100 करोड़ डोज के रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर क्या बोले पीएम मोदी और देश में क्या है कोरोना का हाल?

देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ डोज का रिकॉर्ड पूरा होने पर ये बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • SHARE
  • FOLLOW
100 करोड़ डोज के रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर क्या बोले पीएम मोदी और देश में क्या है कोरोना का हाल?

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत लगातार रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। वैक्सीन के उत्पादन से लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव (Covid Vaccination) तक भारत ने दुनिया के सामने कई कीर्तिमान बनांये हैं। आज देश ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। आज देश में कोरोना के खिलाफ लगने वाली वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा हो चुका है। देश में आज सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर 100 करोड़ वां टीका लगाया गया। इस आंकड़े को पार करने के साथ ही भारत ने दुनियाभर के सामने वैक्सीन को लेकर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देश में लगभग 31 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और लगभग 75 प्रतिशत वयस्क लोगों को कोरोना के टीके की पहली खुराक लग चुकी है। सरकार की तरफ से देश में कोरोना के खिलाफ 100 करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके पर दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने की हेल्थ वर्कर्स के साथ मीटिंग

100-Crore-Vaccine-Doses

(image source - freepik.com)

देश में 100 करोड़ से अधिक कोरोना के वैक्सीन की डोज दिए जाने के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित आरएमएल हॉस्पिटल पहुंचकर हेल्थ वर्कर्स के साथ मीटिंग की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उस व्यक्ति से भी मुलाकात की जिसे कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगा था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सही हेल्थ वर्कर्स को कोरोनावायरस महामारी के दौरान उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी किया। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़वीं डोज बनारस से दिल्ली आये अरुण रॉय को दी गयी। देश में इससे पहले सितंबर महीने में सबसे ज्यादा 80 लाख डोज हर दिन लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया था उसके अलावा पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भी देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया था। दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन लगाने के मामले में भारत रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है।

इसे भी पढ़ें : कोरोना की वैक्सीन लगवाने के 20 दिन के भीतर दिखें ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट, खतरे का हैं संकेत

पीएम मोदी ने 100 करोड़ टीके लगने पर दी बधाई

कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान नया कीर्तिमान बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई दी है। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि देश को 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला है। इस दौरान उन्होनें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मीटिंग भी की और उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को इस रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है। उन्होनें ट्वीट के माध्यम से भी देश के लोगों को कहा कि, "हम 130 करोड़ भारतीयों की विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की जीत देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण को पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी का आभार जिन्होंने इसे हासिल करने के लिए काम किया।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दायित्व बोध का ज्ञान कराते हुए कहा कि हमें मिलकर कोरोना को हराना है। उन्होनें इस दौरान निजी क्षेत्र की भूमिका को भी सराहा। 

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में मिला कोरोना का नया संक्रामक वैरिएंट R.1, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, जानें इसके लक्षण

100-Crore-Vaccine-Doses

(image source - freepik.com)

इन राज्यों में लगी सबसे ज्यादा डोज

भारत में इस साल की शुरुआत से ही कोरोना की वैक्सीन के डोज लोगों को लगाये जा रहे हैं। उम्र की तय सीमा के अनुसार रोजाना देश भर के सभी राज्यों और जिले में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन के डोज लोगों को लगाये जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 103 करोड़ वैक्सीन की डोज दी है। देश भर में वैक्सीन के रिकॉर्ड 100 करोड़ डोज लगाये जाने के बाद भी यह अभियान देश के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज देने तक जारी है। इस मौके पर नीति योग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के नौ महीने से भी कम समय में किसी भी राष्ट्र के लिए 100 करोड़ खुराक के रिकॉर्ड तक पहुंचना उल्लेखनीय है। देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन देने वाले राज्यों के नाम इस प्रकार से हैं।

1. उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914

2. महाराष्ट्र - 9,32,00,708

3. पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932

4. गुजरात - 6,76,67,900

5. मध्य प्रदेश - 6,72,24,286

इसे भी पढ़ें : क्या नहीं आएगी देश में कोरोना की तीसरी लहर? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

2 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी

कोरोना से बचाव के लिए अबतक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाती थी। लेकिन अब जल्द ही कोरोना से निपटने के लिए छोटे बच्चों (2 से 18 वर्ष) को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जी हां, केंद्र सरकार ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्वदेसी (Bharat Biotech) कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के मुताबिक, कोवैक्सिन की 2 डोज बच्चों को दी जाएंगी। हालांकि, फिलहाल बच्चों को वैक्सीन देने की पूरी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। जल्द ही इसकी पूरी डिटेल जारी कर दी जाएगी। कोवैक्सिन के ट्रायल में काफी पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं, जिसकी वजह से डीजीसीआई ने बच्चो को वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है। कोवैक्सिन के ट्रायल में बच्चों पर  इसके साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं। फिलहाल इस वैक्सीन को लेकर जल्द ही गाइड-लाइन जारी की जाएगी। 

देश में कोरोनावायरस संक्रमण की मौजूद स्थिति

एक तरफ जहां, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में आये कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में 18,454 मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,561 है और इस घातक वायरस के संक्रमण से 160 लोगों की जान गयी है। देश में कोरोना के कुल मामलों की बात की जाये तो यह संख्या 3,41,27450 हो चुकी है। वहीं इस वायरस के चलते 4,52811 लोगों की जान जा चुकी है।

(main image source - jagran.com)

Read Next

WHO ने कहा 57 देशों में पहुंचा ओमिक्रोन संक्रमण, बढ़ सकती है अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या

Disclaimer