Causes Of Hydronephrosis in Hindi: आज के समय में किसी भी व्यक्ति को पूरी तरह स्वास्थ्य रहना किसी वरदान से कम नहीं है। कुछ स्वास्थ्य समस्याएं ऐसी है, जो आपके शरीर को अंदर से नुकसाान पहुंचाती है, लेकिन आपको इसके बारे में बहुत देर से पता चलता है और कुछ बीमारियां तो ऐसी होती हैं, जिसके बारे में लोगों को पता भी नहीं होता है। इन समस्याओं में से एक हाइड्रोनेफ्रोसिस भी है, जो एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसमें किसी एक या दोनों किडनी में पेशाब बहुत ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है, जिससे किडनी फूल जाती है। आमतौर पर यह समस्या यूरिन में रुकावट के कारण होती है, लेकिन इसके अन्य कई कारण हो सकते हैं। तो आइए मुंबई के केटी क्लिनिक की बीएएमएस सीसीएच, सीजीओ डॉ. अंजू मनकानी (Dr Anju Mankani, BAMS CCH, CGO, Ketty Clinic, Mumbai) से जानते हैं किडनी के आसपास पानी जमा होने के क्या कारण हैं?
हाइड्रोनेफ्रोसिस के मुख्य कारण - Causes of Hydronephrosis in Hindi
1. यूरिन के रास्ते में रुकावट
किडनी के पास पानी जमा होने का सबसे आम कारण मूत्रमार्ग में रुकावट है। अगर कहीं भी किडनी से लेकर मूत्राशय तक में रुकावट आ जाती है, तो यूरिन वापस किडनी में इकट्ठा होने लगता है। यह रुकावट कई कारणों से हो सकती है, जिसमें ब्लैडर या किडनी में पथरी, मूत्रमार्ग, प्रोस्टेट, गर्भाशय या उसके आस-पास ट्यूमर होना और पुरुषों में प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ना शामिल है।
इसे भी पढ़ें: क्या नींद की कमी से किडनी में पथरी हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें
2. गर्भावस्था
प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ा हुआ गर्भाशय पेशाब की नली पर दबाव डाल सकती है, जिससे यूरिन का फ्लो बाधित होता है। इससे हाइड्रोनेफ्रोसिस की समस्या हो सकती है, जो डिलीवरी के बाद नॉर्मल हो जाती है।
3. वेसिकोयूरेटेरल रिफ्लक्स
वेसिकोयूरेटेरल रिफ्लक्स (Vesicoureteral Reflux), एक ऐसी स्थिति है, जिसमें यूरिन मूत्राशय से वापस किडनी की ओर बहने लगती है। यह समस्या आमतौर पर बच्चों में पाई जाती है और हाइड्रोनेफ्रोसिस का एक अहम कारण बन सकती है।
4. इंफेक्शन होना
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) या किडनी इंफेक्शन से सूजन हो सकती है, जिससे यूरिन फ्लो में रुकावट हो सकती है और हाइड्रोनेफ्रोसिस की समस्या यानी किडनी के पास पानी जमा हो सकती है।
5. न्यूरोजेनिक ब्लैडर
मूत्राशय की मांसपेशियां और नसें अगर सही तरीके से काम न करें जैसे रीढ़ की हड्डी में चोट लगना या कुछ न्यूरोलॉजिकल बीमारियों में, तो पेशाब बाहर नहीं निकल पाता और यूरिन किडनी में वापस जाने लगता है और वहां जमा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या स्ट्रेस में रहने से किडनी स्टोन हो सकता है? जानें एक्सपर्ट से
6. चोट या सर्जरी के बाद की समस्याएं
पेल्विक एरिया की सर्जरी होने या चोट लगने के बाद सूजन या स्कार टिशू के कारण यूरिन का रास्ता सिकुड़ सकता है, जिससे यूरिन का फ्लो रुक सकता है और यह किडनी के आसपास जमा हो जाता है।
निष्कर्ष
हाइड्रोनेफ्रोसिस यानी किडनी के आसपास पानी जमा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जन्मजात समस्याओं से लेकर इंफेक्शन, पथरी, ट्यूमर या प्रेग्नेंसी आदि चीजें शामिल हैं। इसका समय पर इलाज करवाना जरूरी है, ताकि ये किसी गंभीर समस्या का कारण न बन जाए। इसलिए अगर आपके पेशाब में रुकावट, दर्द, बुखार या कम पेशाब की समस्या हो तो इस समस्या को नजरअंदाज किए बिना डॉक्टर से जांच करवाएं।
Image Credit: Freepik
FAQ
हाइड्रोनेफ्रोसिस का मतलब क्या होता है?
हाइड्रोनेफ्रोसिस का अर्थ है, किडनी में मूत्र का जमाव होता है। जरअसल, जब यूरिन किडनी से मूत्राशय तक नहीं जा पाता है, तो यह किडनी में जमा हो जाता है और किडनी में सूजन का कारण बन सकता है।किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों में पेशाब में बदलाव, थकान, सूजन, भूख में कमी और स्किन में खुजली की समस्या शामिल है।किडनी किस कारण से खराब होती है?
किडनी खराब होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, इंफेक्शन और जेनेटिक कारण शामिल हैं।