दिल्ली तक पहुंच गया ओमिक्रोन वैरिएंट, भारत में अब तक मिले 5 मरीज

कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरिएंट राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। रविवार को तंजानिया से लौटे एक शख्स में इसकी पुष्टि है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली तक पहुंच गया ओमिक्रोन वैरिएंट, भारत में अब तक मिले 5 मरीज

कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरिएंट अब देश की राजधानी दिल्ली (Omicron in Delhi) तक पहुंच गया है। रविवार को दिल्ली में विदेश से आए 17 नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक शख्स में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। ये मरीज अफ्रीकी देश तंजानिया से दिल्ली लौटा था। मरीज को दिल्ली के ही एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब तक भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट के कुल 5 मामले सामने आ चुके हैं (Omicron in India)। आपको बता दें कि ओमीक्रोन वैरिएंट को कुछ दिनों पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी 'चिंता वाला वैरिएंट' बताया था। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना का ये नया ओमीक्रोन वैरिएंट पहले के वैरिएंट्स की अपेक्षा 5 गुना ज्यादा संक्रामक है।

— ANI (@ANI) December 5, 2021

यह भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट का पांचवा मामला है। इससे पहले 2 मामले कर्नाटक में, 1 मामला गुजरात के जामनगर में और 1 मामला अप्रीका से दिल्ली और फिर मुंबई लौटे शख्स में सामने आ चुका है। भारत में पाए गए 5 में से 4 मरीज त ऐसे हैं, जो विदेश से लौटे हैं, जबकि 1 मरीज ऐसा है जिसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। 

ओमीक्रोन वैरिएंट का पता दुनिया को पहली बार तब लगा था, जब WHO ने 26 नवंबर को इसके बारे में जानकारी दी थी। पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था और अब 10 दिनों से कम समय में ही ये वैरिएंट 35 से ज्यादा देशों तक फैल चुका है। इसकी संक्रामकता को देखते हुए ही कई देशों ने विदेशी यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत सरकार ने भी इस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर पोर्ट पर कोविड जांच को जरूरी कर दिया है।

omicron in india

क्या वाकई ओमीक्रोन वैरिएंट बहुत खतरनाक है?

ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर WHO सहित दुनियाभर के स्वास्थ्य संगठनों और सरकारों की सजगता को देखते हुए लोगों ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये बहुत खतरनाक वैरिएंट है। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक WHO ने सिर्फ इसकी संक्रामकता के बारे में ही बोला है। ये वायरस कितना खतरनाक है और इसके लक्षण पहले के वैरिएंट से कितने अलग हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

Read Next

देश में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, क्या आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर?

Disclaimer