
Joe Biden Corona Positive News: कोरोना वायरस का सिलसिला अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं है। आए दिन इसके अलग-अलग वैरिएंट्स निकलकर सामने आ रहे हैं। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोराना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वे दो साल पहले भी कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका के लास वेगास में एक भाषण सम्मेलन के दौरान बाइडेन का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनकी संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। रिपोर्ट आने के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है।
जो बाइडेन में दिखाई दिए ये लक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो बाइडेन में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए हैं। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने दी। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर के मुताबिक बाइडेन को खांसी आने के साथ नाक बहने के लक्षण देखे गए हैं। यही नहीं, इसके चलते उन्हें थकान भी महसूस हो रही है। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें एंटी वायरल दवा पैक्सलोविड दी गई है। इसके साथ ही यूएस-यूके में इसके नए वैरिएंट्स के मामले भी सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण
- कोरोना वायरस होने पर आपको नाक बहने के साथ ही गले में खराश की समस्या हो सकती है।
- कोविड से संक्रमित होने पर बलगम जमा होने के साथ सिर में दर्द भी हो सकता है।
- इसके साथ ही साथ छाती में भारीपन महसूस होने के साथ ही कई बार सांस लेने में कठिनाई भी महसूस हो सकती है।
- कोरोना होने पर शरीर और मांसपेशियों में दर्द में दर्द हो सकता है।
- ऐसे में कई बार भूख लगना भी कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी
कोरोना वायरस से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
- कोरोना से बचने के लिए आपको भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
- इसके लिए खांसते और छींकते समय मुंह पर हाथ रखना चाहिए।
- ऐसे में फलों और सब्जियों को बिना धोए खाने से बचें।
- इसके लिए जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
- कोविड से बचने के लिए अपनी इम्यून सिस्टम को मजबूत करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version