Former US President Joe Biden Diagnosed With Aggressive Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है। 18 मई को जो बाइडेन के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उनमें प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता चला रहा हैं। चिंता की बात ये है कि जो बाइडेन का कैंसर अब हड्डियों तक फैल गया है।
82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के ऑफिस के बयान के मुताबिक, उन्हें काफी समय से पेशाब संबंधी समस्या थी। इसके बाद उन्होंने 16 मई को अस्पताल में डॉक्टर से चेकअप करवाया। इस दौरान ही डॉक्टर ने कंफर्म किया कि जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर है। जो बाइडेन की मेडिकल रिपोर्ट में ग्लेसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) था और हड्डी में मेटास्टेसिस था। प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता चलने के बाद जो बाइडेन और उनका परिवार इलाज और इससे ठीक होने के लिए ऑपरेशन (Joe Biden Diagnosed With Aggressive Prostate Cancer) के विकल्प की तलाश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः खाने की नली में कैंसर के शुरुआती संकेत क्या हैं, बता रहे हैं डॉक्टर
डोनाल्ड ट्रंप ने जाहिर किया दुख
जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर का पता लगने पर उनके प्रशंसक और दोस्तों में काफी शोख देखा जा रहा है। जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर की सूचना से अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दुखी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘मैं और मेलानिया… जो बाइडेन की हाल की मेडिकल रिपोर्ट सुनकर दुखी हैं। हम जिल और उनके परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं और हम कामना करते हैं कि जो बाइडेन जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएं।’
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है
Personal Office of Former US President Joe Biden issues a statement: Last week, Former President Joe Biden was seen for a new finding of a prostate nodule after experiencing increasing urinary symptoms. On Friday, he was diagnosed with prostate cancer, characterized by a Gleason… pic.twitter.com/yOwB8QDKfK
अमेरिका में तेजी से फैल रहे हैं प्रोस्टेट कैंसर- Prostate cancer is spreading rapidly in America
अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, अमेरिका में प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका में रहने वाले हर 8 में से एक पुरुष को प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा है। अमेरिका में पुरुषों की कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण भी प्रोस्टेट कैंसर ही है। प्रोस्टेट कैंसर एक घातक बीमारी है। हालांकि इस कैंसर का पता अगर समय पर चल जाए, तो इसका इलाज संभव है।
इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान
प्रोस्टेट कैंसर क्या होता है?- What is prostate cancer?
मायो क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोस्टेट एक छोटा ग्रंथि (gland) होता है जो पुरुषों में केवल पाया जाता है। यह मूत्राशय (bladder) के ठीक नीचे और मलाशय (rectum) के सामने स्थित होता है। इसका मुख्य कार्य वीर्य (semen) में द्रव का निर्माण करना है, जो शुक्राणुओं को पोषण और गति देता है। जब इस ग्रंथि में कोशिकाएं आसामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, तो उसे मेडिकल भाषा में प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान क्या-क्या परेशानी आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण- Symptoms of prostate cancer
प्रोस्टेट कैंसर के शुरूआती लक्षण आसानी से नजर में नहीं आते हैं। प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों का पता दूसरे या तीसरे स्टेज में चलता है, जब कैंसर गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है। प्रोस्टेट कैंसर के सामान्य लक्षणों में शामिल हैंः
- मूत्र त्याग करने के दौरान कठिनाई महसूस होना
- रात को थोड़ी- थोड़ी मात्रा में पेशाब आना
- मूत्र में जलन या दर्द
- मूत्र या वीर्य में खून आना
- कमर, कूल्हे या जांघ में दर्द
- बिना किसी कारण वजन कम होना
- शारीरिक तौर पर थकान और कमजोरी
ये लक्षण अगर किसी पुरुष को स्वयं में नजर आते हैं, तो इस विषय पर तुरंत डॉक्टर से चर्चा करेंगे।प्रोस्टेट कैंसर का इलाज क्या है-प्रोस्टेट कैंसर का इलाज मरीज की व्यक्ति और कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है। पहले और दूसरे स्टेज में प्रोस्टेट कैंसर को सर्जरी से ठीक करने की कोशिश की जाती है। वहीं, दूसरे और तीसरे स्जे में कैंसर के ट्यूमर को खत्म करने के लिए रेडिएशन और कीमोथेरेपी जैसे विकल्प को अपनाया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
निष्कर्ष
जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता चलना एक गंभीर स्थिति है। सिर्फ बाइडेन ही नहीं अमेरिका में पुरुषों की कैंसर से होने वाली मौतों में भी प्रोस्टेट कैंसर अहम भूमिका है।
FAQ
प्रोस्टेट कैंसर कैसे पता चलता है?
प्रोस्टेट कैंसर मुख्य रूप से पुरुषों को होता है। इसका पता लगाने के लिए PSA टेस्ट (Prostate Specific Antigen Test), MRI या ट्रांसरेकटल अल्ट्रासाउंड और बायोप्सी जैसे मेडिकल टेस्ट करवाते हैं। ये मेडिकल टेस्ट मरीज की स्थिति और कैंसर के स्टेज पर निर्भर करती है।प्रोस्टेट कैंसर कितने साल में फैलता है?
प्रोस्टेट कैंसर मुख्य रूप से धीरे-धीरे फैलता है। शुरुआती सालों में प्रोस्टेट कैंसर सिर्फ प्रोस्टेट ग्रंथि तक ही सीमित रहता है। इस कैंसर को फैलने में 5 से 15 सालों का समय लगता है। लेकिन कुछ मामलों में यह 1 से 2 साल में भी फैल सकता है, विशेषकर यदि यह एक एग्रेसिव (aggressive) या हाई ग्रेड कैंसर हो।प्रोस्टेट कैंसर का दर्द कहां होता है?
प्रोस्टेट कैंसर का दर्द आमतौर पर नहीं होता है। जैसे-जैसे कैंसर के सेल्स प्रोस्टेट में फैलते हैं, तो यह हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द का कारण बन सकता है। प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्राशय के पास होती है, इसलिए जब यह बढ़ने लगती है, तो मूत्र त्याग के दौरान जलन, खुजली और दर्द की परेशानी होती है।