के जोखिम को कैसे कम करें
ज्यादातर पुरुष इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की परेशानी का जिक्र नहीं करते हैं। जबकि यह एक गंभीर समस्या है और इसका प्रॉपर इलाज किया जाना जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे है। कि इसके जोखिम को कैसे कम कर सकते हैं-
- हेल्दी डाइट फॉलो करें।
- अपना वजन नियंत्रण में रखें।
- स्मोकिंग या शराब का सेवन करने जैसी बुरी आदतों से दूर रहें।
- अपनी हेल्थ कंडीशन पर ध्यान रखें। कोई समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और लापरवाही न करें।
- तनाव का स्तर मैनेज करने की कोशिश करें। जरूरी हो, तो एक्सपर्ट की मदद लें।
All Image Credit: Freepik