Does Alcohol Cause Erectile Dysfunction In Hindi: आपने अक्सर विशेषज्ञों का कहते सुना होगा कि शराब का सेवन अधिक मात्रा में नहीं किया जाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान होते हैं। जैसे जो व्यक्ति लंबे समय तक और बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता है, उन्हें कई तरह मानसिक-शारीरिक समस्याएं बनी रहती हैं। शारीरिक समस्याओं की बात करें, तो इससे हार्ट कमजोर हो सकता है, लिवर में सूजन आ सकती है, अल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस और फाइब्रोसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, लंबे समय तक शराब का सेवन करने से पेंक्रियाज पर नेगेटिव असर पड़ सकता है, हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और इम्यूनिटी भी वीक हो सकती है। बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि कई लोगों का मानना है कि जो पुरुष शराब का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं, उन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दिक्कत भी हो सकती है। सवाल है, क्या वाकई शराब का अधिक सेवन करने से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दिक्कत होती है या यह महज एक मिथक है? आइए, जानते हैं मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले का क्या कहना है।
क्या अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है?- Does Alcohol Cause Erectile Dysfunction In Hindi
जैसा कि आपको यह पता चल गया है कि शराब का अधिक सेवन करने से हमारे ओवर ऑल हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है। इसी तरह, अधिक शराब के सेवन से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दिक्कत हो सकती है। वास्तव में, शराब का सेवन करने की वजह से सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि पुरुषों के जेनिटल एरिया पर भी इसका असर दिखता है, जिससे उन्हें इरेक्शन में दिक्कत महसूस होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: अचानक इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से समझें
शराब किस तरह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारक बनता है?
नर्व डैमेज हो सकती है
जो पुरुष बहुत ज्यादा शराब पीते हैं और लंबे समय से शराब का सेवन कर रहे हैं, उन्हें नर्व डैमेज की दिक्कत हो सकती है। नर्व डैमेज यानी नसों के क्षतिग्रस्त होने के कारण ब्रेन तक वह संदेश नहीं पहुंच पाता है, जिससे इरेक्शन में मदद मिलती है। इसे अल्कोहॉलिक न्यूरोपैथी भी कहा जाता है। अल्कोहॉलिक न्यूरोपैथी होने पर व्यक्ति को सेंसरी से जुड़ी परेशानियां अधिक होने लगती हैं, जैसे दर्द, सुन्नपन आदि।
विटामिन-बी की कमी
आपको शायद यह बात पता नहीं है कि शराब का अधिक मात्रा में सेवन करने की वजह से आंतों में विटामिन-बी पर्याप्त मात्रा में एब्सॉर्ब यानी अवशोषित नहीं हो पाता है। विटामिन-बी की कमी के कारण सेंट्रल नर्वस सिस्टम क्षतिग्रस्त होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: क्या स्ट्रेस के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है? समझें डॉक्टर से
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को कैसे दूर करें
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कई तरह के कारकों से होता है, जैसे चोट लगना, एक्सीडेंट, बीमारी आदि। लेकिन, अगर यह जीवनशैली के कारण हुआ है, तो इसे आप कंट्रोल कर सकते हैं और अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जानें, इसके लिए क्या करें-
- इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से निपटने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। एक्सरसाइज करने से ब्लड में सुधार होता है, जिससे इरेक्शन की प्रॉब्लम दूर हो सकती है।
- इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को दूर करने के लिए स्ट्रेस के स्तर को कंट्रोल करें। ऐसी चीजें न करें, जिससे तनाव का स्तर बढ़ सकता है। वही चीजें करें, जो आपको खुशी देती है। इससे पार्टनर के साथ रिश्ते में सुधार होता है और इरेक्शन से जुड़ी परेशानी दूर होती है।
- इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या होने पर इसकी अनदेखी न करें। अगर ऐसा लंबे समय से हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं।
All Image Credit: Freepik