Nose Picking and Alzheimer: नाक में उंगली डालना एक गलत आदत होती है, ये तो हम सभी को पता है। इतना ही नहीं बचपन से ही हम छोटे बच्चों को नाक में उंगली न डालने की सलाह देते हैं। लेकिन, आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोगों को बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत होती है। ऐसे लोग खाली बैठे-बैठे अपने नाक में उंगली डालकर कुरेदते रहते हैं। हालांकि, ये देखने में ही काफी खराब लग सकता है। लेकिन, यह सिर्फ हाइजीन के मामने से ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी काफी हानिकारक होता है। ऐसा माना जाता है कि नाक में उंगली डालने की आदत एल्जाइमर जैसी बीमारी का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में-
नाक में उंगली डालने और अल्जाइमर में कनेक्शन - Connection Between Nose Picking And Alzheimer in Hindi
साइंटिफिक रिपोर्ट्स की एक स्टडी के अनुसार, हमारे नाक में मौजूद क्लैमाइडिया न्यूमोनिया (Chlamydia pneumoniae) नाम का बैक्टीरिया गंध तंत्रिका (olfactory nerve) के जरिए सीधे हमारे दिमाग में पहुंच सकता है। इस स्टडी में पाया गया कि यह बैक्टीरिया 24 से 72 घंटों के बीच दिमाग में पहुंच सकता है और एमिलॉयड बीटा प्रोटीन को इकट्ठा करता है, जो अलजाइमर का कराण बन सकता है। इस स्टडी के अनुसार नाक में उंगली डालने से ऊपरी परत को चोट पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है और ऊपरी स्किन डैमेज हो सकती है, जिससे बैक्टीरियाल इंफेक्शन के दिमाग तक पहुंचने का जोखिम बढ़ जाता है। लेकिन, हल्का-फुल्का नाक साफ करना या रूमाल का इस्तेमाल करने से यह समस्या नहीं होती है। हालांकि, नाक को तेजी से रगड़ने या बहुत ज्यादा उंगली करने से जोखिम बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे को है नाक में उंगली डालने, होंठ चबाने, सिर झटकने जैसी कोई खास आदत? जानें इसके कारण और उपाय
नाक में उंगली डालने के नुकसान - Side Effects Of Putting Finger in Nose in Hindi
नाक में उंगली डालने की आदत न सिर्फ हाइजीन के लिहाज से खराब है, बल्कि ये कई समस्याओं का कारण भी बन सकता है, जैसे-
- इंफेक्शन: नाक में उंगली डालने से नाक के टिशू में छोटे-छोटे घाव हो सकते हैं, जो नाक में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया के फैलने का कारण बन सकते हैं।
- बीमारी फैलने की संभावना: बलगम में धूल, बैक्टीरिया, वायरस आदि चीजें आपके नाक के बाहरी परत पर होते हैं। ऐसे में जब आप नाक में उंगली डालते हैं तो ये चीजें आपके नाक के द्वारा शरीर में जा सकता है, जिससे बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: बार-बार नाक में उंगली करना सेहत के लिए किस तरह है खतरनाक, जानें कारण
- नाक का डैमेज होना: बार-बार नाक में उंगली डालने से आपके नाक के अंदर की परत डैमेज हो सकती है, जिससे नाक के टिशू में सूजन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
- नाक से खून आना: नाक में बहुत ज्यादा उंगली करने से कई बार खरोंच लगने से नाक की नाजकु ब्लड वेसल्स डैमेज हो सकती है, जिससे नाक से खून आने की समस्या हो सकती है।
- सेप्टम डैमेज होना: सेप्टम नाक के अंदर नथुनों को बांटने वाली हड्डी होती है, जो बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत के कारण डैमेज हो सकती है।
निष्कर्ष
नाक में उंगली डालने की आदत और अल्जाइमर में कनेक्शन है। इसलिए, इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि आप नाक में उंगली डालने की आदत को बदलें।
Image Credit: Freepik