3 फीट की लंबाई वाले गणेश बरैया बने दुनिया के सबसे छोटे डॉक्टर, जानें क्यों नहीं बढ़ती कुछ लोगों की हाइट

3 फीट के सबसे कम लंबाई के डॉ. गणेश बरैया मेडिकल ऑफिसर बन गए हैं और आज वो मरीजों का इलाज कर रहें हैं। इस बीच आइए लेख में जानें कि क्यों लोगों की हाइट कम रह जाता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
3 फीट की लंबाई वाले गणेश बरैया बने दुनिया के सबसे छोटे डॉक्टर, जानें क्यों नहीं बढ़ती कुछ लोगों की हाइट

हाल ही में डॉ. गणेश बरैया काफी चर्चा में बने हुए हैं। डॉ. गणेश बरैया एक मेडिकल ऑफिसर हैं, जिनकी हाइट सिर्फ 3 फीट है, जो दुनिया में सबसे कम बताई जा रही है। उन्होंने दुनिया के सबसे कम उम्र के डॉक्टर के रूप में अपनी पहचान बना ली है।


इस पेज पर:-


बता दें, गुजरात के भावनगर के डॉ. गणेश बरैया की उम्र 25 साल है और उनका वजन सिर्फ 20 किलो है। अपनी हाइट के कारण मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उनको काफी संघर्ष करना पड़ता था और इसके लिए उन्होंने कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। हाइट कम रहने के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि लोगों की हाइट कम रहने के क्या कारण हो सकते हैं? ऐसे में आइए लेख में जानें -

हाइट कम रहने के कारण - causes of short height in hindi

अक्सर लोग और माता-पिता बच्चों की हाइट को लेकर परेशान रहते हैं, लेकिन कई बार इसके कारणों को समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में आइए गुरुग्राम के पारस हेल्थ के इंटरनल मेडिसिन विभाग के एचओडी, डॉ. आरआर दत्ता (Dr. RR Dutta, HOD, Internal Medicine, Paras Health, Gurugram) से जानें 

डॉ. आरआर दत्ता बताते हैं कि हाइट कम होने की समस्या Dwarfism नामक डीएनए से संबंधित समस्या होती है। इस डीएनए (DNA) में आई परेशानियां के कारण लोगों को हाइट से जुड़ी समस्या होती हैं। माता-पिता के जिन्स में आने वाले बदलावों के कारण बच्चों की ग्रोथ प्रभावित होती है और बच्चों की लंबाई कम रह जाती है और एक टाइम के बाद हाइट बढ़नी रूक जाती है। इसके अलावा, भी हाइट न बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इससे व्यक्ति के ब्रेन पर असर नहीं पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: नहीं बढ़ रही आपके बच्चे की हाईट? अभी से माता-पिता दें Luke Coutinho की इन बातों पर ध्यान

हार्मोन की कमी

किसी भी व्यक्ति की हाइट न बढ़ने का कारण हार्मोन्स का असंतुलित होना है। अगर व्यक्ति के शरीर में बचपन में थायराइड हार्मोन की कमी रही हो तो उनकी हाइट बढ़नी रूक सकती है।

हड्डियों से जुड़ी समस्या

हड्डियों की ग्रोथ ठीक से न हो पाने या हड्डियों से जुड़ी बीमारी होने पर व्यक्ति को हाइट न बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या उम्र के अनुसार सही है आपके बच्चे की वजन और लंबाई? जानें 1 से 15 साल में कितना होना चाहिए वेट और हाइट

पोषक तत्वों की कमी

बच्चों के शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने के कारण भी उनकी हाइट न बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसको बच्चों की डाइट में पोषक तत्वों को शामिल करके कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है।

जेनेटिक्स के कारण

Dwarfism एक जेनेटिक डिसऑर्डर है, जिसके कारण व्यक्ति की हाइट नहीं बढ़ती है और इसमें हड्डियों की लंबाई सीमित रह जाती है। ये व्यक्ति की हाइट न बढ़ने के मुख्य कारणों में से एक है।

डॉ. आरआर दत्ता के अनुसार, अक्सर लोग कम हाइट का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन ये समस्या शरीर में कुछ कमियों या जेनेटिक्स के कारण होती है और इसके कारण व्यक्ति के ब्रेन पर कोई असर नहीं होता है। इसका उदाहरण डॉ. गणेश बरैया सभी के सामने हैं।

Image Credit- ANI

यह विडियो भी देखें

Read Next

राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की ठंड, शरीर को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 04, 2025 12:02 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS