जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है उसके शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। यह बदलाव का सीधा संबंध उम्र से होता है। दरअसल, उम्र के साथ कई कारणों के चलते व्यक्ति की स्वस्थ कोशिकाएं कम होने लगती हैं। इसकी वजह से अन्य अंगों की तरह ही ब्रेन की कार्यक्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है। इस समस्या को आप अल्जाइमर के रुप में जान सकते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति को बीती जिदंगी में घटती चीजों को याद करने में परेशानी होती है। साथ ही, इसमें व्यक्ति की याददाश्त कम होने लगती है। ऐसे में उनको रोजाना के कार्य करने या लोगों को पहचानने में भी परेशानी हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अल्जाइमर का संबंध अन्य न्यूरोलॉकिल डिसऑर्डर के साथ भी कनेक्शन (Connection Between Alzheimer And Other Neurological Disorders) होता है। इस डिसऑडर्स में पार्किंसन रोग, हंटिंगटन रोग और मल्टीपल स्केलेरोसिस को शामिल किया जाता है। इस लेख में मेडिकवर अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर जैनेद्र यादव से जानते हैं कि क्या अल्जाइमर और अन्य न्यूरोलॉजिकल विकारों के बीच क्या संबंध होता है।
अल्जाइमर रोग क्या होता है? - What is Alzheimer Disease In Hindi
अल्जाइमर रोग ब्रेन की कोशिकाओं को धीरे-धीरे नष्ट कर देता है, जिससे ब्रेन के विभिन्न हिस्सों में कम्यूनिकेशन की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसका प्रमुख कारण मस्तिष्क में बीटा-एमिलॉइड प्लाक्स और टाऊ प्रोटीन के असामान्य जमाव को माना जाता है। यह स्थिति ब्रेन की कोशिकाओं के बीच समन्वय में बाधा डालती है और ब्रेन के न्यूरॉन का नुकसान करती है। इससे कुछ नया सीखने की क्षमता में गिरावट आती है, जिससे व्यक्ति की याददाश्त और दैनिक जीवन की गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
अल्जाइमर और अन्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के बीच संबंध - Connection Between Alzheimer And Other Neurological Disorders In Hindi
अल्जाइमर और पार्किंसन रोग के बीच संबंध - Connection Between Alzheimer And Parkinson's disease In Hindi
पार्किंसन रोग एक अन्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो मुख्य रूप से डोपामिन के स्तर में कमी से होता है। यह स्थिति ब्रेन के उन हिस्सों को प्रभावित करती है, जो मोशन और संतुलन को नियंत्रित करते हैं। हालांकि, अल्जाइमर और पार्किंसन रोग में लक्षण अलग-अलग होते हैं, लेकिन कुछ समानताएं भी पाई गई हैं। जैसे कि न्यूरोडीजेनेरेशन। इन दोनों बीमारियों में ब्रेन की कोशिकाएं नष्ट होती हैं।
अल्जाइमर और हंटिंगटन रोग के बीच संबंध - Connection Between Alzheimer And Huntington Disease In Hindi
हंटिंगटन रोग एक रेयर न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर है, जो मुख्य रूप से ब्रेन के स्ट्रियाटम और कॉर्टेक्स में होता है। यह डिसऑर्डर मांसपेशियों के नियंत्रण, कॉग्नेटिव कार्य और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। अल्जाइमर और हंटिंगटन के बीच भी कुछ समानताएं देखी जाती हैं। हंटिंगटन रोग पूरी तरह से आनुवंशिक होता है, जबकि अल्जाइमर के कुछ रूपों में भी आनुवंशिक प्रवृत्ति होती है। दोनों ही बीमारियों के मरीज को कॉग्नेटिव प्रॉब्लम हो सकती है।
अल्जाइमर और मल्टीपल स्केलेरोसिस (MS) के बीच संबंध - Connection Between Alzheimer And Multiple Sclerosis In Hindi
मल्टीपल स्केलेरोसिस (MS) एक ऑटोइम्यून विकार है, जिसमें शरीर की इम्यून सिस्टम ब्रेन और रीढ़ की हड्डी के मायलिन शीथ (जो तंत्रिका कोशिकाओं को घेरता है) पर हमला करती है। इससे ब्रेन और शरीर के बीच होने वाला कम्यूनिकेशन प्रभावित होता है। इन दोनों ही तरह के रोग में ब्रेन के अंदर सूजन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: अल्जाइमर रोग की शुरुआत किन कारणों से होती है? जानें एक्सपर्ट से
डॉक्टर का मानना है कि इन दोनों ही स्थितियों के बीच के कनेक्शन को समझकर इलाज करने में आसानी हो सकती है। हालांकि, दोनों ही तरह के रोगों के कारण कई बार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर इलाज का तरीका चुन सकते हैं। यदि, किसी व्यक्ति को याददाश्त से जुड़ी समस्या महसूस हो ऐसे में उसको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।