डोनाल्ड ट्रंप को हुई नसों की बीमारी, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, जानें क्या है यह?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डोनाल्ड ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (नसों से जुड़ी एक बीमारी) होने का पता चला है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डोनाल्ड ट्रंप को हुई नसों की बीमारी, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, जानें क्या है यह?


Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डोनाल्ड ट्रंप को नसों से जुड़ी एक बीमारी होने का पता चला है। हाल ही में व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि यह उम्रदराज लोगों में होने वाली एक आम बीमारी है। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप का स्वास्थ्य ठीक है। दरअसल, ट्रंप की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके टखनों में सूजन और हाथ में चोट लगी हुई दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को देखकर भी उनकी बीमारी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्हें क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी नामक बीमारी हुई है, जिसमें ब्लड फ्लो कम हो जाता है या उसमें बाधा आ जाती है। इस बीमारी में आमतौर पर सूजन और दर्द भी महसूस होता है।

70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में होती है यह बीमारी

क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी नामक बीमारी आमतौर पर ज्यादा उम्र के लोगों को होती है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को बताया कि 79 साल के ट्रंप की जांच व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट द्वारा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सामान्य बीमारी है, जो 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में अक्सर हो जाती है।

70 साल से ज्यादा के लोगों के लिए यह बीमारी आम है, जिससे शरीर पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि, ट्रंप की सेहत अभी अच्छी है और उन्हें कोई ज्यादा शारीरिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। 

ट्रंप की शरीर पर देखे गए कुछ निशान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेविट ने कहा कि ट्रंप की जांच में यह पता चल रहा है कि ट्रंप को खून का थक्का जमने की गंभीर बीमारी नहीं है। दरअसल, ट्रंप की फोटो में साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी शरीर पर नीले निशान हैं। हालांकि, यह निशान मेकअप से ढके हुए थे। उनके मुताबिक यह निशान बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के इस्तेमाल (Side Effects of Aspirin) से हुए होंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, कि ट्रंप की सेहत के बारे में अफवाहों को खत्म करने के लिए यह जानकारी साझा की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें - Visible Blue Veins Causes: शरीर पर क्यों दिखाई देने लगती हैं नीली नसें? डॉक्टर से जानें इसके कारण 

क्या है क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी?

क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी एक प्रकार की ऐसी बीमारी है, जो आमतौर पर पैरों की नसों में ब्लड फ्लो ब्लॉक या कम हो जाता है। दरअसल, इस स्थिति में पैरों की नसें हार्ट तक ब्लड फ्लो को पहुंचा पाने में असमर्थ हो जाती है। क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी मुख्यतौर पर तब होती है, जब आपकी नसों में मौजूद वॉल्व्स डैमेज या कई बार कमजोर भी हो सकती हैं। इस स्थिति में आपको पैरों की नसों में सूजन देखने को मिल सकती है साथ ही साथ कुछ मामलों में खुजली और त्वचा के रंग में भी छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Read Next

Ankita Lokhande की दमकती त्वचा और सेहत का राज है ये 9 घरेलू उपाय, मैजिकल पानी को बताया सबसे खास

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS