Why do you lose weight after angioplasty in Hindi: आजकल खराब लाइफस्टाइल और असंतुलित जीवनशैली के चलते लोगों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। युवावस्था में ही लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। हार्ट अटैक आने के बाद आमतौर पर डॉक्टर एंजियोप्लास्टी करने की सलाह देते हैं। कई लोगों में यह सवाल रहता है कि एंजियोप्लास्टी होने के बाद वजन क्यों कम होता है? इस लेख में आज हम जानेंगे एंजियोप्लास्टी के बाद वजन कम होने के कारण। एंजियोप्लास्टी हार्ट की धमनियों में होने वाले संकुचन को दूर करने के लिए की जाती है। यह एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिससे ब्लड फ्लो में सुधार होता है।
कई बार एंजियोप्लास्टी भी विफल हो सकती है और इसके कई जोखिम भी हो सकते हैं। एंजियोप्लास्टी करने के बाद धमनियां चौड़ी हो जाती हैं, जिससे हार्ट तक ब्लड फ्लो आसानी से हो पाता है। एंजियोप्लास्टी के बाद बहुत से लोगों का वजन कम हो जाता है। हालांकि, ऐसे में सबका वजन नहीं घटता है। एंजियोप्लास्टी के बाद वजन घटने के कई कारण हो सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने Dr Swarup Swaraj Pal Sr. Consultant Cardiovascular and Thoracic surgeon, Gleneagles Hospitals Parel से जानते हैं इसके बारे में। (Angioplasty ke Baad Vajan Kyu Kam Hota Hai) -
एंजियोप्लास्टी के बाद वजन कम क्यों होता है? (Reasons for Weight Loss After Angioplasty in Hindi)
1. लाइफस्टाइल में बदलाव
एंजियोप्लास्टी के बाद वजन घटने के पीछे लाइफस्टाइल में बदलाव एक बड़ा कारण माना जाता है। एंजियोप्लास्टी होने या हार्ट अटैक आने से पहले ज्यादातर लोगों का लाइफस्टाइल अच्छा नहीं होता है, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आता है। वहीं, एंजियोप्लास्टी होने के बाद डॉक्टर मरीजों को एक अच्छा लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में लोग मेडिटेरियन डाइट और अन्य हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं साथ ही साथ एक एक्सरसाइज भी करने की सलाह दी जाती है, इससे वजन घट सकता है।
2. स्ट्रेस और एंग्जाइटी
एंजियोप्लास्टी कराने के बाद अधिकांश लोगों को स्ट्रेस और एंग्जाइटी की समस्या होती है। ऐसे में लोग स्ट्रेस ले लेते हैं, जिसका असर वजन पर पड़ सकता है। डिप्रेशन होने पर आप कम खाना खाते हैं और इमोश्नल ईटिंग करने लगते हैं। इस स्थिति में आपकी शारीरिक गतिविधियां भी कम होने लगती हैं, जिससे आपका वजन घटने लग जाता है।
इसे भी पढ़ें - एंजियोप्लास्टी के बाद शरीर में क्या बदलाव आते हैं? जानें स्टेंट के साथ कैसे जिएं हेल्दी लाइफ
3. दवाओं का असर
एंजियोप्लास्टी कराने और हार्ट अटैक आने के बाद डॉक्टर मरीज को खून पतला होने की दवाएं देते हैं। यह दवाएं कहीं न कहीं आपके वजन पर प्रभाव डाल सकती हैं। हालांकि, इन दवाओं से हार्ट का कार्यक्षमता पर अच्छा असर पड़ सकता है, लेकिन इससे कहीं न कहीं आपका वेट लॉस और मसल लॉस भी होता है। इसलिए वजन कम होने के पीछे दवाओं के सेवन को भी एक बड़ा कारण माना जाता है।
4. भूख कम कमी
एंजियोप्लास्टी कराने के बाद डॉक्टर हल्का और आसानी से पचने वाले आहार लेने की सलाह देते हैं। एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज को कई प्रकार की हेल्दी डाइट लेनी होती है। इसके साथ ही साथ कुछ मरीजों की भूख भी कम हो सकती है। ठीक तरह से भूख नहीं लगने पर आप कम खाना खाते हैं, जिसके चलते वजन पर प्रभाव पड़ सकता है। इससे आपका वजन कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - एंजियोप्लास्टी क्या है? जानें हृदय रोगियों को कब पड़ती है इसकी जरूरत
एंजियोप्लास्टी के बाद क्या नहीं करना चाहिए?
- एंजियोप्लास्टी कराने के बाद आपको धूम्रपान करने और शराब पीने से परहेज करना चाहिए।
- ऐसे में आपको जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए।
- एंजियोप्लास्टी कराने के बाद ड्राइविंग और यात्रा करने से बचना चाहिए।
- ऐसे में ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए और पर्याप्त आराम करना चाहिए।
- इस स्थिति में आपको अपने खान-पान को नियंत्रित रखना चाहिए और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए।
FAQ
एंजियोप्लास्टी के बाद क्या करना चाहिए?
एंजियोप्लास्टी के बाद आपको सीमित मात्रा में और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करना चाहिए। एंजियोप्लास्टी के बाद आपको ज्यादा स्ट्रेस और एंग्जाइटी से बचना चाहिए।हार्ट की सर्जरी के बाद वजन क्यों घटता है?
हार्ट की सर्जरी के बाद शरीर में कई प्रकार के बदलाव होते हैं, जिससे वजन कम होता है। ऐसे में लाइफस्टाइल में बदलाव होने के साथ-साथ दवाओं लेने से भी वजन घट सकता है।एंजियोप्लास्टी के बाद शरीर में क्या बदलाव होते हैं?
एंजियोप्लास्टी के बाद कुछ मामलों में आपकी हार्टबीट अनियमित होने के साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है। इससे कई बार हार्ट की मसल्स पर भी प्रभाव पड़ सकता है।