Doctor Verified

डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन क्या है? जानें कैंसर के इलाज में कैसे करेगा यह आपकी मदद

डॉ. इशिता का कहना है कि डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन, पीईटी और सीटी का एक कॉम्बिनेशन है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन क्या है? जानें कैंसर के इलाज में कैसे करेगा यह आपकी मदद


What is Digital PET-CT Scan for Cancer Treatment in Hindi: दुनियाभर में कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की कैंसर एजेंसी, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (International Agency for Research on Cancer) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में 2050 तक कैंसर के 3.5 करोड़ नए मामले सामने आ सकते हैं। संस्थान का कहना है कि कैंसर के बढ़ते मामलों के पीछे तंबाकू, शराब, लाइफस्टाइल और वायु प्रदूषण जिम्मेदार है। दुनियाभर में जिस तरह से कैंसर के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उससे भी तेजी से वैज्ञानिक और डॉक्टर इसके इलाज पर कर रहे हैं। कैंसर के इलाज में तेजी लाने के लिए हालही में डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन को लॉन्च किया गया है। आखिरकार क्या है ये डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन (What is Digital PET-CT Scan for Cancer Treatment) और यह कैंसर के इलाज में कैसे मदद करेगा इस विषय पर जानने के लिए हमने गुरुग्राम स्थित फॉर्टिस हॉस्पिटल में न्यूक्लियर मेडिसिन की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर इशिता बी.सेन से बातचीत की।

What-is-digital-PET-CT-scan-for-Cancer-Treatment-ins1

डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन क्या है?-  What is Digital PET-CT Scan for Cancer Treatment

डॉ. इशिता ने हमें बताया, डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन, पीईटी (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) और सीटी (कम्प्यूटेड टोमोग्राफी) का एक कॉम्बिनेशन है। इस स्कैनर की मदद से शरीर में कैंसर की कोशिकाएं किस अंग में फैली हुई हैं, कितनी दूर तक फैली हुई है और इसका साइज क्या है इसकी सटीक जानकारी मिल जाती है। डॉक्टर सेन का कहना है डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन कैंसर के इलाज में एक मुहिम की तरह काम करेगा। अब तक कैंसर के जो भी टेस्ट बाजार में मौजूद थे, उसमें पूरे शरीर का स्कैन सही तरीके से नहीं हो पाता था, लेकिन पीईटी-सीटी स्कैन में पूरे शरीर का स्कैन होगा और कैंसर शरीर के किस भाग को प्रभावित कर रहा है इसका पता शुरुआती स्टेज में ही चल जाएगा। जिससे इलाज करने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ेंः World Cancer Day 2024: भारत में बच्चों में सबसे आम हैं ये 4 तरह कैंसर, डॉक्टर से जानें इनके लक्षण

What-is-digital-PET-CT-scan-for-Cancer-Treatment-ins2

कैंसर के इलाज में क्यों फायदेमंद होगा यह स्कैन?

डॉक्टर का कहना है, डिजिटल पीईटी-सीटी पर्सनलाइज्ड मेडिसिन होती है। इसमें कैंसर की कोशिकाओं का सटीक पता चलता है, जिससे डॉक्टर प्लानिंग करके इलाज शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए मरीज को इलाज का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलने के चांस रहते हैं और साइड इफेक्ट भी कम होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में यूरिन लीकेज की समस्या क्यों होती है? जानें इसके कारण और इलाज

भारत में किस प्रकार के कैंसर के मामले ज्यादा पाए जाते हैं?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के मामले मिलते हैं। यह दोनों ही कैंसर महिलाओं से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पुरुषों में ओरल कैंसर, लंग कैंसर और जीआई कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि कैंसर के ज्यादातर मामले खराब लाइफस्टाइल, शराब, प्रदूषण की वजह से देखने को मिलते हैं।

Image Credit: Freepik.com

With Inputs: Dr. Ishita B. Sen, Senior Director of Nuclear Medicine at Fortis Hospital Gurugram, Haryana

Read Next

World Cancer Day: सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कैसे कम कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer