Expert

ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स

Beauty Expert Shahnaz Husain Tips To Get Rid Of Dry Skin During Winter In hindi: ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए स्किन को मॉइस्चर करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स

Tips To Get Rid Of Dry Skin During Winter In hindi: बढ़ते प्रदूषण और मौसम में बढ़ रही ठंड, हमारी स्किन को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। इन दिनों सिर्फ चेहरे को दो बार धोना स्किन की केयर करने के लिए काफी नहीं है। अगर आप सही तरह से और रूटीन मुताबिक अपनी स्किन की केयर नहीं करेंगे, तो इससे न सिर्फ स्किन में दाग-धब्बे हो जाएंगे, बल्कि ड्राई स्किन होने की समस्या भी हो जाएगी। वैसे भी सर्दियों में त्वचा का फटना, होंठों का फटना, स्किन में इरीटेशन होना और मॉइस्चर की कमी होना जैसी कई परेशानियां इन दिनों होने लगती है। सवाल है, ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं? इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से बात की है। आप भी अपनाएं, उनके दिए गए टिप्स और बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या राहत पाएं।

साबुन इस्तेमाल न करें- Avoid Using Soap

ठंड में हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चलती हैं। अगर स्किन सही तरह से मॉइस्चर नहीं होगी, तो इन ठंडी हवाओं की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। यही नहीं, ड्राई स्किन में पपड़ी भी बनने गलती है। इस तरह की परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब आप साबुन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए, ठंड के दिनों में बॉडी में साबुन लगाने से बचें।

इसे भी पढ़ें: ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के टिप्स

एलोवेरा जेल यूज करें- Use Aloe Vera Gel

सर्दियों के लिए एलोवेरा बेहतरी मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को ठंडी हवाओं से बचाने में मदद करते हैं। एलोवेरा जेल के अलावा, आप एलोवेरा बेस्ड क्लींजिंग क्रीम का भी यूज कर सकते हैं। इन दिनों लोशन के बजाय मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मॉनसून में त्वचा की देखभाल कैसे करें? अपनाएं Shahnaz Husain के बताए ये 4 टिप्स

सनस्क्रीन लगाना न भूलें- Do Not Forget To Use Sunscreen

Do Not Forget To Use Sunscreen

भले ही इन दिनों कम धूप निकलती है। इसके बावजूद, सर्दियों के दिनां में बहुत जरूरी है कि आप धूप में निकलने से पहले हाई एसपीएफ 40 वाला सनस्क्रीन लगाएं। स्किन को हमेशा मॉइस्चराइज रखें। महिलाएं मेकअप के दौरान मॉइरूचराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: नींबू से दूर करें हाथ-पैर की टैन‍िंग, ऐसे करें इस्‍तेमाल

मेकपअ रिमूव जरूर करें- Do Not Forget Remove Make Up

Do Not Forget Remove Make Up

कई महिलाएं मेकअप लगाने के बाद इसे रिमूव करना भूल जाती हैं। सर्दियों के दिनों में अगर लंबे समय तक मेकअप लगाए रखते हैं, तो इससे काफी नुकसान हो सकता है। स्किन में दाग-धब्बे हो सकते हैं और ड्राईनेस भी बढ़ सकती है। मेकअप रिमूव करने के लिए रूई की मदद लें। वैसे, तो मार्केट में बेहतरीन मेकअप रिमूवर मौजूद हैं। आप चाहें, तो सोने से पहले मॉइस्चराइजर की मदद से भी मेकअप रिमूव किया जा सकता है। मॉइस्चराइजर को एक कॉटन पैड में लगाएं और धीरे-धीरे पूरे चेहरे से मेकअप को रिमूव करें।

इसे भी पढ़ें: Sweat Rashes: गर्म‍ियों में पसीने से हो जाते हैं रैशेज? बचाव में काम आएंगी ये 5 ट‍िप्‍स

होंठों की बादाम तेल से मालिश करें- Massage your Lips With Almond Oil

होंठों की स्किन बहुत पतली होती है और इसमें ऑयल ग्लैंड्स भी नहीं होते इसलिए ठंडी हवाओं का असर होंठों पर सबसे ज्यादा होता है। क्लींजिंग जेल का इस्तेमाल करके हर रात होठों से लिपस्टिक हटाएं। क्लींजिंग के बाद होंठों पर शुद्ध बादाम का तेल लगाएं और रात भर के लिए इसे लगा रहने दें। इससे होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे। आप लिप बाम भी लगा सकते हैं। ये होंठों की त्वचा को रिपेयर करने, होंठों को फटने से रोकते का काम करता है। घरेलू उपाय के तौर पर आप होंठों पर मलाई का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं

आईक्रीम लगाना न भूलें- Apply Eye Cream

सर्दियों के दिनों में आंखों के आसपास की स्किन ड्राई ज्यादा ड्रारई होती है। यह बहुत ही सेंसिटिव हिस्सा होती है। अगर सही तरह से क्रयर न की जाए, तो झुर्रियां, फाइन लाइंस बढ़ सकती हैं। इसलिए, सोने से पहले आई क्रीम लगाना न भूलें।

image credit: freepik

Read Next

अचानक स्किन का कलर बदलना होना नहीं है सामान्य, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

Disclaimer