Doctor Verified

नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज के क्या संकेत हैं? डॉक्टर से जानें

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपके लिवर के सेल्स में फैट जमने लगती है, जबकि व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करता या बहुत ही कम मात्रा में करता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर के क्या संकेत हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज के क्या संकेत हैं? डॉक्टर से जानें

Signs Of Non Alcoholic Fatty Liver Disease in Hindi: फैटी लिवर डिजीज (Fatty Liver Disease) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपके लिवर में चर्बी जमा होने लगती है। यह अक्सर बिना किसी लक्षण के होते हा। फैटी लिवर डिजीज आमतौर पर दो तरह के होते हैं अल्कोहलिक फैटी लिवर और नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर। नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपके लिवर के सेल्स में फैट जमने लगती है, जबकि व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करता या बहुत ही कम मात्रा में करता है। यह डिजीज आजकल तेजी से बढ़ रही है, खासकर उन लोगों में जो मोटापे, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल या खराब लाइफस्टाइल जी रहे हैं। ऐसे में नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज होने पर आपका शरीर क्या संकेत देता है, आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानते हैं-

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज के संकेत - Signs Of Non Alcoholic Fatty Liver Disease in Hindi

1. वजन बढ़ना या मोटापा

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) से पीड़ित ज्यादातर लोग मोटापे की समस्या से परेशान रहते हैं, खासकर पेट के आसपास जबी चर्बी इस समस्या का एक आम लक्षण हो सकता है। यह मोटापा अक्सर इंसुलिन रेसिस्टेंस से जुड़ा होता है, जो फैटी लिवर का एक अहम कारण है।

इसे भी पढ़ें: क्या फैटी लिवर के लिए मेथी अच्छी है? एक्सपर्ट से जानें

2. पेट के दाईं ओर ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द

लिवर हमारे पेट के दाईं ओर ऊपरी हिस्से में होता है, इसलिए जब लिवर में सूजन या फैट ज्यादा मात्रा में जमा होने लगता है तो इस हिस्से में दर्द या असुविधा महसूस हो सकती है, जो लंबे समय तक बना रह सकता है।

3. भूख में कमी और अपच की समस्या

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज के कारण लिवर सही तरीके से काम नहीं कर पाता है, जिससे पाचन प्रणाली पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस कारण भूख न लगना, पेट फूलना और अपच जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है।

4. स्किन और आंखों में पीलापन

अगर फैटी लिवर की समस्या बहुत ज्यादा गंभीर हो जाए और लिवर फाइब्रोसिस या सिरोसिस के रूप में बदल जाए तो स्किन और आंखों में पीलापन दिखाई देने लगता है। यह लिवर के खराब होने का संकेत होता है।

Signs-of-non-alcoholic-fatty-liver-disease-Inside

5. थकान और कमजोरी महसूस होना

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज का सबसे आम लक्षण लगातार थकान और एनर्जी की कमी महसूस करना है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जब लिवर में फैट ज्यादा जमा होने लगता है, तो यह सामान्य रूप से काम नहीं कर पाता है, जिससे शरीर को जरूरी एनर्जी नहीं मिल पाती।

6. पेट में सूजन

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज अगर सिरोसिस की ओर बढ़ जाए तो यह पेट में लिक्विड भरने लगता है, जिससे पेट फूलने की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या को असाइटिस कहा जाता है, जो एक गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है और इस कंडीशन में डॉक्टर से तुरंत कंसल्ट करना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: क्या एसिड रिफ्लक्स की समस्या में गोंद कतीरा का सेवन किया जा सकता है? आयुर्वेदाचार्य से जानें जवाब

7. त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली

लिवर जब सही तरह से टॉक्सिक पदार्थों को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाता है तो ये पदार्थ ब्लड में जमा हो जाते हैं। इसका असर स्किन पर पड़ता है, जिससे खुजली, रैशेज और लाल चकत्ते की समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष

नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज एक साइलेंट डिजीज के रूप में आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, जो बिना किसी लक्षण के भी शरीर में फैल सकता है और धीरे-धीरे गंभीर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का कारण बन सकता है। शुरुआत में आपके शरीर में थकान, पेट में भारीपन या भून न लगने जैसे संकेत नजर आ सकते हैं। इसलिए, अगर आपके शरीर में इस तरह के संकेत मिलें तो इन्हें नजरअंदाज न करें, बल्कि तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

किडनी के आसपास पानी जमा होना हो सकती है हाइड्रोनफ्रोसिस की समस्या, जानें इसके कारण

Disclaimer