
अगर आप चाहते हैं कि आपका डाइजेशन सही रहे तो आपको अपने लिवर और गट हेल्थ का ख्याल रखना होगा। खासकर बात करें लिवर की तो ये वो अंग है जो कि खून साफ करने का काम करता है। लिवर ही है जो आपके खाने से निकले वेस्ट को तोड़ता है और इसे पचाने में मदद करता है। इसके अलावा ये पित्त का उत्पादन करता है और पाचन के काम का कंप्लीट करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि लिवर हेल्दी रहे और सेहत से जुड़ी समस्याएं न हों तो आपको वेलनेस कॉच Luke Coutinho की बात माननी चाहिए। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टो पोस्ट में कुछ ऐसे प्रोबायोटिक फूड्स के नाम शेयर किए जो कि लिवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
इस पेज पर:-
View this post on Instagram
लिवर के लिए कैसे फायदेमंद है प्रोबायोटिक्स-How probiotic foods are beneficial for liver
प्रोबायोटिक फूड, आंत के स्वास्थ्य में सुधार करके लिवर को लाभ पहुंचाते हैं, जिससे लिवर में सूजन और फैट का निर्माण कम हो सकता है। ये आंतों की बाधा को मजबूत करके, आंत के जीवाणुओं (डिस्बिओसिस) के संतुलन को ठीक करके और लिवर की सूजन और एंजाइम गतिविधि को नियंत्रित करके मदद करते हैं। NIH में छपी ये शोध बताती है कि प्रोबायोटिक्स आंतों की परत को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे आंत से हानिकारक पदार्थ लिवर तक पहुंचने से रुक जाते हैं। इस तरह से प्रोबायोटिक शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं। ये लिवर में फैट के संचय को कम करने में मदद कर सकते हैं, जो नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) जैसी स्थितियों के लिए फायदेमंद है।
लिवर के लिए बेस्ट Probiotic foods
प्रोबायोटिक फूड्स को खाना लिवर एंजाइमों को नियंत्रित करने और लिपिड प्रोफाइल में सुधार कर सकते हैं, जैसे कि एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करना। ये ग्लूकोज और अल्कोहल मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में मदद कर सकते हैं, जो लिवर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है इसलिए आपको अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करना चाहिए। जैसे कि
कीवी-Kiwi
कीवी जो एक प्रोबायोटिक फूड है आंत के बैक्टीरिया के विकास में सहायता करता है और लिवर एंजाइम्स को बढ़ावा देता है। इसे खाने से लिवर का काम काज बेहतर होता है और फैटी लिवर की समस्या से बचाव होता है। इसके अलावा ये लिवर डिटॉक्स में भी कुछ हद तक मददगार है।
इसे भी पढ़ें: आंतों की हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए जरूर पिएं रागी छाछ, जानें इसकी रेसिपी और फायदे
अनार-Pomegranate
NIH के इस शोध में बताया गया है कि अनार का प्रोबायोटिक गुण रोगजनक बैक्टीरिया पर सकारात्मक प्रभाव डालता है और फूड प्वाइजनिंग से बचाता है। अनार का सेवन शरीर में मेटाबॉलिज्म तेज करने के साथ आंतों की गति को तेज करता है और लिवर एंजाइम्स को बढ़ावा देकर खून साफ करने में मदद करता है। इससे लिवर डिटॉक्स में मदद मिलती है।

अमरूद-Guava
अमरूद प्रोबायोटिक फूड है जिसका सेवन लिवर एंजाइम को बढ़ावा देने के साथ गट हेल्थ को बढ़ावा देने में मददगार है। अमरूद का फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर साफ करने के साथ गट हेल्थ को बेहतर बनाने और फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए खाएं प्रीबायोटिक और प्रोबायोटिक फूड्स, जानें इनके बेस्ट सोर्स
पपीता-Papaya
पपीता स्वयं एक प्रोबायोटिक नहीं है, लेकिन यह आंत के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और प्रीबायोटिक यानी गुड बैक्टीरिया के लिए भोजन के रूप में कार्य कर सकता है। ताजा पपीता फाइबर और पपेन जैसे एंजाइम प्रदान करता है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं, लिवर डिटॉक्स में मदद करते हैं और फैटी लिवर से बचाते हैं।
तो इन टिप्स को अपनाएं और प्रोबायोटिक्स से भरपूर इन फूड्स का सेवन करें। इसके अलावा उन आदतों से बचें जो कि लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं जैसे कि ड्रिंक करना, स्मोकिंग और प्रोसेस्ड व ऑयली फूड्स का ज्यादा सेवन।
यह विडियो भी देखें
FAQ
कैसे पता चलेगा कि लिवर स्वस्थ है?
अगर आपकी स्किन साफ है, आंखें चमक रही हैं, मल मूत्र में कोई दिक्कत नहीं है, पाचन क्रिया सही है और हाई शुगर व कोलेस्ट्रॉल की कोई समस्या नहीं है तो आप समझ जाएं कि आपका लिवर सही है।कमजोर लिवर को मजबूत कैसे करें?
कमजोर लिवर को मजबूत करने के लिए पहले तो पपीता और अनार जैसे फलों को डाइट में शामिल करें। बाहरी फूड्स का सेवन कम करें और ड्रिंक व स्मोकिंग से बचें।लिवर के लिए सुबह क्या पीना चाहिए?
लिवर के लिए सुबह उठते ही आपको एलोवेरा जूस या आंवला का जूस पीना चाहिए जो कि लिवर को हेल्दी रखने के साथ इसके काम काज को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 15, 2025 10:17 IST
Published By : Pallavi Kumari