Doctor Verified

क्या महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस की वजह से एटोपिक प्रेग्नेंसी का जोखिम बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें

महिलाओं को आज के समय में प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आगे जानते हैं कि क्या एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिलाओं को एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का जोखिम बढ़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस की वजह से एटोपिक प्रेग्नेंसी का जोखिम बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें


Can Endometriosis Increase The Risk Of Ectopic Pregnancy: समय के साथ महिलाओं की लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। आज के दौर में महिलाओं को ऑफिस और घर दोनों ही जिम्मेदारियों को उठाना पड़ता है। ऐसे में महिलाओं को तनाव का सामना करना पड़ता है। वहीं, खानपान में आए बदलाव भी महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की ओर ले जाने का काम करता है। ऐसे में महिलाओं में हार्मोनल बदलाव होना आम बात है। इस स्थिति में ज्यादातर महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जैसे अनियमित पीरियड्स, थकान, पीसीओएस, सिस्ट, एंडोमेट्रियोसिस आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं  का समय रहते इलाज न किया जाए तो यह गर्भधारण में परेशानी की वजह बन सकती हैं। एंडोमेट्रियोसिस में महिलाओं को कंसीव करने में देरी हो सकती है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनिर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉ. विभा बंसल से जानते हैं कि क्या एंडोमेट्रियोसिस में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी को जोखिम बढ़ सकता है? 

क्या एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का कारण बन सकती है? - Can Endometriosis Increase The Risk Of Ectopic Pregnancy In Hindi 

एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) एक गंभीर स्थिति मानी जाती है, इसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत (एंडोमेट्रियम) जैसी कोशिकाएं गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगती हैं। इसकी वजह से पीरियड्स में दर्द, अनियमितता और कुछ मामलो में बांझपन (Infertility) का कारण बन सकती है। इसकी वजह से एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का जोखिम बढ़ सकता है। एक्टोपिक प्रेग्नेंसी में फर्टाइल एग गर्भाशय में इंप्लांट होने की बजाय बाहर कहीं और या फैलोपियन ट्यूब में जुड़ कर विकसित होने लगता है। आगे जानते हैं इसके कुछ कारण। 

हार्मोनल असंतुलन

एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोनों का असंतुलन हो सकता है। ये हार्मोन गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब की कार्यों को प्रभावित करते हैं, जिससे फर्टाइल एग सही तरीके से गर्भाशय में इम्प्लांट होने की संभावना कम हो जाती है।

can-endometriosis-increase-risk-of-ectopic-pregnancy-in

फैलोपियन ट्यूब को नुकसान होना

एंडोमेट्रियोसिस के कारण फैलोपियन ट्यूब में सूजन (Inflammation) और टिश्यू में घाव (Scar Tissue) हो सकता है। ये घाव ट्यूब को सिकोड़ सकते हैं, जिससे फर्टाइल एग सामान्य रूप से गर्भाशय तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इस कारण एग ट्यूब में ही फंस सकता है, जिससे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाती है।

सूजन और संक्रमण

एंडोमेट्रियोसिस शरीर में लंबे समय तक सूजन (Chronic Inflammation) की वजह बन सकती है। यह सूजन प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है और फैलोपियन ट्यूब को ठीक से काम करने से रोक सकती है। यदि ट्यूब ठीक से कार्य नहीं करती, तो फर्टाइल एग गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाता और एक्टोपिक प्रेग्नेंसी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

गर्भाशय और ट्यूब की बनावट में बदलाव

एंडोमेट्रियोसिस के कारण गर्भाशय और प्रजनन अंगों की बनावट में बदलाव आ सकता है। यह फैलोपियन ट्यूब में सिकुड़न (Constriction) या रुकावट पैदा कर सकता है, जिससे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें : महिलाओं को एंडोमेट्रियोसिस की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज

इस स्थिति से बचने के लिए महिलाओं को अनियमित पीरियड्स या दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए। साथ ही, प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले इस तरह की समस्याओं को ठीक करना चाहिए। एंडोमेट्रियोसिस और एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के बीच गहरा संबंध है। यह स्थिति फैलोपियन ट्यूब को प्रभावित कर सकती है, जिससे फर्टाइल एग गर्भाशय तक नहीं पहुंच पाता और ट्यूब में ही फंस सकता है। इस दौरान आप डॉक्टर से मिलकर सही इलाज के  बारे में विचार करें और डॉक्टर के सुझाव पर इलाज के विकल्प को चुनें।

Read Next

गर्भनिरोधक गोलियां छोड़ने के बाद हो सकती हैं कई परेशानियां? डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Disclaimer