दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ ओमिक्रोन वैरिएंट ( Omicron Variant ) के संक्रमण को लेकर कहा गया है कि शुरूआती आंकड़ों से यह पता चलता है कि ओमिक्रोन ऐसे लोगों को दोबारा आसानी से संक्रमित कर सकता है जो पहले कोरोना से संक्रमित हुए हैं या जिन्होनें पिछले वैरिएंट के समय में वैक्सीन ली है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ओमिक्रोन वैरिएंट, कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से अधिक संक्रामक है और दक्षिण अफ्रीका की स्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एक बार फिर से ओमिक्रोन की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण कई राज्यों में फैल चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक ओमिक्रोन के कुल 23 मामले पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो विदेशों से यात्रा करके भारत लौटे थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के खतरे को लेकर दुनिया को सतर्क रहने की अपील की है।
57 देशों में पहुंचा ओमिक्रोन वैरिएंट ( Omicron Variant Reported In 57 Countries )
(image source - freepik.com)
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि दुनिया के 57 देशों में ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस के मुताबिक 26 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन का पहला मामला मिलने के बाद अब यह वैरिएंट 57 देशों में अपना संक्रमण फैला चुका है। दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और भारत जैसे प्रमुख देशों में ओमिक्रोन का संक्रमण फैलना चिंता का विषय बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में हुए म्यूटेशन की वजह से इसकी संक्रामकता बढ़ जाती है, इसकी वजह से शरीर में मौजूद एंटीबॉडी का असर इस वैरिएंट के संक्रमण पर कम होता है।
इसे भी पढ़ें : क्या RT-PCR टेस्ट से ओमीक्रोन वैरिएंट का लग सकता है पता? एक्सपर्ट से जानें
(image source - freepik.com)
टॉप स्टोरीज़
बढ़ सकती है अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या ( Hospitalisations Set To Rise Due To Omicron )
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कुछ रिपोर्ट्स और स्टडीज भले ही कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट को डेल्टा की तुलना में समान या कम संक्रामक बता रही हों लेकिन यह उम्मीद है कि इससे अधिक लोगों के संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों में संक्रमण और इसकी वजह से होने वाली मौत के बीच में भी लंबा अंतराल हो सकता है। आपको बता दें कि 26 नवंबर को सबसे पहले ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण का पता चला था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रोन के संक्रमण को नाम देते हुए इसे 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया था। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सप्ताह में ही दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और इसका प्रसार तेजी से हो रहा है।
भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट ( Omicron In India )
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन राहत भरी बात यह है कि देश में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना से 24 घंटे में संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 10 हजार से कम बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,419 मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा 8,251 हो गया है। देश में कोरोना से संक्रमित कुल एक्टिव मामलों की संख्या 94,742 है। देश में ओमिक्रोन संक्रमण ( Omicron Cases In India ) की बात करें तो अब तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 23 है। इसके साथ ही देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। देश में अब तक कुल 130 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लोगों को लगाईं जा चुकी है।
(main image source - freepik.com)