बिना ट्रैवल हिस्ट्री के ओमिक्रोन संक्रमण के मामले ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए निर्देश

देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित दो मामलों की पुष्टि के बाद चिंता बढ़ गयी है, संक्रमित मरीजों में से एक मरीज की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना ट्रैवल हिस्ट्री के ओमिक्रोन संक्रमण के मामले ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए निर्देश

दुनिया के 25 से अधिक देशों में खौफ पैदा करने वाले कोरोना वायरस संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रोन भारत में भी दस्तक दे चुका है। कल यानी गुरुवार को देश के कर्नाटक राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 2 मरीज पाए गए थे जिसके बाद खबर यह है कि इन 2 मरीजों के संपर्क में आये 5 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव हैं। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लोगों के चिंता बढ़ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश में कोरोनावायरस संक्रमण के हालत और नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी के बारे में बताया है। आपको बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट से जो मरीज संक्रमित पाए गए हैं उनमें से एक व्यक्ति का सैंपल 22 नवंबर को जांच के लिए भेजा गया था। इससे यह कयास लगाना गलत नहीं होगा कि देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का संक्रमण 22 नवंबर को ही पहुंच गया था। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण को देखते हुए सरकार की तरफ ऐसे देश जहां पर इनके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उन्हें 'कंट्री एट हाई रिस्क' की लिस्ट में डाला है और यहां से आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

बिना किसी ट्रेवल हिस्ट्री के हुआ ओमिक्रोन का संक्रमण (Omicron Variant Case With No Travel History)

 New-Covid-Omicron-Variant

(image source - freepik.com)

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 2 मरीजों की पुष्टि हुई थी। कर्नाटक में जिन दो मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनके संपर्क में आये 5 अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन दो मामलों में एक व्यक्ति की उम्र 46 साल और दूसरे की 66 साल बताई जा रही है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर के मुताबिक बेंगलुरु में पाए गए दोनों संक्रमितों में से एक व्यक्ति डॉक्टर हैं जिनकी उम्र 46 साल है। उन्हें कुछ दिन पहले थकान, शरीर में दर्द और हल्के बुखार की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्होंने खुद से कोरोना की जांच कराई और आइसोलेशन में चले गए। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था जिसमें ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि की गयी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने यह भी कहा है कि 46 वर्षीय डॉक्टर की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर पहले ही हो गया है। ऐसे में लोगों को इस संक्रमण से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें : क्यों खतरनाक माना जा रहा है कोरोना का नया वैर‍िएंट ओमीक्रोन (Omicron)? जानें इस वायरस के बारे में जरूरी बातें

साउथ अफ्रीका में पाया गया था ओमिक्रोन वेरिएंट (First Omicron Variant Case Was Detected In South Africa)

कोरोनावायरस का नया ओमिक्रोन वेरिएंट जो अब दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है सबसे पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया था। ओमिक्रोन वेरिएंट का सबसे पहले साउथ अफ्रीका में 24 नवंबर को पता लगाया गया था। उस समस्या वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी। साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस नए वेरिएंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि यह नया वेरिएंट 30 से अधिक बार अपने स्पाइक प्रोटीन और जीन को म्यूटेट कर चुका है। अगर हम साउथ अफ्रीका की मौजूदा स्थिति की बात करें तो वहां पर इस समय ओमिक्रोन वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका में इस नए वेरिएंट के संक्रमण की वजह स्थिति खराब होती जा रही है। कई देशों ने साउथ अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को बंद कर दिया है। इस वेरिएंट की संक्रामकता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' की श्रेणी में रखा है। दुनियाभर में इस नए ओमिक्रोन वेरिएंट की संक्रामकता और वैक्सीन का इस पर कितना प्रभाव है इसके बारे में जांच की जा रही है।

 New-Covid-Omicron-Variant

(image source - freepik.com)

इसे भी पढ़ें : क्या RT-PCR टेस्ट से ओमीक्रोन वैरिएंट का लग सकता है पता? एक्सपर्ट से जानें

ओमिक्रोन पर टीके का कितना है असर (Vaccine Efficacy On Omicron Variant)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में नए ओमिक्रोन वेरिएंट पर वैक्सीन के असर को लेकर भी जवाब दिया गया। प्रेस कांफ्रेंस में आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि इस समय ओमिक्रोन वेरिएंट जिसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' माना गया है पर वैक्सीन के प्रभाव की बात करना जल्दबाजी होगी। इसके लिए वैज्ञानिक अभी ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण, इसकी प्रभावशीलता और अन्य जरूरी चीजों का अध्ययन कर रहे हैं। डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि चूंकि अभी देश में सिर्फ दो मामले ऐसे आये हैं जिसमें ओमिक्रोन वेरिएंट का संक्रमण पाया गया है इसलिए अभी इस वायरस के बारे में लैब में परीक्षण के बाद ही कोई सटीक जानकारी दी जा सकती है। हालांकि सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जारी किये दिशानिर्देश (New Guideline To Tackle With Omicron Variant)

भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को ओमिक्रोन वेरिएंट के संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गयी। सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में भी ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की पुष्टि हुई है। सरकार ने इस नए वेरिएंट के संक्रमण के प्रति चिंता व्यक्त की है और लोगों से सामाजिक दूरी और मास्क व हाथ को साफ करने के सामान्य नियमों का पालन करने की अपील की है। केंद्र सरकार ने ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए नयी ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। इस नई ट्रेवल एडवाइजरी के मुताबिक जो लोग भारत में 'कंट्री एट रिस्क' की लिस्ट वाले देशों से आ रहे हैं उनका एअरपोर्ट पर ही टेस्ट किया जाएगा और अगर ऐसे यात्री कोरोना से संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेशन में रखा जायेगा। इसके अलावा ऐसे देश जहां पर ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा अधिक है वहां से आने वाले यात्रियों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जायेगा। इसके आलावा राज्य स्तर पर भी इस नए वेरिएंट के खतरे से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। देश में सिक्किम ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर विदेशी यात्रियों के एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। वहीँ कर्नाटक में स्थिति को देखते हुए सरकार लगातार आपातकालीन बैठक कर रही है और स्थिति से निपटने के लिए सख्ती लागू कर रही है। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गयी है।

(main image source - freepik.com)

Read Next

क्या RT-PCR टेस्ट से ओमीक्रोन वैरिएंट का लग सकता है पता? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer