Omicron की जांच के लिए ICMR ने बनाई टेस्ट किट, 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की जांच के आईसीएमआर ने नयी टेस्टिंग किट बनाई है और इससे जांच की रिपोर्ट 2 घंटे में मिल जाएगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
Omicron की जांच के लिए ICMR ने बनाई टेस्ट किट, 2 घंटे में मिलेगा रिजल्ट

दुनियाभर के लगभग 60 देशों में फैल चुका ओमिक्रोन संक्रमण देश में भी तेजी से फैल रहा है। देश के कई राज्यों में लगातार ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तरह की गाइडलाइन बनाई गयी है और ऐसे देश जहां पर ओमिक्रोन का संक्रमण खतरनाक स्तर पर है उन्हें 'कंट्री एट रिस्क' की श्रेणी में रखा है। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की जांच की प्रक्रिया देश में काफी समय लेने वाली थी। इसका प्रमुख कारण यह था कि ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाता था जिसके 4 दिन बाद रिपोर्ट मिलती थी। लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए एक ऐसी टेस्टिंग किट बनाई है जिससे महज 2 घंटे में इसकी जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी। आईसीएमआर (ICMR) के वैज्ञानिकों ने इस किट को ओमिक्रोन की जांच के लिए बनाया है।

ओमिक्रोन के लिए आईसीएमआर की नई टेस्टिंग किट (ICMR's Testing Kit To Detect Omicron)

ICMR-Testing-Kit-Omicron

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) डिब्रूगढ़ द्वारा तैयार की गयी टेस्टिंग किट से अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच रिपोर्ट महज 2 घंटे में मिल सकेगी। इस किट को असं के वैज्ञानिक डॉ डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी की अगुवाई में आईसीएमआर के अन्य वैज्ञानिकों की टीम ने विकसित किया है। इस किट में ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए हाइड्रोलिसिस आरटी-पीसीआर (RT-PCR) तकनीक को अपनाया जायेगा। जिसकी सहायता से महज 2 घंटे में आपको ओमिक्रोन वैरिएंट के जांच की रिपोर्ट मिल जायेगी। डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटी के मुताबिक, "आईसीएमआर-आरएमआरसी, डिब्रूगढ़ ने नए ओमिक्रोन वैरिएंट (बी.1.1.529) एसएआरएस-सीओवी-2 (कोविड-19) का पता लगाने के लिए हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित रियल-टाइम आरटी-पीसीआर किट को डिजाइन और विकसित किया है। यह किट 2 घंटे में ओमिक्रोन के संक्रमण का पता लगा सकती है।  यह किट बहुत महतवपूर्ण हैं क्योंकि देश में अभी तक ओमिक्रोन की जांच के लिए कम से कम 36 घंटे और वेरिएंट का पता लगाने के लिए पूरे-जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया में 4 से 5 लग जाते हैं।" डॉ बोरकाकोटी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए इस नयी किट में में ओमिक्रोन वैरिएंट के विशेष सिंथेटिक जीन फ्रेगमेंट पर इसे अजमाया गया है और इस किट से जांच का परिणाम 100 प्रतिशत सटीक आया है।

इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक बना रहे च्युइंग गम, जानें वायरस को फैलने से कैसे रोकेगा ये

ICMR-Testing-Kit-Omicron

जल्द ही बाजार में मिल सकती है आईसीएमआर की ये किट (ICMR Omicron Testing Kit In Market Soon)

जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए आईसीएमआर द्वारा विकसित की गयी ये किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी। यह किट कोरोना की जांच के लिए 100 प्रतिशत सटीक बताई जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए आईसीएमआर द्वारा विकसित इस किट का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत पूरी तरह भारत में किया जायेगा। इसके निर्माण के लिए आईसीएमआर ने कोलकाता की कंपनी जीसीसी बायोटेक को जिम्मेदारी दी है। ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए यह किट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे ऐसे समय पर विकसित किया गया है जब देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं और इसकी जांच की प्रक्रिया में 4 से 5 दिन का समय लग रहा है।

देश में ओमिक्रोन संक्रमण का बढ़ता ग्राफ (Omicron Cases In India)

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रोन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हो गयी है। इन राज्यों में रविवार को ओमिक्रोन के मामले सामने आये हैं। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। रविवार को देश में ओमिक्रोन से संक्रमित 5 मामले रिपोर्ट किये गए थे जिनमें से सभी 5 संक्रमित व्यक्ति विदेश से आये थे। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में आया एक 20 वर्षीय व्यक्ति जिसमें ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई है, पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था और इटली से चंडीगढ़ अपने रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए आया था। इन सभी नए मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 38 हो गयी है। देश में राज्य और केंद्र सरकारें लोगों से कोरोना से बचाव के लिए बनाई गयी सभी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दे रही हैं और विदेश से आने वाले लोगों की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।

(main image sourcce - freepik.com)

(image soource - freepik.com)

Read Next

Omicron Update: देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मिले 2 नए मामले, एक मरीज हुआ ठीक

Disclaimer