लिथियम की कमी से हो सकती है अल्जाइमर की बीमारी, बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स

शरीर में लिथियम की कमी अल्जाइमर का खतरा पैदा कर सकती है। यह हम नहीं बल्कि, हाल ही में आई यह स्टडी बता रही है। ऐसे में आज जानेंगे उन फूड्स के बारे में जो कि लिथियम से भरपूर हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिथियम की कमी से हो सकती है अल्जाइमर की बीमारी, बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स


लिथियम (lithium) का नाम सुनते ही दिमाग में साइंस की वो किताबें आती हैं, जिन्हें हम 10वीं या 12वीं में पढ़ा करते थे। लेकिन, इन दिनों इस एलिमेंट का नाम एक बीमारी से जोड़कर लिया जा रहा है। Nature.com में छपी इस रिपोर्ट की मानें, तो शरीर में लिथियम की कमी से अल्जाइमर जैसी दिमागी बीमारी हो सकती है। बता दें कि अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोगों की याददाश्त चली जाती है और व्यक्ति अपने सोचने और तर्क करने की शक्ति को खो देता है। अब इस स्टडी की मानें तो लिथियम मस्तिष्क में सेल्स की एजिंग को कम कर सकता है और ब्रेन के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इससे अल्जाइमर की बीमारी का खतरा कम होता है। इसके अलावा लिथियम को लेकर इस रिसर्च में कई सारी बातें बताई गई हैं। जानते हैं लिथियम की कमी और अल्जाइमर की बीमारी के बीच क्या है कनेक्शन (lithium and mental health)

लिथियम की कमी से हो सकती है अल्जाइमर की बीमारी-lithium deficiency causes alzheimer's disease

Nature.com में बताया गया है कि मस्तिष्क में लिथियम एमिलॉइड प्लेक से बंध कर समाप्त हो जाता है जिससे अल्जाइमर की शुरुआत का एक नया तरीका सामने आया है। यह रिसर्च चूहों पर किए गए प्रयोग में पता चला है जिसमें 10 साल लगे हैं। इसमें ब्रेन के संज्ञानात्मक स्वास्थ्य के विभिन्न चरणों में ब्रेन सेल्स की स्टडी की गई है। पहली बार यह दर्शाया गया है कि लिथियम मस्तिष्क में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है, उसे तंत्रिका क्षति से बचाता है। यह ब्रेन सेल्स में एजिंग को कम कर सकता है और मस्तिष्क कोशिकाओं के सामान्य कार्य को बनाए रखने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: ज्यादा स्ट्रेस से डैमेज हो सकते हैं ब्रेन सेल्स, जानें तनाव कम करने और ब्रेन की सक्रियता बढ़ाने के उपाय

वैज्ञानिकों ने पाया कि मानव मस्तिष्क में लिथियम की कमी अल्जाइमर के शुरुआती कारणों में से एक है, जबकि चूहों में, लिथियम की इसी तरह की कमी से मस्तिष्क विकृति और स्मृति हानि में तेजी आई। टीम ने आगे पाया कि लिथियम के स्तर में कमी एमिलॉयड प्लेक से बंधने और मस्तिष्क में अवशोषण में कमी के कारण हुई।

sadness

लिथियम की कमी है ब्रेन एजिंग की वजह-lithium deficiency and brain aging

NIH के अनुसार लिथियम की कमी के कारण के कारण ब्रेन सेल्स की एजिंग तेज हो जाती है और ब्रेन तेजी से बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगता है। इसके अलावा लिथियम की कमी ब्रेन सेल्स में सूजन, सिनैप्टिक क्षति और संज्ञानात्मक गिरावट का कारण बनती है जिससे सोचने, समझने और याद करने की क्षमता कम होने लगती है। इसके अलावा स्टडी में इस पर भी बात की गई है कि पीने के पानी सहित डाइट से जुड़ी कमियां भी लिथियम की कमी की वजह बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या अल्जाइमर का इलाज है? डॉक्टर से जानें यह ठीक हो सकता है या नहीं

लिथियम की कमी से कैसे बचें-How to prevent lithium deficiency

लिथियम पर्यावरण से प्राप्त होने वाले अन्य पोषक तत्वों, जैसे आयरन और विटामिन सी, की तरह ही है। आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स को शामिल करके लिथियम की कमी से बच सकते हैं। जैसे कि आप अपनी डाइट में लिथियम से भरपूर इन फूड्स (lithium foods) को शामिल कर सकते हैं। जैसे कि कुछ सब्जियों और अनाज के सेवन से शरीर में इसकी कमी की पूर्ति की जा सकती है।

लिथियम से भरपूर फूड्स-lithium foods

लिथियम फूड्स के नाम   लिथियम सामग्री (mcg/100g या mcg/L) 
अनाज  0.5-5 mcg/100g 
 आलू   0.1-1 mcg/100g 
टमाटर  0.1-1 mcg/100g 
पत्तागोभी 0.1-1 mcg/100g 
मिनरल वाटर   0.1-10 mcg/L 
काली चाय   0.1-1 mcg/100g 

ध्यान रखें, यह सब मिट्टी और भूगोल पर निर्भर करता है जहां जमीन में लिथियम हो तभी वो फल और सब्जियों में आ पाएगा। अनुमान है कि अनाज और सब्जियां लिथियम का 66 से 90% तक पूरा करती हैं। इसके अलावा आप डॉक्टर को दिखाएं ताकि वे इस कमी की पहचान करके आपको सही सप्लीमेंट्स और सुझाव दे सकें।

Read Next

गाजियाबाद जज की हर्निया सर्जरी के बाद मौत, जानें पोस्ट-सर्जरी हार्ट अटैक के कारण और बचाव

Disclaimer

TAGS