नTuberculosis Skin Test In Hindi: टीबी का इलाज यदि समय रहते न किया जाए तो यह एक गंभीर समस्या का रूप धारण कर सकती है। टीबी रोगी के फेफड़ों के साथ ही अन्य अंगों को कार्यों को भी प्रभावित कर सकती है। इससे लोगोंं को अपने रोजाना के काम करने में भी परेशानी या किसी अन्य की मदद लेनी पड़ सकती है। टीबी मुख्य रूप से माइकोबैकटिरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis) बैक्टीरिया की वजह से होती है। इसमें व्यक्ति के फेफड़े संक्रमित होते हैं, और व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी है। ऐसे में ऑक्सीजन लेवल कम होने से रोगी को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। कई बार तो खांसी इतनी बढ़ जाती है कि रोगी को रात में सोते समय भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, यदि आप इनके लक्षणों को नजरअंदाज किये बिना डॉक्टर से संपर्क करते हैं, तो डॉक्टर कुछ टेस्ट की मदद से रोग की पुष्टि कर सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर टीबी स्किन टेस्ट की मदद ले सकते हैं। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के प्लूमोनोलॉजी सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अनिमेष आर्या से जानते हैं कि टीबी स्किन टेस्ट क्या होता है और इसे कैसे किया जाता है।
टीबी स्किन टेस्ट कैसे किया जाता है?- How To Do TB Skin Test In Hindi
टीबी स्किन टेस्ट को मंटौक्स ट्यूबरकुलिन परीक्षण (Mantoux tuberculin test) के रूप में भी जाना जाता है। यह टेस्ट काफी सरल है। इस टेस्ट को दो भागों में बांटा जाता है।
इस टेस्ट के पहले भाग में डॉक्टर ट्यूबरकुलिन युक्त घोल को इंजेक्शन में भरकर व्यक्ति की स्किन की ऊपरी परत पर लगते हैं। ट्यूबरकुलिन माइकोबैक्टीरियम, ट्यूबरकुलोसिस से मिले प्रोटीन का एक अंश है। यदि कोई व्यक्ति टीबी से संक्रमित है, तो उसका इम्यून सिस्टम टीबी स्किन टेस्ट में दिए गए ट्यूबरकुलिन पर प्रतिक्रिया करते हैं। इसे इंजेक्ट करते समय स्किन पर एक छोटा हल्के रंग का उभार बन जाता है, इसे वील कहा जाता है।
वहीं, इसके दूसरे भाग में ट्यूबरकुलिन इंजेक्शन के 48-72 घंटों के बीच डॉक्टर व्यक्ति को क्लीनिक बुलाते हैं। इस अपॉइंटमेंट पर, डॉक्टर यह जांच करते हैं कि त्वचा पर वील पर क्या प्रतिक्रिया हुई है। अगर कोई व्यक्ति इस दौरान डॉक्टर के पास नहीं जा पाता है तो उसको दोबारा से इंजेक्शन लगाना पड़ता है। इसमें डॉक्टर इंजेक्शन वाली जगह पर बनी फुंसी के आकार के अनुसार जांच करते हैं।
कैसे आते हैं परिणाम
- यदि फुंसी या उभार का आकार 5 मिलीमीटर (मिमी) से छोटा होता है, तो रिजल्ट निगेटिव होते हैं।
- जबकि, जिन लोगों की फुंसी या उभार का आकार 5 मिमी से बड़ा होता है, तो उसके रिजल्ट पॉजिटिव होते हैं।
पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद डॉक्टर व्यक्ति को अन्य संभावित रोगों की जांच के लिए कुछ और टेस्ट करने की सलाह दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : पेट में टीबी की शुरुआत से पहले दिखते हैं ये 8 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Tuberculosis Skin Test In Hindi: टीबी का सही समय पर इलाज किया जाए तो रोग की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यदि, आपको दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी या सांस लेने में परेशानी है तो ऐसे में आप डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर टीबी की पहचान कर उसे ठीक किया जा सकता है।