Doctor Verified

क्या हड्डियों में बुखार हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें

कई लोग हड्डियों में दर्द होने और कमजोर होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या हड्डियों में भी बुखार हो सकता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हड्डियों में बुखार हो सकता है? एक्सपर्ट से जानें


Can Fever Occur In Bones In Hindi: आज के समय ज्यादातर लोग शरीर में कैल्शियम की कमी होने, हड्डियों के कमजोर होने, हड्डियों में इंफेक्शन होने और कई बार हड्डियों में दर्द होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो हड्डियों से जुड़ी कई बीमारियों का कारण बन सकता है, लेकिन कई बार लोग हड्डियों में अधिक दर्द महसूस होने की समस्या को बुखार से जोड़ लेते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हड्डियों में बुखार होने की समस्या भी हो सकती है? ऐसे में आइए वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अखिलेश यादव (Dr. Akhilesh Yadav, Associate Director-Orthopedics & Joint Replacement, Max Super Speciality Hospital Vaishali) से जानें क्या हड्डियों में बुखार हो सकता है?

क्या हड्डियों में बुखार हो सकता है? - Kya Haddiyon Mein Bukhar Hota Hai In Hindi

डॉ. अखिलेश यादव के अनुसार, बोन फीवर (हड्डी का बुखार) कोई मेडिकल कंडीशन नहीं है, लेकिन कई लोग इस शब्द का इस्तेमाल तब करते हैं, जब उन्हें बुखार होने के साथ-साथ हड्डियों में तेज दर्द होने की समस्या होती है। असल में हड्डियों में बुखार आमतौर पर हड्डियों को प्रभावित करने वाले इंफेक्शन (Infection) या सूजन (Inflammation) को दर्शाता है। ऐसी ही एक स्थिति ऑस्टियोमाइलाइटिस या कई अन्य स्थितियों में ऐसा हो सकता है।

ऑस्टियोमाइलाइटिस की समस्या

ऑस्टियोमाइलाइटिस (Osteomyelitis) की समस्या एक तरह से हड्डियों में बैक्टीरियल इंफेक्शन और फंगल इंफेक्शन है। इसमें लोगों को तेज बुखार होने, हड्डियों में तेज दर्द होने, सूजन होने और प्रभावित क्षेत्र में रेडनेस होने जैसे लक्षण हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: हड्डियों में हो रहा है दर्द तो कराएं ये 5 टेस्ट, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

can fever occur in bones in hindi 01 (5)

हड्डियों का क्षय रोग (Bone Tuberculosis)

हड्डियों में दर्द होना हड्डियों का क्षय रोग यानी हड्डी के टीबी के कारण हो सकता है। हड्डियों की इस बीमारी में ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया जोड़ों और हड्डियों को संक्रमित कर देता है। इससे लंबे समय तक बुखार होने, थकान होने, रात में पसीना आने और हड्डियों में दर्द होने की समस्या हो सकती है। कभी-कभी, ल्यूकेमिया या अस्थि ट्यूमर जैसे कैंसर में भी हड्डियों में दर्द के साथ बुखार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: पानी की तरह न बह जाए हड्डियों में जमा कैल्शियम, जानें शरीर में कैल्शियम के क्षरण को कैसे रोकें

हड्डियों में कैंसर

ल्यूकेमिया या हड्डियों में कैंसर में भी हड्डियों में दर्द के साथ बुखार हो सकता है। यह एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण लोगों को बुखार जैसी कई स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है।

डॉ. अखिलेश के अनुसार, यह समक्षना जरूरी है कि बुखार हड्डियों के अंदर नहीं होता, बल्कि हड्डियों से जुड़े संक्रमण या बीमारियों के कारण शरीर रिएक्ट करता है। अगर किसी को हड्डियों में दर्द के साथ लगातार बुखार रहता है, तो इसे नजरअंदाज न करें। हड्डियों के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और टेस्ट कराएं, ताकि गंभीर समस्याओं को समय रहते रोका जा सके और हड्डियों को हेल्दी रखा जा सके।

निष्कर्ष

हड्डियों बुखार होने कोई मेडिकल कंडीशन नहीं है। यह हड्डियों से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी या किसी शारीरिक समस्या के कारण हो सकता है। ऐसे में इसको नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और जांच कराएं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या सेप्टिक अर्थराइटिस का इलाज किया जा सकता है? खुद डॉक्टर बता रहे हैं

Disclaimer

TAGS