Expert

19 मई 2025: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Aaj Ka Swasthya Rashifal: न्यूमेरोवाणी के फाउंडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं आपका दैनिक स्वास्थ्य राशिफल (19 मई) के बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
19 मई 2025: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन


आज का स्वास्थ्य राशिफल: आजकल ज्यादातर लोग काम मे इतने व्यस्त रहते हैं कि वे अपने खान-पान और एक्सरसाइज के रूटीन को ही भूल जाते हैं। इससे आगे चलकर उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोग तो ऑफिस में लंबे समय पर एक ही जगह पर बैठकर काम करते हैं। इससे उन्हें स्पाइन से जुड़ी समस्या होने के साथ-साथ कई बार कमर और पीठ में भी दर्द महसूस हो सकता है। इससे बचने या राहत पाने के लिए आपको अपना फीजिकल रूटीन बेहतर करने की जरूरत है। खुद को फिट और दुरुस्त रखने के लिए कुछ-कुछ समय के अंतराल में आपको टहलना चाहिए। दैनिक राशिफल में आप लोगों के दैनिक जीवन में चल रही समस्याओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। न्यूमेरोवाणी के फाउंडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं आपका दैनिक स्वास्थ्य राशिफल के बारे में। जानें कैसा रहेगा 19 मई 2025 (सोमवार) का दिन। 

मेष

मेष राशि के जातकों को आज सेहत को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी, खासकर अगर आप बुजुर्ग हैं तो अपना ध्यान रखें और समय पर दवाईयां लें। उम्र से जुड़ी कोई समस्या दोबारा उभर सकती है, इसलिए ज्यादा मेहनत या शारीरिक गतिविधियों से बचें। हल्की फीजिकल एक्टिविटी जैसे वॉकिंग या स्ट्रेचिंग आदि करना लाभकारी रहेगी।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच में एक अच्छा तालमेल और संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। आज से अनावश्यक आदतें जैसे अधिक खाना, देर रात जागना या एक्टिव नहीं रहने से परहेज करें। अगर आपको सांस लेने से जुड़ी समस्या है, तो भीड़-भाड़ और प्रदूषण वाली जगहों पर जाने से बचें।

मिथुन

मिथुन राशि के लोग अगर कोई इलाज या हेल्थ का रूटीन चेकअप करा रहे हैं तो ऐसे में उन्हें आज इसका सकारात्मक असर दिख सकता है। वर्तमान दिनचर्या सही दिशा में है, इसलिए इसे बनाए रखें। लेकिन अगर डाइट या आराम में लापरवाही हो रही है, तो अब उसे सुधारने की कोशिश जरूर करें। शांत वातावरण और मेडिटेशन से आपकी मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी।

कर्क

कर्क राशि के लोगों को फिटनेस के लिए मौजूदा कोशिशें पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए आपको फिटनेस की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाने की जरूरत है। दिनभर चलने-फिरने से काम नहीं चलेगा बल्कि आपको योग, जिम या होम वर्कआउट के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। अनियमित भोजन या स्नैक्स लेने से बचें।

सिंह

आज के दिन आप लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपको किसी तरह का मानसिक तनाव है या आप किसी बहस को लेकर परेशान हैं तो ऐसे में मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है।

कन्या

कन्या राशि वालों की सेहत पर आज मानसिक तनाव थोड़ा भारी पड़ सकता है। अगर दिमाग पर लगातार थकान या बोझ सा महसूस हो रहा है, तो एक छोटा ब्रेक लेकर खुद को रिचार्ज करें। भले ही शारीरिक रूप से सब ठीक हो, लेकिन भावनात्मक तनाव से सेहत पर असर पड़ सकता है। ध्यान के साथ ही गहरी सांस लेने वाले अभ्यास को दिनचर्या में शामिल करें।

तुला

तुला राशि वालों ने अगर हाल ही में कोई हेल्दी लाइफस्टाइल शुरू की है, उसका असर आज नजर आएगा। शरीर में ताजगी और ऊर्जा का एहसास होगा। आपने डाइट में बदलाव किया हो या नया वर्कआउट शुरू किया हो, शरीर उसका सकारात्मक जवाब दे रहा है।

वृश्चिक

इस राशि के लोगों को आज सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतनी जरूरी है। काम या अन्य जिम्मेदारियों में व्यस्त होकर अपने शरीर को नजरअंदाज न करें। थोड़ी भी थकान या असहजता को नजरअंदाज करना आगे चलकर आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। पानी की कमी, भोजन छोड़ना या नींद की कमी आज हानिकारक हो सकती है।

धनु

आज के दि आपको अपनी फिटनेस को सुधारने की नई प्रेरणा मिलेगी। नया वर्कआउट रूटीन शुरू करना या खानपान पर ध्यान देना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज के दिन धनु राशि के जातक मानसिक रूप से भी अच्छा महसूस करेंगे। आप लोगों को आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होगी। लेकिन व्यायाम से पहले वॉर्मअप जरूर करें ताकि मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव न पड़े।

मकर

मकर राशि के लोगों को आज खानपान में सावधानी बरतना जरूरी है। बाहर खाना खाने की योजना हो तो हल्के विकल्प चुनें क्योंकि आप लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है। व्यस्तता के कारण भोजन छोड़ना सेहत पर असर डाल सकता है। घर का बना पोषक भोजन सबसे अच्छा रहेगा।

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों को आज कोई नई फिटनेस या वेलनेस रूटीन अपनाने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। यह नया संकल्प आपकी ऊर्जा और स्वास्थ्य में स्पष्ट सुधार लाएगा। आप लोगों को वॉकिंग, स्ट्रेचिंग के साथ ही साथ योग करने की भी शुरुआत करनी चाहिए।

मीन

मीन राशि के लोग आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग महसूस कर सकते हैं। डांस, वॉक या समूह में व्यायाम जैसी हल्की गतिविधियां आज से शुरू की जा सकती हैं। अगर आप थोड़ी भावनात्मक सुस्ती या थकावट महसूस कर रहे हैं, तो फिजिकल मूवमेंट करना बेहद जरूरी है। 

Read Next

Weekly Health Rashifal: 19 से 25 मई 2025 का स्वास्थ्य राशिफल जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा

Disclaimer