छोटे बच्चों को सही व्यवहार सिखाना या उनके बर्ताव में सकारात्मकता लाना, माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। वहीं अगर उनके व्यवहार में नकारात्मकता आ जाए या वे गलत व्यवहार करें तो इसके कारण उनके व्यक्तित्व पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही लोग आप की परवरिश पर भी उंगली उठा सकते हैं। बता दें कि गलत व्यवहार के पीछे कई बार बच्चों में छिपा तनाव होता है, जिसके कारण बच्चे जिद्दी स्वभाव के हो जाते हैं और उनके बर्ताव में नकारात्मकता आने लगती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बच्चों में असामान्य व्यवहार के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही इस व्यवहार को कैसे बदला जाए, इसके बारे में भी जानेंगे। इसके लिए हमने गेटवे ऑफ हीलिंग साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी (Dr. Chandni Tugnait, M.D (A.M.) Psychotherapist, Lifestyle Coach & Healer) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
बच्चों में असामान्य व्यवहार के लक्षण
1 - बच्चों का झूठ बोलना।
2 - चोरी करने का प्रयास करना।
3 - गलत शब्दों का प्रयोग करना।
4 - बड़ों को धमकी देना।
5 - पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाना।
6 - गलत चीज जैसे- धूम्रपान, शराब आदि चीजों पर आकर्षित होना।
7 - बड़ों से जवान चलाना।
8 - पढ़ाई में मन ना लगना।
9 - हर वक्त आलस में रहना और बहाने बनाना।
10 - महंगी चीजों को तोड़ना।
अगर आपके बच्चे में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं तो नीचे बताए तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं यह तरीके निम्न प्रकार हैं-
टॉप स्टोरीज़
1 - गुस्सा ना करें
अकसर माता-पिता अपने बच्चों के गलत व्यवहार करने पर उन पर गुस्सा करते हैं या जल्दी निर्णय कर बैठते हैं जबकि यह प्रतिक्रिया गलत होती है। ज्यादा गुस्सा करना या हायपर होने से बच्चों के मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे में जब भी बच्चा कोई गलत व्यवहार करें तो उस वक्त उस पर गुस्सा ना करें और तुरंत प्रतिक्रिया ना दें।
2 - बच्चों से करें बातें
जब भी बच्चे कोई गलत काम करते हैं या गलत व्यवहार करते हैं तो उस दौरान माता-पिता उनसे बात ना करके खुद ही निर्णय ले ले बैठते हैं। जबकि हो सकता है कि बच्चा किसी कारणवश ऐसा गलत व्यवहार कर रहा हो। ऐसे में जरूरी है कि सबसे पहले माता पिता बच्चों से बात करें। उसके बाद ही उनके जीवन से जुड़े निर्णय लें। इसीलिए बच्चों से बात करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- क्या आपका बच्चा भी है शर्मीला? इन 7 तरीकों से दूर करें बच्चों का शर्मिलापन
3 - बच्चों को दें समय
अगर बच्चों में किसी प्रकार का बदलाव नजर आए तो वह हो सकता है कि इसके पीछे तनाव या कोई गंभीर कारण छिपा हो। ऐसे में कभी-कभी गलत व्यवहार बच्चों के अकेलेपन को भी दर्शाता है। माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चे को अकेलापन महसूस ना होने दें और ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चे को समय दें। ऐसा करने से बच्चे को अपनेपन का एहसास होगा।
4 - बच्चों को दें इनाम
अगर आपका बच्चा गलत व्यवहार कर रहा है और आपके समझाने पर अगर वह अच्छा व्यवहार करें तो ऐसे में बच्चे को इनाम जरूर दें। क्योंकि ऐसा करने से बच्चे को प्रोत्साहना मिलती है और वे आगे भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होता है। ऐसे में बच्चे को उनके अच्छा व्यवहार के लिए इनाम देना बेहद जरूरी है।
5 - मारपीट का ना लें सहारा
कुछ माता-पिता ऐसे होते हैं जो बच्चे के गलत व्यवहार करने पर सीधे उन पर हाथ उठाते हैं या मारपीट का सहारा लेते हैं। उन्हें लगता है कि यही एकमात्र रास्ता है, जिससे उनके बच्चे सुधर सकते हैं पर ऐसा नहीं है। कभी-कभी मारपीट से बच्चे और जिद्दी बन जाते हैं और उस काम को बार-बार दोहराते हैं। ऐसे में माता-पिता बच्चों को सुधारने के लिए कभी भी मारपीट का सहारा ना लें।
6 - धैर्य जरूर रखें
जिन माता-पिताओं के बच्चे गलत व्यवहार गलत संगति में पड़ जाते हैं उन माता-पिता को थोड़ा सा धैर्य रखने की जरूरत है। तुरंत लिया गया निर्णय कभी-कभी बच्चों के भविष्य और माता-पिता के जीवन पर दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में अपने बच्चों को समझाने के दौरान धैर्य बनाए रखें। यदि बच्चा आपकी बात नहीं समझ रहा है तो फिर से या किसी और तरीके से अपनी बात को समझाएं।
इसे भी पढ़ें- शिशु को सुलाते समय आपकी ये 6 गलतियां कर सकती हैं उसकी नींद खराब, शिशु की सेहत पर भी पड़ता है असर
7 - बच्चे को प्यार दें
बच्चों को प्यार देना भी जरूरी है। अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की जरूरी जिम्मेदारियों को पूरा कर देते हैं और यह सोचते हैं कि उनकी जिम्मेदारी खत्म हो गई पर ऐसे नहीं है। बच्चों को प्यार देना भी जरूरी है। उनके लिए जरूरी सामान लेकर आना या उन्हें अच्छे महंगे स्कूल में पढ़ाई लिखाई करवाना काफी नहीं है। उन्हें प्यार देना भी जरूरी है। ऐसा करने से बच्चे मानसिक रूप से तंदुरुस्त होंगे और उनका गलत व्यवहार भी अच्छे बर्ताव में बदल सकता है।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि बच्चों में गलत व्यवहार या गलत बर्ताव के पीछे कई कारण छिपे हो सकते हैं। ऐसे में माता-पिता सबसे पहले अपने बच्चों के गलत व्यवहार से जुड़े लक्षणों को पहचानें और उसके बाद ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर इस समस्या को ठीक करें।
ये लेख गेटवे ऑफ हीलिंग साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी (Dr. Chandni Tugnait, M.D (A.M.) Psychotherapist, Lifestyle Coach & Healer) से बातचीत पर आधारित है।
इस लेख में इस्तेमाल की जानें वाली फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।
Read More Articles on parenting in hindi