Doctor Verified

4 साल की उम्र से बच्चे को सिखाएं ओरल हेल्थ से जुड़ी ये 5 आदतें, दांत रहेंगे मजबूत

4 साल की उम्र से बच्चों को ओरल हेल्थ आदतें सिखाएं, जैसे रात में ब्रश करना, मीठा खाने के बाद मुंह धोना और जीभ साफ करना, ताकि उनके दांत मजबूत बने रहें।
  • SHARE
  • FOLLOW
4 साल की उम्र से बच्चे को सिखाएं ओरल हेल्थ से जुड़ी ये 5 आदतें, दांत रहेंगे मजबूत

बच्चों की ओरल हेल्थ का ध्यान रखना उनकी उम्र के हिसाब से बहुत जरूरी है, खासकर जब वे 4 साल के होते हैं। इस उम्र में दांतों की देखभाल को लेकर अच्छी आदतों को सीखने की शुरुआत होती है, जो आगे चलकर जीवनभर उनके दांतों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखती है। बच्चों के दांतों की देखभाल में कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे की ब्रश करना, सही खानपान और नियमित डेंटल चेकअप करवाना। इस उम्र में बच्चों को छोटी-छोटी आदतें सिखाने से आगे चलकर कैविटी और अन्य दांतों की समस्याओं से बचाया जा सकता है। कम उम्र में बच्‍चों को दांतों की सफाई के महत्व को समझाना और उन्हें यह आदत बनाना सबसे अहम होता है। अब हम जानेंगे कुछ खास आदतों के बारे में, जिन्हें बच्चों को 4 साल की उम्र से सिखाया जा सकता है, ताकि उनके दांत मजबूत और स्वस्थ रहें। इस वि‍षय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

1. दांतों की सफाई ठीक से करने की आदत- Proper Brushing For Healthy Teeth

teeth-habit-in-children

बच्चों को दिन में दो बार, सुबह और रात को सोने से पहले ब्रश करने की आदत डालना बहुत जरूरी है। उन्हें सही तरीके से ब्रश करना सिखाएं, जिसमें ब्रश को गोल घुमाकर और सभी दांतों पर बराबर ध्यान देकर सफाई करना शामिल है। इस आदत से दांतों पर प्लाक जमने की संभावना कम हो जाती है, जिससे कैविटी और मसूड़ों की बीमारी का खतरा भी घटता है। बच्चों को मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश दें ताकि उनके कोमल मसूड़े सुरक्षित रहें।

इसे भी पढ़ें- बच्चों के दांत में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं? जानें डेंटिस्ट से

2. सोने से पहले ब्रश करने की आदत- Brushing Before Bed For Healthy Teeth

रात में ब्रश करना एक जरूरी आदत है, जो बच्चों के दांतों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। सोने से पहले ब्रश करने से दिनभर के खाने से दांतों पर जमा बैक्टीरिया और प्लाक साफ हो जाते हैं। रात में मुंह की लार कम होती है, जिससे बैक्टीरिया का विकास तेज हो सकता है। इस आदत से बच्चों के दांत साफ और स्वस्थ बने रहते हैं और वे मुंह की बदबू से भी बचते हैं।

3. मीठा खाने के बाद मुंह धोने की आदत- Rinsing After Eating Sweets For Healthy Teeth

बच्चों को मीठा खाने के बाद मुंह धोने की आदत डालें। मीठी और स्टार्च युक्त चीजें दांतों में चिपक जाती हैं, जिससे बैक्टीरिया बढ़कर दांतों में कैविटी का कारण बन सकते हैं। मीठा खाने के तुरंत बाद पानी से कुल्ला करने से चीनी दांतों से निकल जाती है और दांत सुरक्षित रहते हैं। यह आदत न केवल कैविटी से बचाएगी बल्कि बच्चों की ओरल हेल्थ को भी बेहतर बनाएगी।

4. जीभ की सफाई करने की आदत- Proper Tongue Cleaning For Healthy Teeth

जीभ की सफाई का ध्यान रखना भी ओरल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। बच्चों को एक साफ और मुलायम टंग क्लीनर का इस्तेमाल करके जीभ साफ करना सिखाएं। यह आदत मुंह में बैक्टीरिया और बदबू से बचाती है। रोज जीभ की सफाई करने से मुंह का स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है और बच्चों को फ्रेश महसूस होता है।

5. जंक फूड न खाने की आदत- Avoid Junk Food For Healthy Teeth

जंक फूड, जैसे चिप्स, चॉकलेट और सॉफ्ट ड्रिंक्स में शुगर और स्टार्च ज्‍यादा होते हैं, जो दांतों को कमजोर बना सकते हैं। बच्चों को जंक फूड की आदत से बचाएं और उन्हें हेल्दी स्नैक्स, जैसे फल और नट्स दें। ये न केवल उनके दांतों के लिए अच्छे होते हैं बल्कि उनकी सेहत को भी बेहतर बनाते हैं।

बच्चों को हर 6 महीने में डेंटिस्ट के पास ले जाएं और दांतों की जांच कराएं। इन आदतों को 4 साल के बच्चे के रूटीन में शामिल करने से उनके दांतों का विकास सही तरीके से होगा और वे आगे चलकर दांतों की बीमारियों से बचे रहेंगे।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बच्चों में रंग, आकार, स्वाद जैसे सेंस डेवलप करने के लिए जरूरी हैं सेंसरी गेम्स, जानें इनके बारे में

Disclaimer