Doctor Verified

क्या कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैलता है? डॉक्टर से जानें इस वायरस से जुड़े ऐसे 8 सवालों के जवाब

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दस्तक के बाद चिंता बढ़ गई है। यही वजह है कि इस वैरिएंट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जानें कुछ सामान्य सवालों के जवाब-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैलता है? डॉक्टर से जानें इस वायरस से जुड़े ऐसे 8 सवालों के जवाब

कोरोना वायरस (coronavirus) के डेल्टा वैरिएंट (delta variant) के बाद अब ओमिक्रोन वैरिएंट (omicron variant) की वजह से दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है। ओमिक्रोन वैरिएंट कोरोना वायरस का अब तक के अपने स्वरूप में सबसे अधिक बदलाव करने वाला वैरिएंट है। आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) से भी इसका सटीक पता नहीं चल सकता है। यही वजह है कि इसे अब तक का सबसे ज्यादा खतरनाक वैरिएंट माना जा रहा है। यहां तक कि कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (SARS-CoV-2) के इस नए वैरिएंट (B.1.1.1.529) को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया है। 

omicron in india

ओमिक्रॉन (B.1.1.529) कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट है, इसका पहला मामला 24 नवंबर 2021 को साउथ अफ्रीका में दर्ज किया गया था। इसके बाद से ओमिक्रोन वैरिएंट भारत समेत 35 से अधिक देशों में फैल चुका है। देश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक देश में ओमिक्रोन से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 23 पहुंच गई है, जो चिंता बढ़ाने वाले हैं। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि इसे लेकर लोगों में मन में डर बना हुआ है और कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। ओमिक्रोन से जुड़े कुछ सामान्य सवालों का जवाब देने के लिए हमने मणिपाल हॉस्पिटल, ओल्ड एयरपोर्ट रोड की सलाहकार संक्रामक रोग डॉक्टर नेहा मिश्रा (Dr. Neha Mishra, Consultant Infectious Disease, Manipal Hospital, Old Airport Road.) से बातचीत की-

सवाल 1 : क्या ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैलता है? (omicron variant spread in india) 

डॉक्टर नेहा मिश्रा बताती हैं कि इस समय हमारे पास जो भी जानकारी है, उससे यह कंफर्म किया जा सकता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना वायरस के पिछले वैरिएंट्स के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है। ओमिक्रोन के अंदर 30 से ज्यादा म्यूटेशन मौजूद हैं। इसकी वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) भी घोषित किया गया है। 

इसे भी पढ़ें - देश में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, क्या आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर?

सवाल 2 : ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण क्या है? (omicron variant symptoms)

डॉक्टर नेहा मिश्रा बताती हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण पिछले कोरोनावायरस (coronavirus) के वैरिएंट के समान ही है लेकिन इस वैरिएंट के लक्षणों में शरीर में दर्द, कमजोरी आना बेहद सामान्य है। इसके बाकि लक्षणों के बारे में जानकारी के लिए हमें कुछ दिनों तक संक्रमित रोगियों की निगरानी करने की जरूरत है। यह वैरिएंट पहले की तुलना में अधिक खतरनाक है। बुखार या फ्लू, शरीर में दर्द, गले में खराश, बोलने में कठिनाई, निमोनिया के लक्षण और ऑक्सीजन लेवल का कम होना ओमिक्रोन वैरिएंट के अन्य लक्षण हो सकते हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

omicron

सवाल 3 :  ओमिक्रोन पर वैक्सीन कितनी प्रभावी है? (vaccine and omicron variant)

देश में लग रही कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वी (Covishield, Covaccine and Sputnik V) कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (vaccine in omicron) पर कितनी असरदार है, इस पर डॉक्टर नेहा बताती हैं कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। क्योंकि ओमिक्रोन और वैक्सीन के बारे में अभी ज्यादा डाटा या जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इस नए वैरिएंट ओमिक्रोन के स्पाइक प्रोटीन (spike protein) में 30 से अधिक म्यूटेशन हुआ है, जो इस पर वैक्सीन की प्रभावशीलता को कम करता है। 

सवाल 4 : क्या इम्यून सिस्टम ओमिक्रोन के खिलाफ काम नहीं करता है?

कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) ओमिक्रोन के खिलाफ काम नहीं करता है। इस पर डॉक्टर नेहा बताती हैं कि ऐसा अभी नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अभी तक साउथ अफ्रीका या दूसरे देशों में जो भी ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, उससे ये पता चलता है कि ओमिक्रोन के अभी तक माइल्ड केसेज ही सामने आए हैं। 

सवाल 5 : क्या भारत को कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चिंता करने की जरूरत है? (covid 19 omicron variant in india)

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में दर्ज किया गया था। भारत में अभी तक ओमिक्रोन वैरिएंट (omicron variant) के 23 मामले सामने आ चुके हैं। अभी भारत को इस वैरिएंट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन इससे हम, हमारा परिवार और हमारा देश सुरक्षित रहें, इसके लिए हमें कोविड की सभी गाइडलाइंस (covid 19 guidelines) का पालन करना जरूरी है।  

wear mask

सवाल 6 : ओमिक्रोन से बचाव के लिए हमें क्या करना चाहिए? (prevention tips for omicron variant)

ओमिक्रोन से बचाव के लिए आपको सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। कोविड से बचाव के लिए सबसे जरूरी है वैक्सीन लगाना। इसके साथ ही ओमिक्रोन से बचने के लिए आपको सोशल डिस्टेंसिंग या सामाजिक दूरी (follow social distancing) का पालन करना चाहिए। मास्क पहनना (wear mask) चाहिए और समय-समय पर हाथों को धोना (hand sanitization) चाहिए।

इसे भी पढ़ें - भारत में सामने आये ओमिक्रोन वेरिएंट के 2 मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये ये निर्देश

सवाल 7 : अगर किसी को ओमिक्रोन हो जाए, तो उसे क्या करना चाहिए? 

अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण सामने आते हैं और जांच करवाने के बाद ओमिक्रोन का पता चलता है, तो इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को सभी सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए। सबसे पहले खुद को आइसोलेट (isolate) करना चाहिए और डॉक्टर के बताए अनुसार दवाइयों का सेवन करना चाहिए। साथ ही इससे जल्दी रिकवरी करने के लिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत (boost your immunity) बनाना चाहिए। हेल्दी डाइट (healthy diet) लेनी चाहिए और नियमित रूप से योग (regular yoga) करना चाहिए।

सवाल 8 : क्या कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से देश में तीसरी लहर आ सकती है? 

साइथ अफ्रीका के बाद कई देशों में ओमिक्रोन वैरिएंट फैल चुका है। भारत में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या ओमिक्रोन वैरिएंट से देश में तीसरी लहर आ सकती है? इस पर डॉक्टर कहते हैं कि भार में ओमिक्रोन के मामले बढ़ सकते हैं। लेकिन संक्रमण की गंभीरता, प्रसार और तेजी को लेकर अभी कुछ साफ जानकारी नहीं है।

अगर आपको भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नजर आए, तो आपको घबराना नहीं चाहिए। बल्कि लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन में रहना चाहिए।

Read Next

शादी सीजन के बीच बढ़ा कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा, जानें पार्टी में जाएं तो वायरस के खतरे से कैसे बचें

Disclaimer