एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं में होने वाली एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसके बारे में अभी भी जागरूकता बहुत कम है। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं इसके शुरुआती लक्षणों को सामान्य पीरियड्स की तकलीफ समझकर इग्नोर कर देती हैं। यही कारण है कि जब तक इस बीमारी का सही समय पर पता चलता है, तब तक यह शरीर को गहराई से प्रभावित कर चुकी होती है। एंडोमेट्रियोसिस के मामले महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे हैं, यही वजह है कि एंडोमेट्रियोसिस Google Trends पर ट्रेंड हो रहा है। बीते कुछ सालों में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई नामचीन एक्ट्रेसेस इस बीमारी के दर्द को झेल चुकी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस विषय पर खुलकर बात की है और अपने अनुभव शेयर किए हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ अपनी तकलीफ बताना नहीं बल्कि समाज की उन लाखों महिलाओं को जागरूक करना है, जो चुपचाप इस समस्या से जूझ रही हैं। जब पब्लिक फिगर्स इस तरह की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति पर बोलते हैं, तो आम महिलाओं में भी इसे लेकर सतर्कता बढ़ती है।
समस्या यह है कि अधिकतर महिलाएं इस बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं, जिसके कारण यह धीरे-धीरे बढ़कर जटिल रूप ले लेती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि एंडोमेट्रियोसिस के शुरुआती संकेत कौन से हैं और किन परिस्थितियों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली के आनंद निकेतन में स्थित गायनिका: एवरी वुमन मैटर क्लीनिक की सीनियर कंसल्टेंट, ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन (Dr. (Col.) Gunjan Malhotra Sarin, Senior Consultant, Obstetrics and Gynecologist, Gynecology: Every Woman Matters Clinic, located in Anand Niketan, Delhi) से बात की-
एंडोमेट्रियोसिस किस अभिनेत्री को है? - Actresses with endometriosis
सुमोना चक्रवर्ती ने किया खुलासा
'द कपिल शर्मा शो' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि वह 2011 से एंडोमेट्रियोसिस की समस्या (What disease does Sumona Chakravarti have) से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टेज-IV एंडोमेट्रियोसिस है और वह इसे कई सालों से मेडिकल मैनेजमेंट के जरिए कंट्रोल कर रही हैं। सुमोना ने कहा कि हेल्दी डाइट, नियमित एक्सरसाइज और तनाव से दूरी इस बीमारी को मैनेज करने में काफी मदद करती है। लॉकडाउन के दौरान उन्हें भावनात्मक तौर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने यह अनुभव शेयर कर कई लड़कियों और महिलाओं को जागरूक किया।
इसे भी पढ़ें: क्या आयुर्वेद में एंडोमेट्रियोसिस का इलाज संभव है? बता रही हैं डॉ. चंचल शर्मा
View this post on Instagram
देबिना बनर्जी को झेलनी पड़ी कठिनाई
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना बनर्जी ने भी अपने एक व्लॉग में बताया था कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस की वजह से कंसीव करने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने बताया कि वह अलग-अलग डॉक्टरों और IVF स्पेशलिस्ट्स से मिलीं, तब जाकर पता चला कि असली वजह एंडोमेट्रियोसिस है। इसके लिए उन्होंने कई तरह के इलाज करवाए जिनमें एक्यूपंक्चर जैसी थेरेपी भी शामिल थी। देबिना ने अपनी हेल्थ जर्नी शेयर कर यह साबित किया कि एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं की प्रजनन क्षमता यानी फर्टिलिटी को भी प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: मां बनने के बाद शुरू हुई जिंदगी की नई कहानी- जानिए एंडोमेट्रियोसिस से जूझने वाली नम्रता की Real Life Story
शमिता शेट्टी को करवानी पड़ी सर्जरी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह एंडोमेट्रियोसिस की शिकार हैं। इस बीमारी की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा और सर्जरी तक करवानी पड़ी। शमिता ने वीडियो में कहा था कि उन्हें खुद शुरुआत में पता नहीं था कि यह बीमारी क्या है और कितना दर्द देती है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे इस बीमारी के बारे में पढ़ें और समझें। शमिता ने बताया कि करीब 40 प्रतिशत महिलाएं इस बीमारी से प्रभावित हैं, लेकिन अधिकतर को इसके बारे में जानकारी नहीं होती।
View this post on Instagram
एंडोमेट्रियोसिस क्या है? - What is endometriosis
ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन बताती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस एक गायनेकोलॉजिकल डिजीज है जिसमें गर्भाशय (Uterus) की लाइनिंग जैसा टिश्यू गर्भाशय के बाहर भी बढ़ने लगता है। यह टिश्यू पेल्विक एरिया, ओवरीज, फेलोपियन ट्यूब्स या पेट के निचले हिस्से में फैल सकता है। इस कारण महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत तेज दर्द, भारी ब्लीडिंग, पेट में सूजन और फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और कई बार तब तक पता नहीं होती जब तक कि महिला गंभीर दर्द या गर्भधारण की समस्या लेकर डॉक्टर के पास न जाए।
एंडोमेट्रियोसिस के शुरुआती लक्षण - What were your first symptoms of endometriosis
डॉ. (कर्नल) गुंजन मल्होत्रा सरीन के अनुसार, एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण को पहचानना मुश्किल होता है लेकिन अगर समय से इसकी पहचान हो जाए तो इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।
- पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द
- पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग और लंबे समय तक चलना
- सेक्स के दौरान या बाद में दर्द होना
- पेशाब या मल त्याग करते समय दर्द
- लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना
- कंसीव करने में कठिनाई या बार-बार मिसकैरेज
निष्कर्ष
सुमोना चक्रवर्ती, देबिना बनर्जी और शमिता शेट्टी जैसी एक्ट्रेसेस का अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बोलना महिलाओं के लिए प्रेरणादायक (What celebrities suffer with endometriosis) है। उनकी कहानियां यह संदेश देती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। यदि महिलाएं इसके शुरुआती लक्षणों को पहचान लें और समय रहते मेडिकल एडवाइस लें, तो इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है और जीवन की क्वालिटी बेहतर बनाई जा सकती है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
एंडोमेट्रियोसिस को कैसे रोकें?
एंडोमेट्रियोसिस का पूरी तरह इलाज संभव नहीं है, लेकिन शुरुआती लेवल पर ही जागरूकता और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट से इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।एंडोमेट्रियोसिस का मुख्य कारण क्या है?
खराब लाइफस्टाइल, जंक फूड, हार्मोनल असंतुलन, तनाव इस बीमारी के मामलों को बढ़ा रही है। हालांकि, इसके सही कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है।एंडोमेट्रियोसिस का इलाज नहीं होने पर क्या होता है?
एंडोमेट्रियोसिस का इलाज नहीं होने पर महिलाओं को पेल्विक एरिया में तेज दर्द, पीरियड्स के दौरान दर्द और इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है।