शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) अपनी शादी को लेकर काफी अधिक चर्चा में हैं। दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम बन रहे हैं। बता दें कि ये हॉट कपल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, 10 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इन्होंने अपनी शादी (Katrina Kaif and Vicky Kaushal's wedding) बहुत ही सीक्रेट तरीके से प्लान की है, साथ ही कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के भी काफी इंतजाम किए जा रहे हैं। अगर आप भी शादी करने जा रहे हैं या फिर किसी की शादी में जा रहे हैं, तो कोरोना के इस खतरनाक वैरिएंट से खुद को सुरक्षित रखें। आज हम इस लेख में आपको इस लेख में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) के बढ़ते मामलों शादी में खुद को कैसे सुरक्षित रखें, इसके कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं।
वेन्यू की साफ-सफाई का रखें ध्यान
ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच अगर आप शादी करने जा रहे हैं, तो वेन्यू का खास ध्यान रखें। खासतौर पर वेन्यू की साफ-सफाई पर ध्यान दें। पूरे वेन्यू को सैनिटाइज करें। बजट के साथ-साथ वेन्यू कितना सुरक्षित है, इस बात पर भी ध्यान दें। ताकि आपकी शादी में आ रहे मेहमान कोरोना से सुरक्षित रह सकें। सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का भी पालन करें।
इसे भी पढ़ें - ये हैं कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण, दिखते ही डॉक्टर से करें संपर्क
टॉप स्टोरीज़
कुछ फंक्शन्स घर पर करें
शादियों में कई तरह के फंक्शन्स जैसे- मेहंदी, हल्दी, संगीत इत्यादि होते हैं, जिसके लिए अगर आप वेन्यू बुक करने का सोच रहे हैं, तो इस दौरान ऐसा न करें। कोशिश करें कि इन छोटे-छोटे फंक्शन को घर पर ही करें और कम मेहमानों को बुलाएं। दरअसल, वेन्यू आपके और आपके घर पर आ रहे मेहमानों के लिए कितना सुरक्षित है, यह बता पाना मुश्किल है। इसलिए घर पर इन फंक्शन का लुफ्ट उठाएं।
गेस्ट लिस्ट रखें छोटी
शादी एक ऐसा मौका है, जिसमें लोग कई सारे लोगों को बुलाना चाहते हैं। आप चाहकर भी लोगों की कम नहीं बुला सकते हैं। लेकिन जरा एक बार सोचिए कि अगर आपकी शादी की वजह से वे मेहमान बीमार पड़ गए, तो क्या होगा? इसलिए कोशिश करें कि कम से कम मेहमानों को बुलाएं। आप अपनी शादी में उन्हीं लोगों को बुलाएं, जो आपके बहुत ही करीबी हों। क्योंकि इस दौरान शादी में भीड़ बढ़ाना आपके और आपके मेहमानों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
केटरिंग पर भी दें ध्यान
शादी में खाने का डिपार्टमेंट काफी अहम होता है। ऐसे में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच केटरिंग की प्लानिंग सोच समझकर करें। आप ऐसे केटरिंग को बुक करें, तो हाइजीन का ख्याल रखते हों। वहीं, सेल्फ-सर्विस काउंटर्स का इंतजाम करें. अगर आप चाहें, तो काउंटर्स के बजाय मेहमानों को पैक्ड फूड बॉक्स भी सर्व कर सकते हैं। यह उनके लिए काफी सुरक्षित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - देश में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, क्या आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर?
सैनिटाइजर काउंटर जरूर लगाएं
कोरोनाकाल में हो रही शादियों में सैनिटाइजर काउंटर होना बहुत ही जरूरी हो चुका है। ऐसे में वेन्यू बुक करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी शादी में सैनिटाइजर काउंटर जरूर हो। एक बार आप खाने और ड्रिंक्स का काउंटर भूल जाएं, लेकिन इस दौरान सैनिटाइजर का काउंटर लगाना न भूलें। ध्यान रखें कि सभी एंट्री गेट पर सैनिटाइजर हो। इसके साथ ही लोगों को फेस मास्क भी पहनने की सलाह दें।
N-95 मास्क जरूर रखें साथ
अगर आप शादी में जा रहे हैं, तो अपने साथ N-95 मास्क जरूर रखें रखें। वायरोलॉजिस्ट डॉ पवित्रा वेंकटगोपालन और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत, दिल्ली के प्रिंसिपल डायरेक्टर एंड हेड पल्मोनोलॉजी, डॉ विवेक नांगिया बताते हैं कि कोरोना के इस नए ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए N-95 मास्क सुरक्षित है। कपड़े के मास्क की बजाय इस मास्क का इस्तेमाल करें।
सामाजिक दूरी का रखें ध्यान
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान जरूर रखें। शादी में अगर आप जा रहे हैं, तो लोगों के बीच दूरियां बनाकर रखें। रिश्तेदारों से दूर से मिलें, ताकि आप और आपके रिश्तेदार कोरोना से सुरक्षित हो सके। हाथ न मिलाएं और अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें।
शादी में बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित
ओमिक्रोन वैरिएंट में बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक है। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों को शादी में ले जाते समय कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। उन्हें मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। शादी के बीच समय-समय पर हाथ धोने के लिए कहें। ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।
अगर आप कोरोनाकाल में शादी करने जा रहे हैं, तो इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं, अगर आपको कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत अपना टेस्ट कराएं।