देश में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे बीच मुंबई की फिल्म जगह से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण लौट आया है। बृहन्मुंबई नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियां कोरोना संक्रमित हुई हैं और इन दोनों को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है। बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव (Kareena Kapoor Amrita Arora Test Covid Positive) हैं और इन दोनों अभिनेत्रियों के सुपर स्प्रेडर यानी कोरोना संक्रमण को फैलाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक दोनों की जांच के बाद कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद दोनों अभिनेत्रियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील
(image source - instagram/kareenakapoorkhan)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा दोनों कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि ये दोनों अभिनेत्रियां कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं। बीएमसी सूत्रों का खाना है कि ये दोनों अभिनेत्रियां सुपर स्प्रेडर हो सकती हैं। क्योंकि इन लोगों से बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत देश के कई दिग्गज लोगों का मिलना-जुलना होता है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि ये दोनों अभिनेत्रियां पिछले कुछ दिनों में कई पार्टियों में एक साथ सिरकत कर चुकी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड में हलचल तेज हो गयी है। वहीं मुंबई बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है। बीएमसी की तरफ से अब उन लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है जो पिछले दिनों में इनके संपर्क में आये थे।
इसे भी पढ़ें : Omicron: कोविड के नए ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा देख कई देशों ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें भारत की स्थिति
(image source - instagram/kareenakapoorkhan)
टॉप स्टोरीज़
कथित तौर पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए की पार्टी
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा पर कथित तौर पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पार्टी करने के आरोप भी लगाये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ग्रुप ने बीते 9 दिसंबर को पार्टी की थी। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक कथित अभिनेत्री करीना कपूर ने जिस पार्टी में शामिल थीं उस पार्टी में उनके अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुई थीं। जानकारी मिली है कि ये पार्टी अभिनेता अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर पर हुई थी। इस लिहाज से इन दोनों अभिनेत्रियों के सुपर स्प्रेडर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
देश में लगातार बढ़ रहा ओमिक्रोन का संक्रमण
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रोन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हो गयी है। इन राज्यों में रविवार को ओमिक्रोन के मामले सामने आये हैं। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। रविवार को देश में ओमिक्रोन से संक्रमित 5 मामले रिपोर्ट किये गए थे जिनमें से सभी 5 संक्रमित व्यक्ति विदेश से आये थे। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में आया एक 20 वर्षीय व्यक्ति जिसमें ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई है, पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था और इटली से चंडीगढ़ अपने रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए आया था। इन सभी नए मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 38 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें : Omicron की जांच के लिए ICMR ने बनाई टेस्ट किट, 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,350 नए मामले दर्ज किये गए हैं। कोरोनावायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या 202 है और इसके साथ ही इसी दौरान 7,973 लोग सोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 133.17 करोड़ टीके की खुराक लोगों को लगाई जा चुकी है।