गणेश चतुर्थी व्रत के नियम क्या हैं? जानें 6 जरूरी बातें

Ganesh Chaturthi Fast Rules: अगर इस वर्ष आप भी गणेश चतुर्थी का व्रत रखने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस व्रत से जुड़े जरूरी नियम जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गणेश चतुर्थी व्रत के नियम क्या हैं? जानें 6 जरूरी बातें


Ganesh Chaturthi Fast Rules: गणेश चतुर्थी भारत में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे पावन पर्व को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को  मनाया जाता है। यह हिंदू त्योहार भगवान गणेश को समर्पित है। यह त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है, जिसमे भगवान गणेश के जन्म का जश्न मनाया जाता है। इस वर्ष 27 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, गणेश चतुर्थी की शुरुआत 26 अगस्त दोपहर 01:54 को हो जाएगी। इसके बाद 10 दिन तक गणपति भगवान मूर्ति को घर में स्थापित किया जाएगा है। इसके अलावा बड़े-बड़े पंडालों में भी गणपति जी की प्रतिमा लगाकर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके अलावा, लोग गणेश चतुर्थी के उत्सव पर व्रत भी रखते हैं। लेकिन इस व्रत के दौरान आपको कुछ खास बातों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि अगर आप व्रत के नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो इससे आपको व्रत का पूर्ण लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए इस लेख में हम आपको गणेश चतुर्थी व्रत को रखने के नियम बता रहे हैं....

गणेश चतुर्थी व्रत रखने के नियम- Ganesh Chaturthi Fast Rules In Hindi

1. गणेश चतुर्थी के व्रत की शुरुआत से पहले आपको नहा धोकर साफ-सुथरे या शुद्ध कपड़े पहनने चाहिए।

2. गणेश चतुर्थी के व्रत में केवल सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है। आप अपने भोजन में फल, दूध, जूस, खीर, राजगिरा, और सिंघाड़ा शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, आपका भोजन कम तेल में हल्का पका हुआ होना चाहिए।

 Ganesh Chaturthi Fast Rules In Hindi

इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर डायबिटीज मरीजों के लिए बनाएं ये ड्राई फ्रूट लड्डू, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत भी

3. गणेश चतुर्थी के व्रत के दौरान सभी सोलह अनुष्ठानों का पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ-साथ पौराणिक मंत्रों का जाप भी करना चाहिए।

4. व्रत रखने से पहले यह जान लें कि आपको किसी वजह से व्रत छोड़ना पड़ रहा है, तो आपको उसका उद्यापन करना बहुत जरूरी है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार व्रत का फल तभी प्राप्त होता है, जब उसका विधि पूर्वक उद्यापन किया जाए। अगर आप बिना उद्यापन के गणेश चतुर्थी का व्रत छोड़ते हैं, तो इससे आपके पहले किये हुए व्रत भी निष्फल हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और खसखस के लड्डू, सेहत को म‍िलेंगे ये 5 फायदे

5. गणेश चतुर्थी के उत्सव और प्रतिमा को घर में स्थापित करने से पहले घर की शुद्धी और साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है।

6. पूजा के लिए सभी सामग्रियां जैसे गणेश की मिट्टी की मूर्ति, फूल, धूप, दीपक, फल, मिठाई और पारंपरिक पूजा सामग्री आदि  आपको पहले से लेकर रख लेनी चाहिए।

All image Source: Freepik

Read Next

Hartalika teej 2025: हरतालिका तीज व्रत के दौरान डिहाइड्रेशन से कैसे बचें? जानें किन बातों का रखें ख्याल

Disclaimer

TAGS