ओमिक्रोन के भी हैं कई रूप, रिपोर्ट में सामने आए 3 सब-वैर‍िएंट्स

अब ओमि‍क्रोन के 3 नए वेर‍िएंट पाए गए हैं ज‍िसने च‍िंता और भी बढ़ा दी है, जानें कैसे बरतें सावधानी
  • SHARE
  • FOLLOW
ओमिक्रोन के भी हैं कई रूप, रिपोर्ट में सामने आए 3 सब-वैर‍िएंट्स

ओमिक्रोन के बढ़ते केस से लोगों में पहले से ही दहशत का माहौल है, अब जानकार बता रहे हैं क‍ि ओमि‍क्रोन के 3 नए सब-वैर‍िएंट्स पाए गए हैं। Phylogenetic Assignment of Named Global Outbreak Lineages (PANGOLIN) के मुताबिक इंग्‍लैंड से म‍िले सैंपल में ओमिक्रोन के नए वैर‍िएंट्स म‍िले हैं। भारत में ओम‍िक्रोन के नए वैर‍िएंट के पाए जाने की जानकारी अभी नहीं है। डॉक्‍टरों के मुताब‍िक आपको ओम‍िक्रोन से व‍िशेष साावधानी बरतने की जरूरत है, गर्भवती महि‍लाएं, बच्‍चे और बीमार लोग इससे बचकर रहें।    

omicron

ओमिक्रोन के नए सब-वैर‍िएंट का नाम England/MILK-2D24AC9/2021 रखा गया है। फ‍िलहाल व‍िशेषज्ञ नए वैर‍िएंट्स के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं हास‍िल नहीं कर पाए हैं। ओम‍िक्रोन के नए वैर‍िएंट की पुष्‍ट‍ि 3 द‍िसंबर को ल‍िए गए सैंपल से म‍िले हैं। जानकारों के मुताब‍िक भारत में भी सावधानी बरतने की जरूरत है, ये 3 सब-वैर‍िएंट इंग्‍लैंड में पाए गए हैं। फ‍िलहाल भारत में नए वैर‍िएंट के म‍िलने की जानकारी नहीं है। डॉक्‍टर्स के मुताब‍िक भव‍िष्‍य में ओमिक्रोन वैर‍िएंट्स से बचने के ल‍िए कोव‍िड वैक्‍सीन का बूस्‍टर शॉट लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट्स ने चेताया: बच्चों में ओमिक्रोन के ये 6 लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

ओमिक्रोन से कैसे करें बचाव 

  • ओम‍िक्रोन वैर‍िएंट से बचने के ल‍िए डॉक्‍टर्स की इन ट‍िप्‍स को फॉलो करें- 
  • मास्‍क लगाकर रखें, बाहर जाते समय मास्‍क उतारने की गलती न करें। 
  • दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें। 
  • हाथों को अच्‍छी तरह से साफ करें और सैनेटाइजर का इस्‍तेमाल करें। 
  • अस्‍पताल या प्राइवेट व पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर जाते समय ज्‍यादा चीजों को छूने से बचें। 

ओमिक्रोन के लक्षण 

जो ओम‍िक्रोन वैर‍िएंट के मौजूदा मरीज हैं उनमें बदन दर्द, स‍िर दर्द की श‍िकायत हो सकती है। डॉक्‍टर्स के मुताबिक ओम‍िक्रोन वैर‍िएंट डेल्‍टा वैर‍िएंट से अलग होता है। ओमिक्रोन से पीड़‍ित मरीजों में ऑक्‍सीजन का लेवल कम होना या स्‍वाद न आना जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं। ज्‍यादातर मरीजो में स‍िर में तेज दर्द की श‍िकायत पाई जाती है। व‍िशेषज्ञ अभी लक्षणों को लेकर और जानकारी हास‍िल कर रहे हैं।
 

Read Next

यूके के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में मिला कोविड का नया स्ट्रेन AY.4.2, माना जा रहा है अधिक संक्रामक

Disclaimer