होंठों का कालापन दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से लगाएं मलाई, होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी

How To Use Malai To Lighten Dark Lips: होंठों का कालापन दूर करने के लिए मलाई को इन तरीकों से लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
होंठों का कालापन दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से लगाएं मलाई, होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी

How To Use Malai To Lighten Dark Lips: सर्दी का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। इस बदलते मौसम में स्किन ड्राई होने के साथ कई बार फट भी जाती है। ठंडी हवाएं चलने से कई बार स्किन का रंग काफी डार्क हो जाता है। सर्दी का असर स्किन के साथ होंठों पर भी होता है। होंठ इस समय फट जाते हैं और कई बार रूखे भी हो जाते हैं। सर्दी पड़ने की वजह से होंठों का रंग भी काफी डार्क हो जाता है। वैसे, तो मार्केट में होंठों को कालापन दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए घर में मौजूद मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। मलाई होंठों के लिए फायदेमंद होने के साथ इसमें विटामिन ए, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो होंठों को पोषण देने के साथ गुलाबी भी बनाते हैं। आइए जानते हैं होंठों का कालापन दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे करें।

चीनी

डार्क स्किन की समस्या को दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। यह होंठों से डेड स्किन को हटाकर होंठ को गुलाबी करने के साथ मुलायम भी बनाएगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच मलाई में 1/4 चम्मच चीनी को मिला कर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को होंठों पर 1 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद इसे होंठों पर 5 मिनट के लिए लगा के रखें, फिर पानी से वॉश करें। 

गुलाब जल

होठों के जिद्दी कालेपन को दूर करने के लिए मलाई में गुलाब जल को मिलाकर लगाया जा सकता है। गुलाब जल होंठों को गुलाबी बनाने के साथ उन्हें पोषण भी देता है। इसको यूज करने के लिए 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को होंठों पर 5 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें। पहली बार से ही असर दिखना शुरू हो जाएगा।

honey

शहद

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण होंठों को पोषण देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 चम्मच शहद में 1/2 चम्मच मलाई को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को होंठों पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद होंठों को पानी से वॉश करें। शहद और मलाई मिलकर होंठों को डार्क होने से बचाएगा और गुलाबी बनाएगा।

इसे भी पढ़ें- सर्दी की शुरुआत में ही फटने लगे हैं होंठ, तो लगाएं ये 5 चीजें जिनसे होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी

खीरा का रस

खीरे का रस स्किन के साथ होंठों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को पोषण देने के साथ ठंडक भी देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच मलाई में 1/2 चम्मच खीरे का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को होंठों पर 5 मिनट के लिए लगाएं। ऐसा करने से होंठ सूखते नहीं है और वह लंबे समय तक गुलाबी रहते हैं।

कॉफी पाउडर

होंठों का कालापन दूर करने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें। कॉफी पाउडर होंठों से टैनिंग को हटाने के साथ गुलाबी निखार देता है। इसको यूज करने के लिए 1 चम्मच मलाई में 1/4 कॉफी पाउडर को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें। उसके बाद होंठों को पानी से वॉश करें।

होंठों का कालापन दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, होंठों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

Glutathione Side Effects: स्किन व्हाइटनिंग के लिए ले रहे हैं ग्लूटाथिओन इंजेक्शन, जान लें इसके नुकसान

Disclaimer