Doctor Verified

जोड़ों के दर्द से राहत देने में मदद करता है सेंधा नमक, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

Jodon Mein Dard: जोड़ों के दर्द में राहत के लिए सेंधा नमक से गर्म पानी स्नान, सिंकाई और तेल मालिश करें। यह सूजन और अकड़न को कम करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जोड़ों के दर्द से राहत देने में मदद करता है सेंधा नमक, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका


Epsom Salt For Knee Pain: जोड़ों का दर्द आज के समय में एक आम समस्या बन चुकी है, जो न केवल बुजुर्गों को बल्कि युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। बदलती जीवनशैली, फ‍िज‍िकल एक्‍ट‍िव‍िटी की कमी, वजन का बढ़ना और बढ़ती उम्र इसके प्रमुख कारण हैं। इस दर्द की वजह से उठने-बैठने, चलने-फिरने में दिक्कत होती है और व्यक्ति का सामान्य जीवन प्रभावित होने लगता है। कई लोग दर्द से राहत पाने के लिए दवाओं पर निर्भर हो जाते हैं, लेकिन लंबे समय तक दवा का सेवन शरीर पर बुरा डाल सकता है। ऐसे में प्राकृतिक उपाय अपनाना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इन्हीं प्राकृतिक उपायों में एक है-सेंधा नमक (Epsom Salt For Joint Pain)। यह नमक सिर्फ व्रत में इस्‍तेमाल होने वाली चीज नहीं है, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें मैग्नीशियम, सल्फेट और अन्य खनिज होते हैं जो मांसपेशियों को आराम देने, सूजन कम करने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे सेंधा नमक का इस्तेमाल जोड़ों के दर्द में फायदेमंद हो सकता है और इसके इस्‍तेमाल का सही तरीका क्या है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

सेंधा नमक क्या होता है?- What is Sendha Namak

सेंधा नमक (Sendha Namak), समुद्री नमक की तरह प्रोसेस्ड नहीं होता, इसलिए इसमें खनिज तत्व ज्‍यादा मात्रा में पाए जाते हैं। यह आयुर्वेद में भी एक औषधी के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है, खासकर हड्डी और मांसपेशियों से जुड़ी समस्याओं में।

सेंधा नमक के औषधीय गुण- Medicinal Properties of Sendha Namak

  • इसमें मैग्नीशियम और सल्फेट जैसे खनिज पाए जाते हैं जो सूजन और जोड़ों के दर्द (Jodo Ke Dard) को कम करते हैं।
  • यह मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।
  • सेंधा नमक शरीर में टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।
  • गठिया (Arthritis) और साइटिका (Sciatica) जैसे दर्द में भी आराम देता है।

जोड़ों का दर्द दूर करने के ल‍िए सेंधा नमक वाले गुनगुने पानी से स्नान करें- Warm Water Bath with Sendha Namak

sendha-namak-for-joint-pain

  • जोड़ों के दर्द (Jodo Ke Dard) से राहत पाने का सबसे आसान और कारगर तरीका है सेंधा नमक (Sendha Namak) वाले गुनगुने पानी से स्नान करना।
  • एक बाल्टी गर्म पानी में 2-3 चम्मच सेंधा नमक मिलाएं।
  • दर्द वाले जोड़ पर इस पानी से 10-15 मिनट तक रखकर स‍िंकाई करें या नहाएं।
  • इससे ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और जोड़ों की सूजन कम होगी।
  • ध्‍यान रखें क‍ि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो वरना स्किन जल सकती है।

जोड़ों के दर्द के ल‍िए सेंधा नमक से सिंकाई करें- Hot Compress with Sendha Namak For Joint Pain

  • अगर आप पूरे शरीर को स्नान नहीं करा सकते, तो सेंधा नमक (Sendha Namak) की सिंकाई भी की जा सकती है।
  • सेंधा नमक को तवे पर हल्का गर्म करें।
  • इसे एक कॉटन के कपड़े में बांध लें।
  • दर्द वाले हिस्से पर हल्के हाथों से सेंक करें।
  • यह तरीका खासकर घुटनों, पीठ और कंधों के दर्द में असरदार होता है।

सेंधा नमक वाले पानी में पैरों को डुबोएं- Foot Soak with Epsom Salt

  • कई बार जोड़ों का दर्द तलवों और एड़ियों में ज्‍यादा होता है। ऐसे में सेंधा नमक की फुट सोक (Foot Soak) थेरेपी बहुत फायदेमंद है।
  • एक टब में गुनगुना पानी लें।
  • उसमें 1/2 कप सेंधा नमक डालें।
  • पैरों को 15-20 मिनट तक उसमें डुबोकर रखें।
  • यह न केवल दर्द को कम करेगा, बल्कि आपको मानसिक शांति और अन‍िद्रा की समस्‍या को दूर करने में भी मदद करेगा।

सेंधा नमक से तेल की मालिश के फायदे- Massage with Oil and Sendha Namak

  • कुछ आयुर्वेदिक ऑयल्‍स (जैसे नारियल तेल, सरसों तेल) में सेंधा नमक मिलाकर मालिश करने से जोड़ों की जकड़न दूर होती है।
  • आधा कप तेल गर्म करें और उसमें 1 चम्मच सेंधा नमक डालें।
  • हल्का गुनगुना होने पर जोड़ों पर धीरे-धीरे मालिश करें।
  • मालिश के बाद हल्के गर्म पानी से स्नान करें।

जोड़ों के दर्द के ल‍िए सेंधा नमक वाला पेस्‍ट लगाएं- Homemade Salt Pack for Joint Pain

  • सेंधा नमक में थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
  • इसे किसी सूती कपड़े पर लगाकर जोड़ पर रखें।
  • ऊपर से गर्म तौलिया रखें और 15 मिनट तक छोड़ दें।
  • यह घरेलू पैक जोड़ो की सूजन और दर्द में राहत देता है।

किन लोगों को सेंधा नमक से सावधान रहना चाहिए?

जिनकी स्किन सेंसिटिव हो, उन्हें गर्म पानी में सेंधा नमक का इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
गर्भवती महिलाएं और हाई बीपी के मरीज, डॉक्टर की सलाह से ही सेंधा नमक का इस्‍तेमाल करें।
सेंधा नमक के बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल से स्किन ड्राई हो सकती है, इसलिए हफ्ते में 2-3 बार ही इसका इस्‍तेमाल करें।

सेंधा नमक एक प्राकृतिक और असरदार विकल्प है जो जोड़ों के दर्द (Jodo Ke Dard) से राहत दिलाने में मदद करता है। नियमित रूप से सेंधा नमक के स्नान, सि‍ंकाई या तेल मालिश से न केवल दर्द कम होता है बल्कि जोड़ों को आराम भी म‍िलता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • जोड़ों के लिए सेंधा नमक का क्या इस्‍तेमाल है?

    सेंधा नमक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन और जकड़न को कम करने में मदद करते हैं। इसे गुनगुने पानी में मिलाकर सिंकाई या नमक थैरेपी के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।
  • क्या सेंधा नमक दर्द से राहत दिला सकता है?

    जी हां, सेंधा नमक मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को कम करने में असरदार हो सकता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और थकान को दूर करके शरीर को आराम देता है।
  • पैरों की स‍िंकाई कैसे करें?

    एक टब में गुनगुना पानी लें और उसमें 2-3 चम्मच सेंधा नमक मिलाएं। इसमें अपने पैर 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें। इससे सूजन, थकान और दर्द में राहत मिलती है।

 

 

 

Read Next

जांघों में घर्षण होने के कारण हो गया है इंफेक्शन? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

Disclaimer

TAGS