Fever With Joint Pain in Child: बच्चों का स्वास्थ्य नाजुक होता है। बच्चों की इम्यूनिटी भी कमजोर होती है। बच्चों में होने वाली वाली सबसे कॉमन समस्या है फीवर। बुखार होने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है, सिर दर्द, थकान, खांसी-जुकाम आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं। वायरल इन्फेक्शन होने पर भी बुखार के साथ जोड़ों में दर्द की समस्या होती है। बच्चों को डेंगू, चिकनगुनिया होने पर भी बुखार के साथ जोड़ों में तेज दर्द होता है। इस लेख में हम जानेंगे बच्चों में बुखार के साथ जोड़ों में होने वाले दर्द के अन्य कारण और इलाज। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
बच्चों में बुखार के साथ ज्वॉइंट पेन होने के कारण- Causes of Fever With Joint Pain in Child
बुखार के साथ ज्वॉइंट पेन होने के ये संभव कारण हैं-
- वायरल इंफेक्शन होने पर बच्चों में बुखार की समस्या हो सकती है जिसके कारण जोड़ों में दर्द भी हो सकता है।
- बच्चों में बैक्टीरियल इंफेक्शन भी जोड़ों में दर्द का कारण बन सकता है, जैसे कि जॉइंट इंफेक्शन या रेक्टिफाइड एर्थराइटिस आदि।
- बढ़े हुए लिम्फ नोड्स के कारण बच्चों में बुखार के साथ ज्वॉइंट पेन के लक्षण नजर आ सकते हैं।
- इन सभी संभावित कारणों के लिए, बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बुखार जैसा महसूस होता है मगर चेक करने पर नहीं बढ़ा होता तापमान? डॉक्टर से समझें इसका कारण
बच्चों में बुखार के साथ ज्वॉइंट पेन होने पर क्या करें?- Fever With Joint Pain in Child Treatment
- बच्चे को बुखार और ज्वॉइंट पेन की समस्या है, तो उसे आराम करने दें। बच्चा जितना आराम करेगा, उतना जल्दी ठीक होगा।
- बच्चे को पोषण से भरपूर संतुलित आहार दें, जो उनकी शक्ति को बढ़ाने में मदद करेगा।
- ठंडी पट्टी की मदद से बच्चे का बुखार उतारें।
- बच्चे के शरीर को ढककर रखें, इससे उसके जोड़ों में दर्द नहीं होगा।
- डॉक्टर की सलाह पर बच्चे को दवाएं दें और डाइट में तरल पदार्थ की मात्रा बढ़ाएं।
- अगर हफ्ते भर बाद भी बच्चे को आराम न हो, तो डॉक्टर की सलाह लें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।