देश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बना हुआ है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भी मामले देश में बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के 2 नए मामले दर्ज किये गए हैं। जिसके बाद इस नए वैरिएंट से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 25 हो गयी है। राहत भरी खबर यह है कि देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों में से किसी भी मरीज में संक्रमण के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताई हैं। देश में कोरोना के 2 नए मामले गुजरात में पाए गए हैं। लव अग्रवाल के मुताबिक दुनिया के 59 देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं।
केंद्र सरकार ने दी ये चेतावनी
कोरोना के संक्रमण और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से नयी गाइडलाइन जारी की गयी हैं। आईसीएमआर की तरफ से ओमिक्रोन को लेकर जानकारी देते हुए कहा गया है कि अभी तक ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में कोई गंभीर लक्षण नहीं देखने को मिले हैं इससे कह सकते हैं कि इस नए वैरिएंट की वजह से चिकित्सीय प्रणाली पर कोई विशेष असर नहीं हुआ है। वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार की तरफ से लोगों को लागातार ये चेतावनी दी जा रही है कि लोगों को मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आज के समय में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए लोगों में मास्क पहनने की आदत कम हो रही है जो कि बिलकुल भी गलत है। डॉ वी के पॉल ने कहा कि दुनियाभर में जो स्थिति बनी हुई है उसके लिहाज से देखा जाए तो लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : एक्सपर्ट्स ने चेताया: बच्चों में ओमिक्रोन के ये 6 लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
टॉप स्टोरीज़
महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज हुआ ठीक
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पहले मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी है। महाराष्ट्र में 33 वर्षीय व्यक्ति जिसमें ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई थी वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है। संक्रमण की पुष्टि के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पर इसका इलाज चल रहा था। मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 7 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।
भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच राहत भरी बात यह है कि देश में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना के नए आने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार से कम बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 9,419 मामले दर्ज किये गए हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8,251 है। नए मामलों के बाद देश में कोरोना से संक्रमित कुल एक्टिव मामलों की संख्या 94,742 हो गयी है और इस घातक महामारी की चपेट में आने से 4,74,111 जान जाने की रिपोर्ट है। देश में कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक देश में कुल 130 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
(all image source - freepik.com)