5 से 10 साल के बच्चों में हो सकती हैं व्यवहार से जुड़ी ये 6 समस्याएं, जानें इनसे बचाव के लिए क्या करें

बच्चों के बड़े होने पर उनमें व्यवहार से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जानें 5 से 10 साल के बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याओं के बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
5 से 10 साल के बच्चों में हो सकती हैं व्यवहार से जुड़ी ये 6 समस्याएं, जानें इनसे बचाव के लिए क्या करें


हर माता-पिता अपने बच्चे की परवरिश अच्छे ढंग से करने की कोशिश करते हैं और सभी की यही चाहत होती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर एक अच्चा व्यक्ति बने। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ कारणों से बच्चों की आदतें बचपन से ही बिगड़ने लगती हैं। कई मामलों में माता-पिता द्वारा बच्चों पर अधिक दबाव डालने की वजह से तो कई बार बच्चों के गलत संगत में पड़ने की वजह से उनमें व्यवहार से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं। 5 साल की उम्र के बाद बच्चों के व्यवहार में बदलाव आने शुरू होते हैं। कई बार बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं किसी डिसऑर्डर या मानसिक समस्या की वजह से भी हो जाती हैं। आइये विस्तार से जानते हैं 5 से 10 साल के बच्चों में होने वाली व्यवहार से जुड़ी समस्याएं और उनसे बचाव के टिप्स।

5 से 10 साल के बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं (Behavioural Problems In 5 To 10 Year Old Children)

Behavioural-problems-in-children

5 से 10 साल की उम्र के बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं ज्यादातर शरीर की अन्तर्निहित स्थितियों की वजह से भी हो सकती हैं। कुछ बच्चों में ये समस्याएं गलत संगत या उनकी मानसिक स्थिति की वजह से हो सकती हैं। आइये जानते हैं बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं और उनसे बचाव के बारे में।

इसे भी पढ़ें : क्या आपके बच्चे भी करते हैं आपस में या दूसरों से ईर्ष्या (Jealousy)? इन तरीकों से दूर करें बच्चों में ये भावना

1. किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित न करना (Inattention)

5 से 10 साल की उम्र के बच्चों में ध्यान न केंद्रित करने की समस्या आम होती है। लेकिन जब आपका बच्चा किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं करता है तो इसके लिए आप बहुत सी कोशिशें करते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी जब आपका बच्चा किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित या अटेंशन पे नहीं करता है तो इसे AHD का संकेत भी माना जाता है। अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर या एएचडी की समस्या में भी बच्चों में ध्यान केंद्रित करने में परेशानी देखने को मिलती है। इस समस्या के निदान के लिए आप किसी एक्सपर्ट चिकित्सक से संपर्क करें।

2. किसी की बात न मानना या अवज्ञा करना (Defiance)

जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं तो उनमें जिद्दीपन और किसी की भी बात न मानने जैसी समस्याएं विकसित हो सकती हैं। बच्चों में इस आदत के विकसित होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन जब आपके बच्चे में यह समस्या लगातार बनी रहती है तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। बच्चों का किसी की बात न सुनना या हर बात की अवज्ञा करना अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी), अपोजिट डिफेंट डिसऑर्डर (ओडीडी) और आचरण विकार (सीडी) आदि समस्याओं के कारण हो सकता है।

Behavioural-problems-in-children

इसे भी पढ़ें : बच्चे की पॉटी के रंग से जानें उनकी सेहत का हाल, डॉक्टर से जानें बेबी स्टूल से जुड़ी जरूरी बातें

3. दूसरों को दोष देने की समस्या (Blaming Others)

बच्चों की दूसरों को दोष देने की आदत उनकी संगत की वजह से विकसित हो सकती है। लेकिन जब बच्चा हर बात पर दूसरों को दोष देने की कोशिश करता है या अपनी गलतियों से बचने की कोशिश करता है तो ऐसे में आपको इससे उबरने के लिए विशेष तरीके को अपनाने की जरूरत है। यह आदत लगभग हर बच्चे में बचपन के दौरान होती है और इसके लिए माता-पिता को बच्चों के साथ नरमी से पेश आना चाहिए। बच्चों को अपनी गलती मान लेने के बारे में सिखाने से यह समस्या दूर हो सकती है।

4. बच्चों का दूसरों पर आक्रमण करना (Physical Aggression)

बच्चे अक्सर बड़े होने पर खेलकूद के दौरान एक दूसरे से लड़ाई या बहस कर लेते हैं। लेकिन जब बच्चा हर किसी बात पर दूसरे के ऊपर शारीरिक आक्रमण करने लगे तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कई बार बच्चों में यह समस्या आचरण विकार (सीडी) का संकेत हो सकती है। कंडक्ट डिसऑर्डर या आचरण विकार से ग्रसित बच्चों में यह समस्या बार-बार हो सकती है।

5. हर बात में नकारात्मकता दिखाना (Negativity)

बच्चों का हर बात पर नकारात्मक रुख अपनाना भी एक तरह की व्यवहार से जुड़ी समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को बच्चों में सकारात्मकता लाने के लिए उनके खानपान, खेलकूद और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए।

6. असामाजिक व्यवहार (Antisocial Behavior)

जिन बच्चों को कंडक्ट डिसऑर्डर की समस्या होती है उनमें असामाजिक व्यवहार की समस्या हो सकती है। ऐसे बच्चे हर जगह पर ऐसा व्यवहार कर सकते हैं जिसे असामाजिक व्यवहार माना जाता है। बचपन में बच्चों का गंभीर रूप से असामाजिक व्यवहार अपनाना कंडक्ट डिसऑर्डर या ओडीडी की वजह से हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : टीनएजर्स के बदलते मूड (मूड स्विंग्स) को माता-पिता कैसे ठीक करें? जानें एक्सपर्ट से

ऊपर बताये गए कारणों के अलावा बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्या पेरेंटिंग के गलत तरीके अपनाने, बच्चों में तनाव और अधिक तनावपूर्ण माहौल में रहने के कारण हो सकती है। इन समस्याओं से बचाव के लिए आपको बच्चों की परवरिश के दौरान अपनी आदतों का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा बच्चों में इन समस्याओं के गंभीर रूप लेने पर आप एक्सपर्ट से संपर्क जरूर करें।

(main image source - shutterstock.com)

(image source - freepik.com)

Read Next

बच्चा बार-बार नाक में डालता है उंगली? जानें इस आदत को छुड़ाने के 5 आसान तरीके

Disclaimer