देश में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, क्या आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर?

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और माना जा रहा है कि यह वैरिएंट देश में तीसरी लहर का कारण भी हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, क्या आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर?


कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी घातक लहर झेलने के बाद देश में एक बार फिर से तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं जो चिंता बढ़ाने वाले हैं। ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारें भले ही कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही हैं लेकिन इसका बढ़ता हुआ ग्राफ देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को मजबूत कर रहा है। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद लोगों की चिंता और बढ़ गयी है। माना जा रहा है कि यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और अगर यही स्थिति रही तो काफी लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को पहले की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक भी बताया जा रहा है।

इन राज्यों में मिले ओमिक्रोन के मामले (Omicron Variant Cases in India)

Omicron-Variant-Cases-India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के नए वैरिएंट के दो सबसे पहले मामलों की पुष्टि शुक्रवार को की थी। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दोनों मरीज कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में पाए गए थे। उसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 21 पहुंच गयी है। ओमिक्रोन वैरिएंट की संक्रामकता को देखते हुए देश के वैज्ञानिक और हेल्थ एक्सपर्ट भी चिंतित हैं। यह माना जा रहा है कि इस वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हुआ है जो इस पर वैक्सीन की प्रभावशीलता को भी कम करता है। देश में राज्यों के हिसाब से ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले इस प्रकार से हैं।

  • कर्नाटक - 2 मामले
  • गुजरात - 1 मामले
  • महाराष्ट्र - पुणे और मुंबई को मिलाकर 7 मरीज
  • राजस्थान - 9 मामले 
  • दिल्ली - 1 मामला

इसे भी पढ़ें :  इन 3 ब्लड ग्रुप वाले लोगों को हो सकता है कोविड संक्रमण का ज्यादा खतरा, भारतीय स्टडी में हुआ खुलासा


Omicron-Variant-Cases-India

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का संक्रमण (Omicron Variant Cases In Delhi)

देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की पुष्टि हुई है जो अधिक संक्रमित देशों से यात्रा कर आया था। दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना संक्रमित 12 ऐसे मरीजों को भर्ती किया गया था जो विदेश से यात्रा कर वापस लौटे थे। इनमें से एक व्यक्ति की जांच में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई है। 12 संक्रमित लोगों में से एक व्यक्ति जिसकी उम्र 37 साल बताई जा रही है उसमें ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है। इन सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे।

इसे भी पढ़ें : Omicron: कोविड के नए ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा देख कई देशों ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें भारत की स्थिति

कर्नाटक के चिकमंगलूर में स्कूली बच्चों समेत 69 लोग कोरोना पॉजिटिव (69 Persons Tested Covid Positive In Chikkamagalur)

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के एक आवासीय विद्यालय में बच्चों समेत 69 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। चिकमगलूर के डीएचओ डॉ उमेश के मुताबिक चिकमगलूर के एक आवसीय विद्यालय में 59 छात्रों के साथ 10 स्टाफ की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। इन लोगों में कोरोना से संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन जांच में यह पाया गया है कि इन लोगों में कोरोना का संक्रमण है। डॉ उमेश के मुताबिक इन सभी लोगों होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल के तहत इलाज दिया जा रहा है। बच्चों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में चिंता और बढ़ गयी है।

क्या ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से आ सकती है तीसरी लहर? (Experts On Covid Third Wave in India)

देश में कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण के फैलने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक भी ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण को अधिक खतरनाक मान रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बीबीनगर के कार्यकारी निदेशक, डॉ विकास भाटिया ने कहा कि, "इस समय 30 से अधिक देशों में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की सुचना है और अभी से यह भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। हम अभी ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर और जानकारी जुटा रहे हैं लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हमें अभी से तीसरी लहर के लिए तैयार जरूर हो जाना चाहिए। हो सकता है कि ओमिक्रोन उतना अधिक संक्रामक न हो। ओमिक्रोन संक्रमण से अभी तक किसी भी देश में मौत की खबर नहीं मिली है।" डॉ भाटिया ने कहा कि अगर ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में भी ऑक्सीजन का स्तर कम होता है तो यह जरूर बड़ी चिंता का विषय माना जाएगा। डॉ भाटिया ने कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और लोगों को कोरोना का टीका जरूर लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : क्यों खतरनाक माना जा रहा है कोरोना का नया वैर‍िएंट ओमीक्रोन (Omicron)? जानें इस वायरस के बारे में जरूरी बातें

देश की मौजूदा स्थिति की बात करें तो देश में कोरोना के नए वैरिएंट के 21 मामलों की पुष्टि हुई है लेकिन जिस रफ्तार से देश के अलग-अलग राज्यों में इसके मामले पाए जा रहे हैं यह संख्या जल्द ही बढ़ भी सकती है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8,306 नए मामले रिपोर्ट किये गए हैं। इसके अलावा 24 घंटों में 8834 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं और इसे राहत भरी खबर माना जा रहा है।

(all image source - freepik.com) 

Read Next

NHFS की रिपोर्ट: भारत में प्रजनन दर में आई गिरावट, जनसंख्या नियंत्रण के लिए अच्छी खबर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version